mobile hang problem solution in hindi – मोबाइल हैंग हो जाए तो क्या करना चाहिए?
mobile hang problem solution in hindi – मोबाइल हैंग हो जाए तो कैसे सही करें? दोस्तों अगर आप भी मोबाइल हैंग (Mobile hang) होने से परेशान हो चुके है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की कोई जरुरत नही है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको इसको ठीक करने के तरीके बताऊंगा
जो आपको फ़ोन को सुपर फ़ास्ट (Super Fast) बना देगा और आपका Mobile hang Problem solve हो जायेगा ( mobile hang problem solution in hindi )
यहाँ पर मैं आपको 10 काम की Tricks (ट्रिक) बताऊंगा जो आपके फ़ोन में 100% work करेगा
mobile hang problem solution in hindi – मोबाइल हैंग हो जाए तो कैसे सही करें?

दोस्तो अगर आपका भी Mobile phone ज्यादा ही hang कर रहा है और उसे ठीक करना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 10 Tips बता रहा हूं जिसको आप अच्छे से फॉलो करके अपनी Phone Hang Problem को आसानी से Solve कर सकते हैं
Best 10 Tips से – मोबाइल हैंग हो जाए तो सही करें?

1. Auto sync off
तो सबसे पहले हमे करना ये है की हमे अपने मोबाइल सेटिंग्स (Mobile Settings) में जाना है |
उसके बाद सेटिंग में अकाउंट (Accounts) का एक ऑप्शन (Option) मिलेगा हमे उस पर क्लिक (Click) करना है
फिर उसमे आपको Automatic sync data को बंद (Disable/off) कर देना है
तो जब आप इसे बंद (off) कर देंगे तो पहले जो हमारे फ़ोन में एक ऐप (App) से दुसरे ऐप में जो डाटा ट्रान्सफर (Data Transfer) होता था
अपने आप यानि अपने आप ही sync हो जाता था वो अब इस सेटिंग के बाद नही होगा |
जिससे फ़ोन का प्रोसेसर (processor) पर लोड कम होगा
और हमारा फ़ोन की स्पीड बुलेट ट्रेन से भी तेज हो जायेगा और Mobile Hang Problem Solve हो जायेगा |
2. Play Store Settings – प्ले स्टोर सेटिंग्स
इसके बाद आपको प्ले स्टोर में एक सेटिंग (Setting) करना होगा अब आप यहाँ सोच रहे होंगे की मोबाइल हैंग (Mobile Hang) का प्ले स्टोर (Play Store) से क्या कनेक्शन है ?
तो यहाँ पर आप एक बात जान लीजिये की जब आप Play store की सेटिंग (Settings) में जायेंगे
तो वहां पर आपको एक Auto-update apps का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है |
फिर उसके बाद वहां से आपको Don’t auto-update apps पर क्लिक करना है
तो जब आप ये सेटिंग कर लेंगे तो पहले जो आपके प्ले स्टोर में अपने आप जो ऐप अपडेट (Update) हो जाता था वो अब नही होगा जिससे जब आप अपने फ़ोन का इन्टरनेट चालू करेंगे तो बैकग्राउंड (background) में कोई भी ऐप अपने आप अपडेट नही होगा और आपका Mobile Hang करना भूल जायेगा |
और दोस्तों इसका मतलब ये नही है की आपको प्ले स्टोर से ऐप (Apps) को अपडेट नही करना है
आप ऐप (App) को अपडेट तो करेंगे ही लेकिन आप अपने हिसाब से अपडेट कर सकते है यानि Manually कर सकते है |
3. Software Update – सॉफ्टवेर अपडेट
दोस्तों होता क्या है की जब हम अपने मोबाइल डाटा (Mobile Data) को ON करते है तो हमारे फ़ोन का सिस्टम अपडेट (System Update) अपने आप ही चालू हो जाता है जो background में चलता रहता है और हमें पता नही चलता | जिसकी वजह से हमारा Mobile Hang करने लगता है |
तो इसको Solve करने के लिए आपको Phone settings में जाना है फिर उसके बाद आपको अपने फ़ोन में System update/Software update ढूँढना (Find) है और उस पर क्लिक करना है |
उसके बाद आपको Auto Update/smart upgrade को off कर देना है |
4. Unusual/heavy apps को uninstall करो (Mobile hang होने के कारण)
दोस्तों अब हमे अपने फ़ोन में से उस ऐप (Apps) या फाइल्स को हटाना (Delete) है
जिसका हम यूज़ (Use) नही करते है यानि जिसका हमारा कोई काम नही है
और इससे हमारा Mobile Hang सबसे ज्यादा होता है |
तो इसके लिए हमे अपने फ़ोन की सेटिंग (settings) में जाना है उसके बाद हमे Apps का ऑप्शन ढूँढना (Find) करना है |
तो apps में जाने के बाद वह पर हम जिस ऐप को नही चलाते है उसको Uninstall करना है |
अब यहाँ पर हमारे सामने कुछ ऐसे Internal apps भी मिलेंगे जिसमे uninstall का ऑप्शन नही आएगा,
तो उस Apps को Disable करना है जिससे हमें बाद में जब भी उस ऐप की जरुरत होगी तो हम उसे enable कर सकते है |
या फिर आप apps को अपने मेमोरी कार्ड (Memory card) में भेज सकते है | तो इसके लिए वहां पर आपको “Move apps to SD Card” पर क्लिक करना है |
तो इससे फायदा ये होगा की आपका internal Space भी खाली हो जायेगा और apps uninstall करने के बाद RAM भी कम use होगा |
5. Third पार्टी apps
mobile hang problem solution in hindi / फोन हैंग हो जाए तो उसे ठीक कैसे करें?
अब यहाँ पर हमारे फ़ोन में कुछ ऐसे apps होते है जिससे वजह से हमारे फ़ोन में वायरस (Virus ) आ जाता है तो आपको करना क्या है कि आपको उन apps को अपने फ़ोन में से हटा (Uninstall) देना है |
ज्यादातर हमारे फ़ोन में वायरस तब आता है जब हम थर्ड पार्टी ऐप (Third party apps) को अपने फ़ोन में Install करते है |थर्ड पार्टी apps का मतलब ये है की जब हम कोई app को प्ले स्टोर (play store) से डाउनलोड (Download) न करके किसी और platform से डाउनलोड करते है
जैसे की किसी ब्राउज़र (Google) से जब हम कोई app को डाउनलोड करते है तो उसमे से कुछ ऐसे apps होते है जिसको डाउनलोड (Download) करने के बाद हमारे फ़ोन में वायरस (Virus) आ जाता है या फिर वो हमारे फ़ोन के RAM का ज्यादा use करते है और जिसकी वजह से हमारा मोबाइल हैंग (Mobile Hang) करने लग जाता है |
इसलिए आप ज्यादातर apps को आप play store से डाउनलोड कर सकते है जो बिलकुल सुरक्षित (safe & secure) हैं |
6. Force Stop unwanted apps – फ़ोर्स स्टॉप
अब हमे करना ये है कि जिस apps को हम बहुत कम use करते है या फिर जिस ऐप (Apps) को हम बिल्कुल ही नही चलाते है तो उसको आप Force Stop कर सकते है |
इसके लिए आपको app settings में जाना है
उसके बाद जिस ऐप (App) का हम बहुत कम use करते है उस app पर क्लिक करना है |
उसके बाद वहां से आपको Force Stop कर देना है |
Force Stop करने से हमारे फ़ोन का Storage खाली हो जाता है जिससे Processor सही तरीके से काम करने लगता है और इससे हमारा Mobile Hang प्रॉब्लम भी Solve हो जाता है |
नोट (NOTE):- Force Stop करने से आपका app पहले जैसा बन जाता है यानि जब हम app को इनस्टॉल (Install) करते है वैसा ही शुरू से बन जायेगा
7. Delete cache files – डिलीट कैश फाइल्स
दोस्तों अब आपको cache files को डिलीट (Delete) करना होगा जो की हमारे storage को भरा हुआ है जिसका हमारा कोई काम नही है |
उसके लिए आपको अपने phone settings में जाना है और उसके बाद storage में जाना होगा
उसके बाद आपको cached data का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके clear cached data कर देना है |
इसको डिलीट करने के बाद आपके फ़ोन का storage बढ़ जायेगा जिससे आपका Mobile Hang नहीं होगा
8. Whatsapp chat backup – व्हाट्सएप्प चैट बैकअप
अब यहाँ पर आप सोच रहे होंगे की Mobile Hang का whatsapp से क्या लेन-देन है
तो यहाँ पर आपको ध्यान रखना है कि जब आप whatsapp की settings में जाते है
तो वहां पर आपको chats पर क्लिक करके फिर निचे आपको chat backup पर क्लिक (Click) करना है
अब वहां पर आपको Backup to google drive पर क्लिक करना है
उसके बाद वहां से आपको Only when I tap “Back up” पर क्लिक करना है
इससे होगा ये की whatsapp chat का backup अपने आप नही होगा
यानि Automatic backup off हो जायेगा और जब chat backup पर क्लिक करेंगे तभी backup होगा
पहले जब हम mobile डाटा on करते थे तभी से background में whatsapp chat backup automatic स्टार्ट हो जाता था
जिसकी वजह से mobile hang करने लग जाता था जोकि अब नही होगा
9. Recent files (Multitasking) –
ज्यादातर लोग करते क्या है की बहुत सारे apps को एक करके use करते है,
जिन app पर हम काम भी नही करते फिर भी वो app background में चलते रहते है
जिसके कारण हमारा mobile hang करता है और हमे पता नही होता
तो इसलिए जो भी apps background में चल रहा है और उसका use हम नही कर रहे है
तो आपको उन apps को Recent files में से हटा देना है |
10. Developer Option Settings – डेवलपर ऑप्शन सेटिंग्स
दोस्तों अब आपको यहाँ पर एक ऐसा setting करना है जो बहुत ज्यादा important है :- फोन हैंग हो जाए तो उसे ठीक कैसे करें?
सबसे पहले आपको Phone settings में जाना है अब यहाँ पर हमे developer option (ON) करना होगा
तो इसके लिए आपको About Phone में जाना है
फिर उसके बाद आपको Build number/Software version आपको ढूँढना है |
उसके बाद आपको build number पर 7 बार क्लिक (Click) करना है
फिर उसके बाद developer mode ON हो जायेगा |
उसके बाद ये आपको settings के निचे मिल जायेगा
या फिर System/Accessibility के अन्दर developer option मिल जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है |
अब आपको Developer option में 2 settings करना होगा :- फोन हैंग हो जाए तो उसे ठीक कैसे करें?
- Background Process Limit पर क्लिक करके No Background Process वाला सेलेक्ट (Select) करना है
2. Window animation scale, Transition animation scale, Animator duration scale
इन तीनो पर क्लिक करके Animation Off कर देना है |
तो दोस्तों जब आप ये सभी settings कर लेंगे तब हमे अपने फ़ोन रीस्टार्ट (Phone Restart) करना है ( मोबाइल हैंग हो जाए तो कैसे सही करें? )
उसके बाद आपका फ़ोन मरते दम तक Hang नहीं करेगा
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( mobile hang problem solution in hindi/ मोबाइल हैंग हो जाए तो कैसे सही करें? ) अच्छी लगी होगी
इसे भी पढ़ें:-
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो हमे Comment में बताना ना भूलें।