Moj App पर Photo से Video कैसे बनाए
दोस्तो अगर आपको भी अपने Moj app पर Photo से video बनाना है और वो भी Shake Effect के साथ !
तो आप कैसे बना सकते है वही हम इस Post में जानेंगे
इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे
Moj App पर Photo से Video कैसे बनाए ?
Moj app पर photo से video बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक VN App Download करना है
ताकि आप एक Best तरीके से Photo से video बनाकर Moj App पर Upload कर पाए
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- VN App Install करे
सबसे पहले आपको अपने play store मे जाके VN App Install कर लेना है
Step 2 :- Vn Open करके Plus (➕) पर Click करे
इसके बाद आपको Vn App open Plus ➕ का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- New project पर Click करे
अब आपको New project पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Photos Select करे
यहां पर आपको Video के बगल मे Photo का Option दिख रहा होगा आपको फोटो पर Click कर लेना है
Step 5 :- Photo Select करके Next कर दे
फिर आपको जिस भी फोटो से Video बनाना है वहीं फोटो को यहां से Select करके next पर Click कर लेना है
Step 6 :- Frame Ratio (9:16) Select करे
अब आपके Edit करने से पहले यहां से 9:16 वाला Frame Ratio Select करना है क्योंकि हमें video Vertically में Edit करना है।
Step 7 :- photo में Effects लगाए
अब आपको अपने Video को अच्छे से Edit करने के लिए सभी Photo में Effects डाल देना है।
Effects लगाने के लिए (Fx) पर Click करना है फिर आपको यहां से जो भी Effects लगाना है उसको यहां से लगा लेना है।
Step 8 :- Music Add करे
अब आपको अपनी Video में Song भी Add करना है जिससे आपका Video कमाल का बनेगा।
Step 9 : Video Save/Export करे
अब यहां से Video Edit करने के बाद आपको अपनी Video को Save कर लेना है।
Video Gallery में Save करने के लिए आपको Export पर Click कर लेना है।
Step 10 :- Moj App पर Video Post कर देना है
आपने जिस Video को अभी VN App से Edit किए है उस Video को Finally Moj App पर Post कर देना है
इसे भी पढ़े : Moj App पर Video को Draft मे Save कैसे करे – ड्रॉफ्ट Video को Gallery में कैसे Save करे
तो दोस्तो आपकों ये तरीका कैसा लगा हमे Comment मे जरूर बताए
और इससे Related जो भी Doubt हो Comment में पूछना ना भूले।