Moj App पर Famous कैसे बने – Moj पर Popular Creator कैसे पाए
दोस्तो Moj App एक Social media Platform है जहा पर लोग एक से एक Creative और funny Video बनाते है और बहुत से लोग Moj App पर Famous बनना चाहते है ?
और अगर आपको भी Moj app पर Famous होना है
तो हम आपको इस पोस्ट में ऐसे कुछ तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप Moj app पर रातों रात पॉपुलर बन सकते है
इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Moj app पर Famous कैसे बने ?
अभी हम जो तरीके बताने वाले है वो थोड़ा कठिन है लेकिन इससे आप 100% Chance है कि Moj app पर Famous बन जायेंगे
इसके लिए हम Moj पर Famous बनने के 5 तरीके जानेंगे
1. Regular Video Upload करे
अगर आपको Moj app पर फेमस बनना है तो आपको Daily Video Upload करना होगा चाहे आपके Video पे ज्यादा View/likes आए या ना आए
शुरू मे आपके Video पर बहुत कम ही View आयेंगे लेकिन जैसे जैसे आप रोज वीडियो बनाकर Upload करते रहेंगे
उसके बाद खुद ही खुद आपके Video पर Likes/View आना शुरू हो जायेगा
और ध्यान रखना है कि आपको Daily कम से कम 2-3 Video Upload जरूर ही कर लेना है
2. शानदार Bio लिखे
अपने Profile मे जाके आपको अपने Bio मे एक अच्छा सा Line लिखना है जैसे कि आपकी Hobby क्या है
और Moj app पर ज्यादातर किस Catogery की Video बनाते है वो भी लिख सकते है
ताकि जब भी कोई User आपकी Id ओपन करे तो वो आसानी से समझ पाए कि आखिर आप किस Catogery के ज्यादा Video डालते है
और अपने Bio को अच्छा बनाने के लिए आपको अपना Name, Date of Birth, Region etc. डाल लेना है
और इसके अलावा अपने Bio को ज्यादा Attractive बनाने के लिए उसके अंदर आप कुछ Emoji और Sticker का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका Bio अच्छा दिखे
Attractive Bio लेने के लिए आप Google पर Search कर सकते है
वहां पर आपको हर तरह के BIO मिल जायेगा जिसे आप Use कर सकते है।
3. Unique Video बनाए
Moj app पर Famous बनने के सबसे आसान तरीका है कि आपका Video दूसरो की Video से कुछ हटके होना चाहिए
यानि आप वीडियो भले कोई भी song या Dialogue पर बनाए हो
लेकिन आप उस Song पर अपने हिसाब से Video बना सकते है।
अगर आप दूसरो की Video के नकल करते है तो कोई फायदा नहीं होगा
क्योंकि लोग एक ही चीज को बार बार देखना पसंद नही करते।
इसलिए आपको अपने दिमाग से सोचकर कुछ Unique Content के साथ Video बनाए जो कि किसी ने अभी तक न बनाए हो
4. Popular लोगो के साथ Video बनाए
अब आप यहां पर Famous बनने के लिए एक और काम कर सकते है जो भी Moj app पर Famous हुए हैं उनके साथ Video बनाना है
जब आप Popular लोगो के साथ वीडियो बनाते है तो इससे फायदा होता है कि उनके जितने Fans होंगे वो सभी आपकी Video देखते ही Follow कर लेंगे
और इसके अलावा अगर आप Famous लोगो के साथ Video बनाएंगे तो आपका Video Viral होगा
और साथ में आपका face को भी बहुत सारे लोग पहचानने लगते है।
5. Trending Hashtag लगाए
जब आप Video बना लेंगे तो आपको अपनी वीडियो मे Trending hashtag जरूर Use करना है
इससे आपके Video पर ज्यादा Views आ जायेंगे
और जब आप वीडियो Post करते है तो उस वक्त आपको Caption मे Trending #hashtag लगाना है
Hashtag आपको अपनी Video के हिसाब से ही लगाना है
यानि आप जिस Content की Video बनाए है उसी type के कुछ Hahstag भी Use करना है
और इसके साथ आप Trending Topics पर भी Video बना सकते है
जिससे कि आपकी Video पर ज्यादा View आ जायेंगे जिससे आप रातों रात पॉपुलर बन सकते है
इसे भी पढ़े :- Trending Hashtag for moj app – Hashtag लगाने का फायदा
तो इस तरीके से आप Moj app पर Famous बन सकते है
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment मे जरूर बताए