Meesho पर Order कैसे करें । मीशो पर Order Cancel कैसे करते है ?
दोस्तो अगर आप Meesho से Order करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप चुटकियों में meesho से Order करना सीख जाएंगे
इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि कैसे Meesho पर order cancel कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है ताकि आप अच्छे से इस जानकारी के बारे में समझ पाए
Meesho पर Order कैसे करें ?
दोस्तो आज के समय में लाखो करोड़ों लोग Meesho से Online Shop-ping करना चाहते हैं पर कई लोगो को Meesho से Order में परेशानी आती है
या कई लोग पहली बार Meesho app Use करते हैं तो वो Meesho app पर Order कैसे कर सकते है
वही हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं जिससे आप तुरंत ही कोई भी Order करना सीख जाएंगे
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Meesho Open करे
सबसे पहले आपको अपने meesho app Open कर लेना है
Step 2 :- कोई भी Product Select करे
इसके बाद आपको यहां से जो भी Product को खरीदना चाहते हैं उस Product को Select कर लेना है
Step 3 :- Add to cart पर Click करे
अब यहां से आपने जो भी Product को Select किए होंगे उसपे जैसे ही Click करेंगे
तो आपको नीचे में Add to cart का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- अपना Address डाले
जैसे ही Add to Card पे क्लिक करेंगे तो आपको अपना Address details डालना होता है
Step 5 :- Payment Method Select करे
अब आपको यहां से Payment Method Select करना है
यानि आप अपने Order के Payment Debit Card, Phone pe, Paytm, Wallet, UPI, net banking
या Cash On Delivery के माध्यम से Payment कर सकते है
जैसे हमने यहां पर Payment करने के लिए Cash On Delivery Select करके Continue पर Click कर लेते है
Step 6 :- Order Place कर दे
फिर आपको यहां पर अपना order का Summary देख लेना है
यानि आपको अपना Product Check कर लेना है कि हमने जो Order कर कर रहे हैं वही Product है या नही
और आप चाहे तो यहां से अपना Address details या Payment Method को Change करना चाहते हैं तो आप यहां से आसानी से कर सकते है
इसके बाद नीचे में आपका Product का Total Amount show हो जाएगा
और उसके सामने आपको Place Order का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है
Step 7 :- अब आपका Order हो जाएगा
जैसे ही Place Order पे Click करेंगे तो आपका Order Confirm हो जाएगा
इसके बाद आपका Product कम से कम 1 सप्ताह के अंदर तक मिल जायेगा
Meesho पर Order Check कैसे करें ?
Meesho से Order करने के बाद अगर आप Check करना चाहते हैं कि हमने कितने Order किए हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मीशो ऐप Open कर लेना है
इसके बाद आपको Meesho के Home page पर Order का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है
अब आपको यहां पर Meesho से जितनी भी ऑर्डर किए होंगे वो सभी Order Show हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी अपना Order Check कर सकते है
इसके अलावा यहां से आपको जो भी Order देखना चाहते हैं उसपे Click करके अपना Address या नाम भी Check कर सकते है
Meesho पर Order Cancel कैसे करें ?
यदि आप Meesho से कोई सामान Order करते है और बाद में उस Order को Cancel करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Meesho App खोले
सबसे पहले आपको Meesho app Open कर लेना है
Step 2 :- Order Option पर Click करे
इसके बाद आपको यहां पर Order का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- यहां से Order Select करे
अब आपको यहां से जो भी Order Cancel करना चाहते हैं वो Product को Select कर लेना है
Step 4 :- Cancel Order पर Click करे
फिर यहां से आपको जो भी Product Cancel करने के लिए Select किए थे
उसपे जैसे ही click करेंगे आपको Cancel Order का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- सामान कैंसिल के लिए Reason लिखे
Cancel Order पे Click करने के बाद आपको यहां पर product Cancel करने के लिए कारण पूछा जायेगा
यानि जो Product को Cancel करना चाहते हैं उसका कारण (Reason) Select करना है
Step 6 :- Cancel Product पे Click कर दे
Product Cancel करने के Reason लिखने के बाद आपको नीचे में Cancel Product का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click कर लेना है
Step 7 :- Order Cancel हो जाएगा
जैसे ही Cancel Product पे Click करेंगे तो आपका Order Cancel हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी अपना order Cancel कर सकते है
«Read More Article»👇
Meesho पर अपना Product कैसे बेचे ?
अब यहां पर हम Meesho से सम्बन्धित जितनी भी Details है वो हम जानते हैं ।
Meesho से ऑनलाइन Shopping कैसे करते हैं ?
अगर आप Meesho पर ऑनलाइन Shopping करना चाहते हैं
तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Meesho पर कोई भी Shopping करना चाहते हैं
तो इसके लिए आप Meesho पर Search करके भी Product Check कर सकते है
यानि जब आप Meesho App Open करेंगे तो आपको Home page के ऊपर में ही Search का ऑप्शन मिल जाता है
यहां पर जो भी Product खरीदना चाहते हैं उसे Search कर लेना है
फिर इस तरह से आप meesho से Shopping कर सकते है
इसके अलावा जब आप meesho App open करेंगे तब आपको यहां पर Shopping करने के लिए कई Catogories मिल जाते हैं
जैसे कि Kurti & suit, Men, saree, Jewellery, kids, Electronics etc.
यहां से जो भी Product की खरीदारी करना चाहते हैं उसपे क्लिक करके Shopping कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और अगर आप इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।