Facebook (फेसबुक)Tech Tips & TricksYoutube

AD बंद कैसे करें । Mobile में आने वाली Ad को कैसे हटाएं ?

Mobile में Ad बंद कैसे करें। दोस्तो आपने कई बार देखे होंगे कि जब भी कोई Apps Use करते हैं या Video देखते हैं

तो हमारे mobile में बार बार Ads आ जाता है जिसके कारण हम अपने Video को थोड़ा देखते ही हटा देते हैं और कई लोग तो इसके कारण अपने Mobile में कोई जरूरी काम भी नही कर पाते है

इसलिये हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके Help से हमेशा के लिए Mobile Phone में Ad आना बंद हो जाएगा 

इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप अपने Facebook, Youtube या Instagram पर आने वाली ऐड को बंद कर सकते है ?

तो इसके लिए आप इस को शुरु से अंत तक पढ़े तभी हम सभी अच्छे तरीके से समझ पायेंगे

Mobile में Ad को बंद कैसे करे ?

Guys आज के समय में कई व्यक्ति अपने Mobile में आने वाली Ads से परेशान है

क्योंकि आपके हर Application में Ads को दिखने को मिलती है

और सबसे बड़ी Problem तब आती है जब आप कोई Online Video देखते हैं या किसी Important Topics के बारे जानकारी लेते है

तब बीच में कोई ऐड आ जाता है तो कई लोगो का इससे ध्यान भटक जाता है

इसलिये कई लोग अपने Mobile में Ad को बंद करना चाहते हैं पर कर नही पाते हैं

लेकिन हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आपके Apps में आने वाली Ads को ऐड (विज्ञापन) को बंद कर सकते है

तो इसके लिए हम यहां पर एक App की सहायता से जानेंगे और जानकारी के लिए बता दें कि आपको Play Store में आपको ऐसे कई apps मिल जायेंगे

जिससे आप अपने Mobile में ऐड को बंद कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं

पर हम आपको एक ऐसे App बताने वाले है जो कि ये App आपको Free of cost (Free में) मिलेगी

यानि आपको इसके लिए कोई भी पैसे देने की जरूरत नही पड़ेगा

इससे Ad Close कैसे करें ?

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Play Store में जाना है 

और यहा पर Ad ब्लॉकर free लिखकर Search कर लेना है 

अब यहां पर आपको के नाम से एक App मिलेगा 

उसे आपको अपने Mobile में Install करके Open कर लेना है

और आप यहां से भी इस App को डाउनलोड कर सकते हैं सिर्फ आपको इस App पे Click करना है जिसके बाद आपका Mobile में ये App Download हो जाएगा

फिर आपको Continue पे Click करके अगला Page में आपको Not now का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

इसके बाद आपको उपर Red Colour का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है 

और यहां से आपको Direct Settings में जाना है 

फिर यहां पर आपको Brave Sheild & Privacy का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

इसके अंदर आपको Block & Ads का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके block & Ads ( Standard ) पर Tick करके Done पर Click कर लेना है

फिर इसके बाद आपके Mobile में Ads आना बन्द हो जाएगा 

और इस तरह से आप भी अपने Mobile में Ad Band कर सकते है ।

Facebook पर ऐड कैसे बंद करे ?

दोस्तो Facebook में Ad Band करने के लिए आपको कोई भी App Install करने की जरूरत नही पड़ेगा

क्योंकि इसके लिए आपको Facebook में ही Ad Block करने का Option मिल जाता है

तो चलिए इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानते हैं

Step 1 :- Facebook Open करे

सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है

Step 2 :- Menu Icon पर Click करे

इसके बाद आपको Menu Icon (3 Line) पर Click कर लेना है

Step 3 :- Settings में जाए

अब यहां से आपको अपने Settings & Privacy पर Click करके Settings में आ जाना है

Step 4 :- Ad Performances पे Click करे

फिर यहां पर आपको Permissions के अंदर में Ad Performances का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

ad kaise Band Kare

Step 5 :- Hide Ads पर Click कर ले

यहां से आपको 3 Option मिलेगा

1. Advertisers 

Advertisers में आपको नीचे में बहुत से Group और Companies का नाम Show हो जाएगा उसके सामने आपको Hide Ads का ऑप्शन मिलेगा आपको सिर्फ यहां से Hide Ads पर Click कर देना है

फिर यहां से इन सभी Group और Companies का Ads आना बन्द हो जाएगा

2. Ad Topics 

अब आपको Advertisers के सामने Ad Topics का ऑप्शन मिल जायेगा

उसके Just नीचे में आपको बहुत से फालतू Group और आपके दोस्तो ने आपको जितने भी Group और Company में जोड़े होंगे वो सारी ग्रुप शो हो जाएगा आपको सिर्फ इन Ads को Close करने के लिए See Fewer पर Click कर लेना है

फिर इसके बाद आपका Facebook पर Ads आना बन्द हो जाएगा

3. Ad Settings

जब आप दोनों को Complete कर लेंगे तो आपको Last में Ad Settings का ऑप्शन मिल जायेगा

आपको सिर्फ उसपे Click करके नीचे में Data about your activity from parteners का ऑप्शन मिल जायेगा

यहां से आपको उस Option में जाके आपका Facebook और Instagram Account Show होगा आपको उस उसके सामने वाले Option को OFF कर लेना है

Ad Band kaise kare

Step 6 :- अब आपका Ad बंद हो जाएगा

जब आप तीनों Option को OFF कर देंगे तो अब आपके Facebook I’d पर कभी भी Ads नही आयेगा

और इस तरह से आप भी अपने Facebook की Settings को सही करके अपना Ads को बंद कर सकते है

Instagram पर ऐड कैसे बंद करे ?

दोस्तो यदि आप Instagram Use करते होंगे तो आपने जरुर देखे होंगे कि जब भी आप कोई Reels Video देखते होंगे तो आपको कई कंपनियों का Ads आ जाते है

और अगर आप भी चाहते हैं कि Instagram पर कभी भी Ad ना आए

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है

ADs band kare

अब यहां से आपको Settings Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां पर आपको Ads का ऑप्शन Show होगा उसपे Click कर लेना है

जैसे ही एड्स पर Click करेंगे तो आपको Data about your activity from parteners का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

और यहां पर आपको Use Data from Partners के सामने वाले में Option को OFF कर देना है

फिर आपके Instagram पर Ads आना बन्द हो जाएगा

और इस तरह से आप आसानी से Instagram पर Ad Band कर सकते है

Youtube पर Ads कैसे बंद करे ?

दोस्तो अगर आप Youtube पर कोई Video देखते है या कोई Youtube Shorts Video download करते हैं

तो आपके mobile पर हर बार Ad आने लगते हैं जिसके कारण हमे बहुत परेशानी होने लगते हैं

और अगर आप भी अपने Youtube पर आने वाले ads को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Youtube Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने Profile icon में जाना है

और अब यहां पर आपको Get Youtube Premium का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

फिर यहां से आपको Youtube Premium लेने के लिए आपको Monthly 129₹   देने होंगे और अगर आप Annual (साल) में Youtube premium लेना चाहते हैं तो आपको 1290₹   देना होता है

और Youtube Premium लेने से आपको बहुत से फायदे भी मिल जाते है

जैसे आपको Free Not Ads की सुविधा मिल जायेगा यानि आपके Youtube पर कभी भी कोई भी Ads नही आयेगा

और इसके अलावा आप Free में Youtube से कोई भी Video & Song Download कर सकते है

तो अगर आप भी Youtube Premium Buy करना चाहते हैं तो इस तरीके से आप Youtube Premium लेकर अपना यूट्यूब पर Ad Band सकते है

और इस प्रकार से आप Mobile में Ad को हमेशा के लिए बंद कर सकते है 

More Details :- किसी भी Number ki Call Details कैसे निकाले? 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में जरूर बताएं

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: