कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स

लैपटॉप से मोबाइल में फोटो कैसे ट्रांसफर करें 2023 ?

दोस्तो लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर करने के ऐसे कई तरीके हैं जैसे – Bluetooth, Data के जरिए

परंतु लैपटॉप💻 से Mobile 📲फोन मे bluetooth या Data केबल से फोटो ट्रांसफर करने मे बहुत काफी समय लगता है

जिसके कारण कभी कभी लैपटॉप या फोन📳 हैंग करने भी लगता है

इसलिए हम आपको एक ऐसा तरीके बताने वाले है जिसके Help से आप चुटकियों में अपने लैपटॉप💻 के सारी Photo को एक साथ ट्रांसफर कर पायेंगे

इसके लिए आप सिर्फ इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे

लैपटॉप से मोबाइल में फोटो कैसे ट्रांसफर करें ? 

लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर करने के लिए हम यहां पर 4 तरीको से जानेंगे 

Computer या Laptop से फोटो भेजने के 4 तरीका – 

पहला तरीकाAirCopy Software

लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर करने का सबसे  बढ़िया और आसान तरीका है कि आपको AirCopy Software ( एयरकॉपी सॉफ्टवेयर )

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एक Software Install करना है जिसका नाम है – AirCopy Software 

जब आप ये Software अपने लैपटॉप में लगा लेंगे तब आपको एक Scanmer दिखेगा 

फिर आपको उस Scanner को अपने मोबाइल से Scan कर लेना है जिससे आपका लैपटॉप, मोबाइल से Connect हो जायेगा 

और Scan करने से ये होगा कि आपकी जितनी भी लैपटॉप में फोटो होंगे वो सारी Photo आपके मोबाईल में भी Show होने लगेगा 

अब यहां से जो भी लैपटॉप की Photo को अपने मोबाइल में भेजना चाहते हैं उस फोटो को Copy कर लेना है 

अब इस प्रकार से लैपटॉप के फोटो मोबाइल में आ जायेगा और इस तरह से आप बहुत हीं Easy के Through लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर कर सकते है

दूसरा तरीकाApp के Help से 

इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे

Step 1 :- Wifi FTP App Install करे

लैपटॉप से फोटो भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile फोन मे एक App Install कर लेना है 

इसके लिए आपको अपने play store मे जाके wifi ftp server App Download करके Open कर लेना है।

( ये App आपको आगे के Steps में काम आएगा इसलिए आपको ये App को Download करवाए थे )

Laptop se mobile me pdf kaise bheje

Step 2 :- Mobile Hotspot को Laptop के wifi से Connect

अब Laptop से Mobile मे फोटो वीडियो भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile फोन के Hotspot ON करके Laptop के Wifi से Connect कर लेना है 

Step 3 :- Laptop के File Manager में जाए

Laptop से Wifi Connect करने के बाद आपको अपने Laptop के file मे जाके👉This pc पर Click कर लेना है

या direct आपके Laptop के Desktop Screen पर This Pc का folder बना होगा तो उसपे Click कर लेना है।

Step 4 :- Add a network location पर Click करे

This PC मे जाने के बाद आपको नीचे मे खाली जगह पर right button या Mouse🖱️ के Right side को एक बार Click कर लेना है

pdf kaise bheje

इसके बाद आपको सबसे नीचे मे Add a network location का option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है

Step 5 :- Server url डाले

Network location पर Click करने के बाद आपको 2 बार next पर Click कर लेना है 

इसके बाद एक Box मिलेगा उसमे आपको Server url डालना है 

Server url डालने के लिए आपको शुरू मे जो एक App Download किए होंगे उसे Open कर लेना है इसके बाद आपको Start पर Click कर लेना है 

Laptop se mobile me pdf kaise dale

अब आपको सबसे नीचे मे Server URL मिल जायेगा

इसी URL को यहां Laptop💻 में डाल देना है।

Laptop se mobile me pdf send kare

Step 6 :- Laptop से फोटो को भेजे

Server URL डालने के बाद Next पर Click कर देना है फिर यहां पर एक file बन जायेगा

और जानकारी के लिए बता दूं कि जो file बना है वो file आपके Mobile फोन📲 के है

अब जो भी Photo को अपने मोबाईल में भेजना चाहते है उसको Copy करके अपने Laptop के File में Paste कर देना है।

क्योंकि जब आप लैपटॉप के new File में Paste करेंगे तो Directly आपके मोबाईल में भी Photo चला आएगा 

तो इस तरीके से बिना Data केबल के और बिना समय बर्बाद किए आसानी से फोटो को laptop💻 से Mobile📲 मे ट्रांसफर कर सकते है।

तीसरा तरीकाData Cable

दोस्तो Data Cable हर लोगो के पास उपलब्ध होती है

इसलिए हम इस तरीके से बेखूबी ही लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर कर सकते है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप को Data Cable के जरिए Mobile से Connect कर लेना है

फिर इसके बाद आपको सबसे पहले अपना लैपटॉप को Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने File के Folder में जाना जाता और यहां से जो भी फोटो वीडियो को मोबाइल में Transfer करना है उसे Select कर लेना है

और उस Photo को Copy करके अपने Mobile के Folder Show होगा उसमें Paste कर लेना है

अब आपका लैपटॉप के फोटो मोबाइल में आ जायेगा और इस तरह से आप बहुत हीं Easy के Through लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर कर सकते है

चौथा तरीका पेन ड्राइव (Pen Drive)

Pen Drive के जरिए भी आप जल्दी से जल्दी कोई भी फोटो को लैपटॉप से मोबाइल में Transfer कर सकते है

तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Pen Drive लेना है

फिर अपने Mobile में लगी GB को Pen Drive में लगा लेना है

फिर इस पेन ड्राइव को अपनें कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा लेना है 

और फ़िर आपको अपने लैपटॉप की Desktop से This Pc में जाना है 

अब जैसे ही This Pc को खोलेंगे तो आपको आपका GB का Folder Show हो जायेगा 

फिर अपने लैपटॉप की फोल्डर से जो भी Photo Video को भेजना चाहते हैं उस फोटो को Select कर लेना है 

और अपने Mouse की Right Side पर Click करके Photo को Copy कर लेना है 

अब Directly अपने GB को Folder को खोलना है और उसमे Copy की हुई Photo को Paste कर देना है 

जिसके बाद आपका Photo आपके Mobile की GB को Send हो जायेगा

और अपने Mobile में GB को लगाकर भेजी गई फोटो को देख सकते है 

और इस तरह से आप Easy तरीको से लैपटॉप से मोबाइल में फोटो ट्रांसफर कर सकते है 

तो इस तरीके से आप Laptop से Mobile में या Mobile से Laptop में PDF सब कुछ इसी तरीके से Transfer कर सकते है।

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट मे बताए गए जानकारी अच्छी लगी होगी

और इससे संबंधित जो भी प्रोब्लम हो हमे Comment मे बताना ना भूले।

इसे भी पढ़ें :- आंखो को मोबाइल लैपटॉप से खराब होने से कैसे बचाए ? 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: