Laptop से Mobile मे Photo/Video ट्रांसफर कैसे करे – 2 तरीका
दोस्तो अगर आपको भी अपने Laptop से Mobile में Photo या Video ट्रांसफर करना चाहते है
तो कैसे कर सकते हैं वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Laptop या Computer से Mobile में फोटो या वीडियो भेज सकते है
Laptop से Mobile में Photo/Video ट्रांसफर कैसे करे ?
Laptop या Computer से Mobile फोन मे फोटो/वीडियो भेजने के ऐसे तो कई तरीके हैं
लेकिन हम यहां पर ऐसे 2 तरीके जानेंगे
जिससे आप चुटकियों में फोटो या वीडियो को लैपटॉप से मोबाइल में ट्रांसफर कर पाएंगे
पहला तरीका :- USB Cable के जरिए
Data केबल के जरिए आप बहुत ही आसानी से Laptop से mobile में फोटो या वीडियो को ट्रांसफर कर सकते है
ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले आपके पास एक Data केबल होना जरूरी है
फिर Data keble को अपने Laptop और Mobile से Connect कर लेना है
और ध्यान रखे कि जब आप Data केबल से Laptop से मोबाइल को Connect करेंगे
तो आपके Mobile पर Usb File transfer को On करने के लिए कहा जाएगा
उसको On करने के लिए उस पर Click करके File Transfer का ऑप्शन Select कर लेना है
इसके बाद आपको Laptop में जाके अपने File में आपको This Pc का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर Click कर लेना है
अब यहां पर आपको आपके Mobile के Storage show हो जायेगा
फिर आपको अपने लैपटॉप से जो भी फोटो या वीडियो को अपने मोबाइल में भेजना चाहते है
उस फोटो वीडियो को Copy करके अपने मोबाइल के Storage में जाके Paste कर देना है
और यदि आपको कोई भी फोटो या वीडियो को Copy करने के लिए सबसे पहले उस वीडियो में Click Mouse के right Side पर Click करेंगे
तो आपको Copy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके फोटो या वीडियो को Copy कर लेना है
फिर Same Paste करने के लिए आपको अपने फोन के Storage मे जाना है
Mouse के Right Side को एक बार Click करके Paste करने का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
जैसे ही Paste करेंगे आपके Laptop के जितनी भी Select की हुई फोटो वीडियो होगा वो आपके फोन में Transfer हो जायेगा
और इस तरीके से आप भी Data केबल के जरिए Laptop/Computer से मोबाइल में Photo या Video को Transfer कर सकते है
दूसरा तरीका :- Bluetooth कि सहायता से
अगर आप कोई फोटो या वीडियो को Laptop/Computer से ट्रांसफर करना चाहते है
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- laptop और मोबाइल के Bluetooth ON करे
सबसे पहले आपको अपने Laptop और Mobile के Bluetooth ON कर लेना है
Step 2 :- Mobile से Laptop में Bluetooth Connect करे
इसके बाद आपको अपने Mobile से Laptop में Bluetooth को Connect कर लेना है
Step 3 :- Laptop के File में जाए
अब यहां से आपको Direct अपने लैपटॉप Open करके अपने File में जाना है
Step 4 :- यहां से Photo/Video Select करे
फिर यहां पर आपको अपने Pictures या Video में जाके जो भी Photo, Video को अपने मोबाइल में भेजना चाहते है उस फोटो/वीडियो को Select कर लेना है
Step 5 :- Right Side पर Click करे
Photo/Video Select करने के बाद Right पर Click कर लेना है
Step 6 :- Send to पर Click करे
Right पर Click करने के बाद आपको नीचे में Send to का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Bluetooth File Transfer पर Click करे
जैसे ही Send to पर Click करेंगे तो आपको Bluetooth file Transfer का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- Mobile के Device पर Click कर ले
Bluetooth file transfer पर क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल के Bluetooth device Show हो जायेगा जैसे ही उसपे Click करेंगे
तो आपके मोबाइल पर Transfer करने के लिए Permission मांगा जायेगा उसे Accept कर लेना है
जैसे ही Accept करेंगे तुरंत ही Laptop के फोटो/वीडियो आपके Mobile में ट्रांसफर हो जायेगा
तो इस तरीके से आप चुटकियों में Laptop से Mobile में Photo/Video को भेज सकते है
इसे भी पढ़े :- Laptop में Fingerprint कैसे लगाए ?
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के जरिए बताए गए जानकारी अच्छा लगा होगा
और इससे संबंधित अगर कोई भी Doubt हो हमे Comment करके जरूर बताए।