Uncategorized

Moj lite से पैसे कैसे कमाएं ? Takatak By Moj से पैसे कमाने के तरीके जाने ?

Moj lite se paise kaise kamaye । दोस्तो जैसे कि हम सभी जानते हैं कि अब से Mx takatak App को Update होने पर Moj lite कर दिया है

और इससे पहले Takatak by Moj कर दिया था पर अभी Moj Lite + हो चुका है

तो अगर आप भी Moj lite + ( Mx takatak ) से पैसे कमाना चाहते हैं तो कैसे कमा सकते हैं

वहीं हम आपको इस पोस्ट में Full Details में बताने वाले है जिससे आप Moj lite Plus से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे

Moj lite se paise kaise kamaye 2022 ?

दोस्तो Moj Lite से पैसे कमाने के तो कई सारे तरीके है जैसे कि Video बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है

इसके अलावा ओर भी कई तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं

तो चलिए जानते है –

मोज लाइट  से पैसे कमाने लिए 4 तरीका जानेंगे

1. Refer & Earn के जरीए

Moj lite से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है

कि आप अपने दोस्तो को Refer करके अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते हैं

यानि आप Moj lite पर अपने Friends, रिश्तेदार या दूसरे लोगो को Refer के जरिए बुला सकते हैं जिसके बदलें में आपको पैसे मिलते है

और जानकारी के के लिए बता दूं कि जब आप कोई Friends को Refer करते हैं

तो ₹300 रूपये मिलते है यानी 1 Friends को रेफर करने पर आपको ₹300 रुपए मिलते है

और अगर आप daily 10 लोगो को Refer करते हैं तो आप रोज Moj lite से ₹3000 ( 10*300 = 3000 ) रुपए आसानी से कमा सकते हैं

तो अब हम जानते है कि Moj lite पर Refer कैसे करे – तो रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Moj Lite + Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने Profile Icon में जाना है

अब यहां पर आपको उपर में मुद्रा का Icon show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां से आप Whatsapp या Ohter social media के Through दोस्तो को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं

और इस तरह से आप आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

2. Contest में Participate लेकर

अब यहां पर आप Contest या Challenge में पार्टिसिपेट लेकर भी पैसे कमा सकते हैं

इसमें आप को Contest में हिस्सा लेकर Video बनाकर अपलोड करना होता है

बस इसके बाद Contest में जितने पर आपको कई सारे इनाम के तौर पर पैसे मिलते है

तो Contest/Challenge में Participate लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना Moj Lite + App को Open कर लेना है

इसके बाद आपको Search icon में जाना है फिर यहां पर आपको उपर में कुछ बैनर दिख रहे होंगे

जो कि कुछ Contest/Challenge चल रहा होगा बस आपको इसमें हिस्सा लेकर contest जितना होता है

फिर इसके बाद आपको इसके बदले में हजारों लाखो रुपए तक मिल जाते है

और इस प्रकार से भी आप अच्छी खासी रकम आसानी से Moj lite+ Use करके कमा सकते हैं

और जानकारी के लिए आपको बता दूं कि Moj lite पर हर सप्ताह Contest/Challenge चलते रहता है

3. Live आकर पैसे कमाए

आज कल तो Live के जरिए भी Moj lite से लाखो करोड़ों लोग Earning करते है तो अगर आप भी इससे पैसा कमाना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले अपना Moj Lite Open करना है इसके बाद आपको Plus icon में जाना है

फिर यहां पर आपको Live का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

इससे आपकी Live streaming Start हो जायेगी फिर इसके बाद जो भी लोग आपकी Live streaming में आयेंगे

और आपको कुछ Sticker देगा या Super Chat करेगा तो इसके बदलें भी आपको Moj lite पैसे देते है

क्योंकि कई लोग Super Chat करने के लिए Moj lite team से Super Chat/Stickers Purchase करते हैं

जिसको उन्हें और आपको पैसे मिल जाते है और इस प्रकार से आप Live आकर पैसे कमा सकते हैं 

4. Engagement Increase करके

Engagement Increase करके भी आप पैसे कमा सकते हैं 

क्योंकि जब आपकी Engagement या Fan followers ज्यादा होता है

और अधिक Likes/View आने लगते है तो आपको कई सारे कंपनियों के तरफ से Offer आने लगते हैं

जैसे : Amazon, Flipkart, Meesho, Shopee, Mobile Company, Cold Company, Relience jio जैसे बड़े बड़े कंपनिया आपके संपर्क करते है

ताकि आप उन कंपनियों के Ads कर दे जिसके बदले में आपको इन सभी कम्पनी से पैसा मिल जाते है 

इसके अलावा कई सारी कंपनिया अपनी Product को Online Sell करने के बड़े बड़े Creator को खोज कर उनसे अपनी सामान को बेचवाते हैं

जिसके बदलें में इन कंपनियों को Product जल्दी जल्दी Selling होने लगते है 

और आपको इन कंपनियों के तरफ से कुछ Per/Products पर कुछ कमीशन पैसे के तौर पे मिल जाते हैं 

तो इन कम्पनी के सामान को बेचने के लिए आपको कोई  भी Product को अपने Video में बताना होता है और उस Product की Link को अपने Video Description में डाल देना है 

फिर इसके बाद आपको इन कम्पनी के तरफ से बहुत सारे कमाई होने लगते है 

और इस प्रकार से आप इन सभी तरीकों से Moj lite Plus से पैसे कमा सकते हैं

Read More Article

Moj App पर Fan Followers कैसे बढ़ाएं ? 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( Moj lite se paise kaise kamaye ) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें ।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “Moj lite से पैसे कैसे कमाएं ? Takatak By Moj से पैसे कमाने के तरीके जाने ?

  • Fantastic article!

    Clear, informative, and inspiring. Kudos to the author for a job well done.

    Thanks for the good information…

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: