Mx Takatak पर Live कैसे आए | Go Live on Mx Takatak
दोस्तो इस पोस्ट में हम बताने वाले है कि आप कैसे Mx takatak पर live आ सकते है
और अगर आपको mx takatak पर live का option नही मिल रहा है
तो Mx Takatak पर Live का option कैसे ला सकते है यानि आप कैसे Live के लिए Apply कर सकते है।
Live आकर आप कैसे पैसे कमा सकते है या फिर आप कैसे Live आकर अपने Followers को बढ़ा सकते है सब कुछ इस post में जानेंगे।
How to Enable Live Option On Mx Takatak ?
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Mx Takatak App Open करेे
सबसे पहले आपको अपने Mx Takatak App Install करके open कर लेना है
Step 2 :- अपने Profile मे जाए
Mx Takatak App ओपेन करने के बाद आपको Mx takatak पर अपने Account पर जाना है
Step 3 :- 3 Line पर Click करे
अब अपने प्रोफाइल मे जाने के बाद आपको उपर 3 line के option पर Click कर लेना है
Step 4 :- Creator Center में जाए
अब आपको सबसे उपर मे ही creator Center पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Live Streaming Access पर Click कर लेना है
अब यहां से आप Live के लिए Apply कर सकते है।
Live Apply करने से पहले यहां पर आपको कुछ ध्यान रखना है।
Live के लिए आप कैसे Eligible होंगे उसको यहां ध्यान से पढ़ना है।
इसके अलावा Live आने के क्या Benefits है वो भी हम इस Post में आगे जानेंगे
Live Streaming Benefits
Live आने के क्या क्या फायदे है उसको ध्यान से देखना है
1. Interact with your audience in Real-time
Live आने से सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप अपने Audience/Followers के साथ जुड़ते है।
यानि एक Family की तरह आप अपने Audience को बना सकते है।
आप जब Live आयेंगे और अपने Audience की Problem को Solve करेंगे तो आप उनसे और ज्यादा Connect हो जाते है।
बार बार जब आप Live आएंगे तो लोग आपको अच्छे से जानने लग जायेंगे।
2. Gain more Followers by going Live
Live आने से एक और फायदा ये होता है कि आपके Followers भी बहुत तेजी से बढ़ने लग जायेंगे।
क्योंकि जब आप Live आयेंगे और लोगो के सवालों के जवाब देंगे तो जो Audience आपको Follow भी नही किए होंगे वो भी आपको अब Follow करने लगेंगे।
3. Receive gifts from viewers & earn money
इसके अलावा Live आकर आप पैसे भी कमा सकते है।
जब आप Live आते है तो आपके कुछ Viewers जिनको आप कुछ ज्यादा ही पसंद है तो वो Viewers आपको कुछ Gift देंगे।
आपके Viewers तभी आपको Gifts दे सकते है जब वो खुद Gifts को सबसे पहले Purchase करेंगे इसके बाद वो gifts आपको भेज सकते है।
जैसे ही आपके Viewers आपको Gifts Send करेंगे तब आप उस Gifts से Money Earn कर सकते है।
इसलिए अगर ज्यादा पैसे कमाने है तो आपको ज्यादातर Live आते रहना है।
Eligibility
Live के लिए आप तभी Apply कर सकते हैं जब आप यहां पर इन सभी Eligibility को Complete करेंगे
1. More than 30000 Followers
सबसे पहले तो आपके Mx Takatak ID पर कम से कम 30000 Followers होना चाहिए तभी आप Apply कर सकते है।
2. At Least 20 Videos in your Account
30000 Followers के अलावा आपको अपने Mx Takatak ID पर कम से कम 20 Video Post कर देने है।
आपको हमेशा Genuine Video ही Upload करना है यानि आपको Community Guidelines को Follow करके Video बनाना है।
3. Link your Mobile Phone Number
जब आपके 30000+ Followers और Minimum 20 Video Compelete हो जाने के बाद आपको ये भी ध्यान रखना है कि आपको अपना Phone Number अपने Mx Takatak ID से Link कर लेना है।
4. Original and Attractive Profile Photo
ये तीनो Eligibility Complete करने के बाद कुछ और बाते भी आपके ध्यान रखना है :
जैसे आपका Profile Photo Attractive होना चाहिए यानि आपका DP ऐसा होना चाहिए जिससे लोगो का ध्यान सबसे पहले आपके Photo पर जाए।
आपको अपना ही Original Photo लगाना है ताकि आपका Application Reject ना हो।
5. Keep Posting Original Videos
इसके अलावा जब आप अपने Account पर Video Post करते है तो उस वक्त आपको अपना ही Video Upload करना है जो आपने Original बनाया है।
यानि आपको किसी के ID से या कही और से Video Download करके Upload नही करना है
खुद का Original Video बनाकर Post करना है।
Your Live Streaming Access Can be Revoked if
जब आप इन सभी Eligibility को Compelete कर लेते है तब इसका मतलब ये नही है कि आपको 100% Live मिल ही जायेगा
क्योंकि यहां पर बहुत से लोग होते है जो किसी भी गलत तरीके से Eligibility को पूरा कर लेते है तो ऐसे लोगो को Live नहीं मिलेगा।
1. You Violate Community Guidelines with Sexually, Violent, Gambling and/or Political Content
सबसे पहले तो आपको ये ध्यान रखना है कि जब आप Video बनाएंगे तो आपको Community Guidelines को Follow करके Video बनाना है
यानि यहां पर आपको Sexually Video या Video में ऐसा Stunt करके दिखाना जिससे लोगो को नुकसान पहुंच सकता है
इसके अलावा आपको जुआ वाली Video या किसी के खिलाफ आप कुछ भी अपनी Video में नही बोल सकते।
तो आपको इन सभी Guidelines को Follow करके ही Video बनाना है वरना आपका Live Reject हो जायेगा।
2. You Fail to meet the basis Eligibility Requirements
अगर आप Eligibility को Complete नहीं करेगे तब आप Apply नही कर सकते है।
इसलिए सबसे पहले जो Eligibility मैने आपको ऊपर बताया है उसको ध्यान से Compelete करना है।
3. You are under 18 years of age
Eligibility और Community Guidelines को Compelete करने के बाद आपको ये भी ध्यान रखन है कि आपका Age (उम्र/आयु) कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए
अगर आपका Age 18 नही है तो आप Apply नही कर सकते।
लेकिन यहां पर एक Trick है जिससे आप अपने Age को 18 कर सकते हैं
आपको simple सा Edit Profile पर Click करके अपने Age को Change कर सकते है और यहां से आपको अपना Age कम से कम 18 कर लेना है।
जब आप Eligibility और Community Guidelines को Compelete कर लेंगे फिर इसके बाद आपको नीचे से Agree पर Tick करके Apply Now पर Click करे।
इसके बाद आपका Live Apply हो जायेगा।
अगर आप Community Guidelines को अच्छे से Follow किए होंगे तब आपका Live जल्द ही 2-3 दिनो के अंदर Start हो जायेगा।
इसे भी पढ़े : Mx takatak से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तो आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताए और इससे संबंधित जो भी समस्या हो Comment मे पूछना ना भूले।