Moj app पर Slow Motion Video कैसे बनाए ? Moj पर Slow-Fast Motion Tutorial
दोस्तो अगर आप भी Moj app पर Slow motion Video बनाना चाहते है
तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आप कुछ Seconds मे अपना Video को Slow कर सकते है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप अपने Video में Fast Motion भी कर सकते है
तो चलिए जानते है और इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Moj app पर Slow motion Video कैसे बनाए ?
यदि Moj app पर slow motion या fast motion video बनाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको कोई भी अलग से app Download करने की जरूरत भी नही है
क्योंकि आपको moj app पर एक Option है जिससे आप आसानी से Slow – Fast motion Video बना सकते है
इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Moj app Open करे
सबसे पहले आपको Moj app Open कर लेना है
Step 2 :- Plus ➕ पर Click करे
इसके बाद आपको Moj app के Home page पर ही Plus का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Speed Option मे जाए
अब आपको सबसे उपर मे ही Speed का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके यहां पर Slo-mo Video बनाने के लिए Speed Select कर लेना है
Step 4 :- Slow Motion Video बनाए
जब आप Speed Select कर लेंगे तो आप Left side से Slow Motion Video बना सकते है
यानि अगर आप अपने Video में Slow Motion करना चाहते हैं तो आपको 0.5x Select कर लेना है
और अगर इससे भी Slow Motion में Video बनाना चाहते है
यानि आपको Smoth slow-mo Video बनाना चाहते है आपको 0.3x Select कर लेना है जैसे कि हमने चित्र मे बताया है
Step 5 :- यहां से Fast Motion Video बनाए
अगर आप Fast Motion Video बनाना चाहते है
तो आपको फिर से Speed के option में जाके Right side वाले Option पे क्लिक कर लेना है
जैसे कि आपको अपने Video में fast Motion में बनाना चाहते है
तो आपको 2x या 3x पर Click करके Fast Motion Video बना सकते है
Step 6 :- Slow+Fast Motion बनाए
यदि आप अपने Video में slow और Fast Motion दोनो एक ही में करना है तो वो भी यहां से आप कर सकते है
इसके लिए भी आपको Speed के Option मे ही जाना है
अगर आप अपने वीडियो के शुरू में Slow Motion करना चाहते है तो आपको 0.5x Select कर लेना है
और अगर अपने वीडियो के बीच में या last में Fast करना चाहते है तो आपको 2x या 3x Select कर लेना है
इसके बाद आप अपने Video Play करके भी देख सकते हैं यहां पर Slow+fast में वीडियो बन जायेगा
Step 7 :- Video बनाकर Upload कर ले
Video बनाने के बाद आपको Next पर क्लिक कर लेना है और यहां से अपने Video को Check कर लेना है
इसके बाद आप अपने Video को Upload कर लेना है
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Normal Camera से भी Video बनाकर Moj app मे जाके Slow Motion कर सकते है
यानि अगर आप पहले से कोई वीडियो बनाकर रखे हुए है और उसमे Slow Motion करना चाहते है
तो आसानी से Moj app में जाके Slow या Fast Motion कर सकते है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको Moj app के Camera वाले Option मे जाना है
फिर यहां से आप Album ऑप्शन पर Click करके आपको जो भी Video को Slow motion करना चाहते है उसे Select कर लेना है
अब आपको यहां पर उपर के Same Steps को Follow कर लेना है
जैसे कि आपको फिर से Speed में जाके Slow Fast Motion बनाना चाहते है अपने Video में कर लेना है
और इसके बाद आपको Next पर क्लिक करके Upload कर लेना है
इसे भी पढ़े :- Moj Video Draft में Save कैसे करें ?
इस तरीके से आप भी आसानी से moj app से Slow या Fast motion Video कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा
इससे Related अगर कोई भी सवाल हो हमे Comment मे बताना ना भूले।