Meesho पर Product कैसे बेचे ?
दोस्तो अगर आप भी Meesho पर अपना Product बेचना चाहते हैं तो कैसे बेच सकते है वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Meesho App में Sellar I’d बनाकर आसानी से कोई भी Product को Sell कर पायेंगे
इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि कैसे Meesho पर Product बेचकर पैसे कमा सकते है
Meesho पर Product कैसे बेचे ?
अगर आप Meesho App पर Seller बनना चाहते हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको कुछ Document होना बहुत ही जरूरी है
- GSTIN ( Gst Number)
- Bank Account
- Pan Card
यदि आपके पास ये तीनो Document है तो आप आसानी से Meesho पर अपना Product Sell कर सकते है
इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps को Follow करके अच्छे से जानेंगे
Step 1 :- Meesho App Open करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Meesho App को Download करके Open कर लेना है
Step 2 :- Account Option में जाए
Meesho Open करने के बाद आपको यहां पर सबसे अंतिम में Account का Option मिल जायेंगे उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Become a supplier पर Click करे
अब यहां पर आपको बहुत सारे Option दिखेगा उसमे से आपको Become a supplier का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Create Account पर Click करे
फिर यहां पर आपको अपना Mobile Number डालकर Start Selling पर Click कर लेना है
जैसे ही Start Selling पे Click करेंगे तो Account Create करने लिए यहां पर फिर से आपका Mobile Number डालना है
और ध्यान रखना है कि आपको वही मोबाइल नम्बर डालना है जो Business में Use करना है
Mobile number डालने के बाद आपको OTP Verify कर लेना है
फिर अब आपको Email I’d डालकर कोई भी Password Create करके Create Account पर Click कर लेना है
Step 5 :- GST Number डालके Verify करे
Create Account पे Click करने के बाद आपको यहां पर अपना Gst Number डालकर Verify कर लेना है
और अगर आपके पास Gst Number नही है तो आप उपर में Help के Option पर Click करके अपना Gst Number खरीद (Buy) कर सकते है
Gst Number Verify करने के बाद आपको नीचे में Continue के Option पर Click कर लेना है
Step 6 :- Pickup Address लिखे
यहां पर आपको अपना Pickup Address डालना है यानि आप जहां पर रहते हैं वही Address को डालना है
जिससे Meesho वाले आपके Product को लेने के लिए जो Pickup Address डाले है वहा पर आके आपका Product को ले सके
इसलिए आपको यहां पर Correct और Permanent Address डालकर Continue पर Click कर लेना है
Step 7 :- Bank Details डाले
Pickup Address डालने के बाद अब यहां पर आपको अपना Bank Details डाल लेना है
यानि आपको अपना Bank Account Number लिखकर फिर से AccountNumber Confirm करने लिख लेना है
अब यहां पर Account Holder का नाम लिखकर और IFSC Code डालकर Submit कर देना है
Step 8 :- Supplier Details डालके Submit कर ले
Supplier Details में आपको अपना Business से Related डीटेल्स डालना होता है
जैसे :-
*Business Name – आपका जो भी Company है उस Company का नाम डाल लेना है
*Phone Number – अपना Company का Phone Number डाले
Email I’d – permanent Email I’d डाल लेना है
*City – आपकी Company किस शहर में है उस City का नाम लिखे
Main City – जो आपकी Main City है उस Main City का नाम लिखे
इसके अलावा आपको कुछ Question को Fill करना होता है
*Do you have a GSTIN – अगर आपके पास Gst Number है तो आपको Yes पर Tick लगाना है नही तो No पर Tick लगाए
*Are you a ? – यहां पर आपको Retailer Option पे Tick करे
Price Range of Your Product – आप अपना Product कितने Price में Sell करना चाहते हैं उस Option पर Tick करे आप चाहे तो सभी पे Tick कर सकते है
*Average Stock Count – आप Maximum कितने Stock Sell करना चाहते हैं अपने हिसाब से Tick करे
*Which Website do you sell on ? –
आप Meesho के अलावा किसी ओर Website पर Product Sell करते हैं तो उस Website पर Tick कर लेना है नहीं तो Other पर tick लगाए
*How did you know about meesho – मीशो के बारे में आपको कहा से पता चला है उसपे Tick करे नही तो Other पर Tick लगाए
