Moj Account Delete कैसे करे?
दोस्तो अगर आपको भी Moj ID delete करना है तो आप कैसे कर सकते है वही हम इस Post में जानेंगे।
Moj Account को Delete करने के लिए आपको क्या करना होगा उसको यहां पर ध्यान से देखना है
बहुत से लोग अपनी Moj ID इसलिए delete करते है ताकि उनका Video/Profile कोई न देख सके।
तो आप कैसे अपनी Profile/Video को दूसरे से छुपा सकते है वही हम यहां जानेंगे।
अगर आप moj app पर अपनी id delete करने की कोशिश कर रहे हैं
और आप moj पर पूरी settings करने के बाद भी आपको delete का option नही मिला है तो आप चिंता ना करें आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
यहां पर हम genuine तरीको से जानेंगे कि moj app id को Permanently delete कैसे कर सकते है ?
इसके लिए हम इस पोस्ट मे 2 तरीको से जानेंगे
Moj App मे Account Delete कैसे करे ?
पहला तरीका
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Moj App Open करे
सबसे पहले आपको Moj app को Open कर लेना है
Step 2 :- अपना Profile मे जाए
Moj app open करने के बाद आपको moj app के profile यानि अपने profile पर Click कर लेना है
Step 3 :- 3 Dot पर Click करे
अब इसके बाद आपको अपने profile के उपर 3 dot का option मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Help & Support पर Click करे
Profile settings मे जाने के बाद अब आपको Help & Support का option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 5 :- How to Delete or Deactivate Account पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको how to delete or deactivate account पर क्लिक कर लेना है
अब यहां पर ध्यान देना है की moj app पर यहां साफ साफ लिखा हुआ है की moj app के द्वारा ऐसे कोई भी अभी तक features नही निकाली गई है जिससे आप अपना moj id को delete कर सकते है
तो अब आप लोग सोचेंगे की कैसे moj id delete कर सकते है तो दोस्तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको दूसरी तरीको से बताना हु कैसे आप दूसरी तरीके से Moj account delete कर सकते है
इसे भी पढ़े : Moj App पर Gift कैसे मिलता है?
दूसरा तरीका
यहां पर फिलहाल तो इस app में Account Delete करने का Option नही है लेकिन यहां पर आप कुछ Trick का Use करके अपने Account को Change कर सकते है।
जिससे आपका Moj ID कोई नहीं पहचान पाएगा।
बस इसके लिए यहां पर आपको कुछ Tips को Follow करना होगा।
Tips 1 : Photo, Name & Username Change करके
सबसे पहले तो आप अपना Profile Photo को Change/Delete कर सकते है जिससे आपकी ID कोई पहचान नही पाएगा
Profile Photo Change/Remove करने के अलावा आपको Name & Username भी Change कर देना है।
यहां पर आपको ध्यान रखना है कि आपका Username/Name बिल्कुल अलग होना चाहिए यानी आपके नाम से मिलता-जुलता न हो।
Edit Profile पर Click करके आप अपना Photo/Name/Username Change कर सकते है।
Tips 2 : अपनी सभी Video को Delete कर दे
इसके अलावा आपके Moj ID पर जितने भी Video है उन सभी को आप चाहे तो Delete कर सकते है
या फिर अगर आपको अपनी Video Delete नही करना है तो आप उस Video को सबसे पहले Download करके अपने File/Gallery में Save कर ले
इसके बाद Moj App पर Post की गई Video को Delete कर सकते है
Moj Video को Delete करने के लिए आपको us Video पे Click करके Share पर Click करना है।
इसके बाद यहां पर आपको Delete का Option मिल जायेगा। इस पर Click करके Video delete कर सकते है।
Delete करने के अलावा यहां पर आप चाहे तो Download/Duet/Comments को OFF कर सकतें है।
दोस्तो आपको ये तरीका कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताए
और इससे संबंधित जो भी Problem है comment मे पूछना ना भूले।