Phone Number से Facebook I’d कैसे पता करे
दोस्तो अगर आप भी किसी दूसरे का Facebook Mobile Number पता करना चाहते हैं तो कैसे जान सकते हैं
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से Mobile Number से Facebook पता कर सकते हैं
इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि कैसे Facebook पर किसी का Number से FB id कैसे पता कर सकते हैं
तो चलिए इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ सके।
Phone Number से Facebook Id कैसे पता करे ?
यदि अगर आप किसी का Facebook I’d फोन नंबर से पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहा पर ऐसे 2 तरीके जानेंगे जिससे आप आसानी से Mobile Number से FB Id पता कर सकते हैं
पहला तरीका :-
इस तरीके में हम ये पता करेंगे कि जितने भी लोगो का मोबाइल नंबर आपके Contact में Save है
उसमे से किस किस के Facebook Id बनी हुई है और कौन कौन से लोगो का Facebook Id नही बना है
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Facebook Open करे
सबसे पहले आपको अपने Facebook App Open कर लेना है
Step 2 :- 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको सबसे कोने में 3 Line का Option मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब आपको नीचे में Settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा
उस पर जैसे ही Click करेंगे आपको Settings का ऑप्शन मिल जायेंगे उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Upload Contacts पर Click करे
Settings में आने के बाद आपको थोड़ा सा Scroll करेंगे
तो आपको एक Upload Contacts का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Facebook Id Show हो जाएगा
Upload Contacts पर Click करने के बाद आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा
जैसे कि Contacts Option को On करके Get start के Option पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको यहां पर जितनी भी आपके Mobile में Number Save किए होंगे
उन सभी के जितने भी Facebook I’d है वो सभी यहां पर Show हो जाएगा
और यदि उस Contacts से Facebook I’d बना हुआ होगा तो जरूर उस Number पर FB Id Show हो जाएगा
और इस तरीके से आप आसानी से अपने Contacts से Facebook I’d पता कर सकते हैं
दूसरा तरीका :-
Phone Number से Facebook I’d पता करने के लिए आपको सबसे पहले Facebook I’d Open कर लेना है
इसके बाद आपको Search Icon पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको जिनका भी Facebook I’d को पता करना चाहते हैं उस का Mobile Number डालना है
फिर उसका Facebook की Id Show हो जाएगा
और जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप जो Mobile Number डाले हैं
उसका Facebook I’d नही Show करता है तो इसका मतलब है कि उस Mobile Number से कोई भी Facebook Id नही बना हुआ है
यानि अगर आप भी किसी Friends का Facebook Id को Mobile Number डालने के बाद भी Show नही कर रहा है
तो समझ लीजिए उस mobile No. से कोई भी Facebook Account नही बना हुआ है
इसे भी पढ़ें :- Facebook से पैसे कैसे कमाए – Facebook पर हर दिन 5k पैसे कैसे कमाते हैं
और इस तरह से आप भी Phone Number से Facebook Id पता कर सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी “ Facebook I’d किसी का भी Mobile Number से कैसे पता करे” समझ गए होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो तो हमे Comment में बताना ना भूले।