इन सभी सवालों को भरने के बाद आपको नीचे में Register का Option पर Click कर लेना है
इसके बाद Seller Account में जाके Meesho से जो भी Product को बेचना चाहते हैं
उस Product को Select करके Price Range लगाकर Sell कर देना है
और इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Meesho से Product बेच सकते है
Meesho से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप Meesho App से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 4 तरीके बताने वाले हैं जिससे आप रोज का हजारों लाखों रुपए कमा सकते है
1. Product Sell करके
Meesho से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है – Product Sellings के जरिए
यानि आप Meesho पर Product बेचकर पैसे कमा सकते है
और अब यहां पर आपको समझना है कि Meesho पे Product को 2 तरीकों से बेचकर पैसे कमा सकते है
पहला तरीका है कि अपना खुद का कोई Product को मीशों पर बेच कर पैसा Earn कर सकते है
दूसरा तरीका है कि अगर आप किसी दुसरे का Product को बेचवाकर अच्छी खासी पैसा कमा सकते है
जैसे कि अगर आप दूसरों का Product का Link को Whatsapp या Other Apps की Through किसी Friends को भेज देते हैं
और अगर आपका Friends आपकी द्वारा भेजी गई Link पर Click करके उस Product को खरीद लेते हैं
तो इसके बदले में Meesho के तरफ़ से आपको कुछ Commision मिल जाएंगे
और इसी तरह से अगर आप किसी दूसरे की Product को रोज का 10 से भी ज्यादा Sell करवा देते हैं तो आप Daily का 500 से 1000 रुपए तक आसानी से कमा सकते है
इस तरीके से आप Product को बेचकर Free में Meesho App से पैसे कमा सकते है
2. Refer & Earn से
इस तरीके में आप Refer & Earn का Use करके पैसा कमा सकते है आपको इसके लिए सबसे पहले अपने Meesho App में जाके Account Option में आ जाना है
फिर यहां पर आपको Refer & earn का Option मिलेगा उस Click कर लेना है
और यहां से आपको अपने दोस्तो को Whatsapp, Facebook या Other कोई App के जरिए भेज देना है
इसके बाद जब भी कोई लोग आपकी Refer की हुई Link पर Click करके Meesho App Download करके अपना Account बना लेते है
तो इसके बदले में आपको Meesho के तरफ़ से आपके Bank Account में 100₹ मिल जाते हैं
और इस तरह से अगर आप Daily का कम से कम 10 Refer भी कर देते हैं तो आप आसानी से ₹1000 से 2000 तक पैसे Earn कर सकते है
3. Spins करके पैसे कमाए
Meesho से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है कि आप Spins करके पैसे Earning कर सकते है
और जानकारी के लिए बता दें कि आप Meesho App पर जितनी बार Spin करेंगे आपको उतने रुपए तक मिल जायेंगे
यानि आपको Spin करने पर जितने रुपए आएंगे उतने पैसे आपके Bank Account में भेज दिए जायेंगे
इसलिए Spins करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Meesho App में जाना है
अब आपको अकाउंट आप्शन में जाके Spins पर Click कर लेना है
फिर यहां से आपको Spin करना है और जब आप Spin करेंगे तो आपको जितना भी रूपए आऐंगे उतने रूपये आपके Bank Account में Send हो जाएगा
इस तरीके से आप Daily कम से कम 5 बार भी Spin करते हैं तो फ्री में 500 रूपये Earn कर सकते है
इसी तरह से आप भी Spins के Help से महीने की हजारों रूपए तक Earn कर सकते है
4. Community के जरिए
Meesho App पर Community के जरिए भी अच्छे खासे पैसा कमा सकते है
क्योंकि कभी कभी Community पर ऐसे कई Offer आते है जिससे आप 1 दिन का लाखो रुपए तक जीत सकते है
Community Option में जाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Meesho App में जाना है फिर आपको Home page पर ही Community का Option मिल जायेंगे
इस पर Click करके Check कर सकते है आपको उपर में ही जितने का Offer मिल जायेंगे
यानि अगर आप Community में जाके जो भी Offer चल रहे होंगे उसमे Participate लेकर यदि आप जीत जाते हैं
इससे आप एक दिन में ही हजारों लाखों रुपए तक कमा सकते है
और जानकारी के लिए बता दें कि कभी कभी Community Option में Offer मिल भी जायेंगे और नहीं भी मिलते है
इसलिए आपको हमेशा Meesho मे जाके Community Option में जाकर Offer देखते रहना है।
इस तरीके से आप इन सभी तरीको को Follow करके Free में Meesho से पैसे कमा सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।