moj app se paise kaise kamaye : Best 5 Tips?
moj app se paise kaise kamaye दोस्तो moj app एक social media platform है जिसपे आप video बना सकते है और वैसे भी अधिकतर लोग moj app se paise कमाने के लिए यही तरीका अपनाकर अच्छी खासी कमा रहे है
तो अगर आप भी moj app se paise कमाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जिससे कि आप आसानी से moj app se paise कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस post को पुरा शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
moj app se paise kaise kamaye
दोस्तो मोज se paise कमाना बहुत ही आसान है क्योंकी मोज app पर ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनसे आप पैसे earn कर सकते हैं
तो इसलिए हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाले है जिससे कि आप मोज से पैसे कमा सकते हैं
Best 5 तरीके – moj app se paise kaise kamaye

1. Moj app को Refer करके पैसे कमाए
moj app se paise कमाने का सबसे आसान तरीका है अपने Friends को Invite करके ।
यहां पर आप daily 300 ₹ तक कमा सकते है
क्योंकि हर एक Referal करने पर 25 तक कमाते है और ऐसे कर कर के अगर आप एक दिन में 20 से 30 Friends को Invite कर लेते हैं
तभी आप एक दिन में 300 से 500 रोज का पैसा कमा सकते है
2. Moj app में Contest/Challenging में Participate ले
moj app se paise कमाने का ये दूसरा सबसे Best तरीका है – रोज Contest/Challenging में हिस्सा ले।
क्योंकि Moj app पर हमेशा नया नया Contest/Challenge चलता रहता है
जिसमे आप participate करके आप लाखो रुपए कमा सकते है
इसके अलावा आप इस Contest में जितने पर कुछ Gift भी दिया जाता है जोकि काफी महंगा होते है
इसलिए Contest में Participate लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने Moj App Open कर लेना है
इसके बाद आपको Search/Explore वाले Option में जाना है
फिर आपको सबसे ऊपर में ही अलग अलग प्रकार के Contest मिल जायेंगे जिसमे आप हिस्सा लेके Daily का लाखो रुपए Earn कर सकते है
3. Moj Live Streaming से
Moj App से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है – Moj App पर Live आकर पैसा कमा सकते है
क्योंकि जब आप Moj App पर Live आते है तो कई लोग आपकी Live Video की Logo
और Face Value को देखकर पैसा दे देते हैं और इसके बदले आप उनके Logo/Face Value को अच्छे करना होता है
और दोस्तो अब आती है कि Moj App पर Live कैसे आते है
तो हम आपको बता दे कि Moj App पर Live आने के लिए कुछ Terms & Condition को पूरा करना होता है
इसके लिए आप ये वाली Post को पढ़कर अच्छे से समझ सकते है कैसे Moj App पर Live आ सकते हैं
ये वाली Post को पढ़कर आप भी अपने Moj App पर Live Streaming ला सकते है
और इससे पैसे कमा सकते है
4. Affiliate Marketing से
आप Affiliate marketing के जरिए भी Moj app पर पैसा कमा सकते है इसके अच्छे से जानने के लिए आप हमारे Page में जाके पढ़ सकते हैं
और जानकारी के लिए बता दें कि आप Affiliate Marketing के जरिए भी एक दिन में हजारों रूपए तक पैसा कमा सकते है
5. Sponsorship/Promotion के जरिए
अगर आप Moj app पर Famous हो जाते है तो आपको अलग अलग कंपनियों के तरफ़ Offer आने लगते है
और अगर आप उनके Offer स्वीकर कर लेते है तो आपको उसके बदले में एक Ads लगाने का लखो रूपये तक मिलता है
और ऐसे करके भी आपको Sponsorship की सहयता से Moj aap से पैसा कमा सकते है
तो इस तरीके से आप भी इन 5 तरीकों से Moj से पैसा कमा सकते है
“ Read More Article ”
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Moj se paise kaise kamaye अच्छे से समझ गए होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Fantastic article!
Clear, informative, and inspiring. Kudos to the author for a job well done.
Thanks for the good information…
Thanks