Facebook (फेसबुक)

PC/Laptop से facebook video download कैसे करें – How to Download Facebook Video

दोस्तो अगर आपको भी Laptop/PC या मोबाइल से facebook video download करना है

तो आप किस तरीके से फेसबुक वीडियो download कर सकते है वो भी simple तरीके से।

Facebook Video download

ऐसे आज के समय में facebook का इस्तेमाल सभी लोग करते है और facebook पर हमे रोज नई नई वीडियो दिखने को मिलती है

और कई बार हमे facebook पर video या Song इतनी ज्यादा पसंद आ जाती है कि हम उस video को download करना चाहते है

पर facebook में ऐसा कोई option ही नही है कि हम उस video को direct अपनी gallery में save कर सके।

तो इसके लिए यहां पर हम 3 तरीके से Facebook Video Download करना सीखेंगे।

इसके अलावा अगर आपको Instagram/youtube से भी वीडियो download करना है तो आप किस तरीके से कर सकते है यहां पर हम ये भी जानेंगे।

इसके लिए यहां पर आपको कोई भी Software Install नही करना पड़ेगा।

बिना कोई Software के आप कैसे आसानी से Facebook/Instagram या Youtube की Video Download कर सकते है वही यहां हम जानेंगे। 

इसे भी पढ़ें:- Facebook page se paise kaise kamaye?

Download करने के बाद आप चाहे तो इसे दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है या फिर इसे अपने Status में लगा सकते है।

तो इसके लिए हम यहां पर Step by Step जानेंगे।

पहला तरीकाSnapsave.app

Step 1:- Facebook Account Login करे

सबसे पहले आपको अपनी Laptop/pc या mobile से अपना facebook Account Login करना है

Fb Account Login

इसके बाद आपको जो भी video डाउनलोड करना है उस video का Link copy करना है।

Facebook video का Link Copy करने के लिए आपको उस Video के उपर 3 dot या Share पे Click करके

वहां पर आपको Copy Link का Option आएगा

वहां से Video Link Copy कर लेना है।

Facebook Video Download

Step 2:- Google पर search करे Snapsave.app

इसके बाद आपको अपने Laptop/pc या mobile से google पर Snapsave.app search करके website open करना है

Step 3 :- Facebook Video Download करे

Website Open करने के बाद आपने Facebook से जिस Video का लिंक Copy किए है

उस Link को वहां Search Box में Paste कर देना है उसके बाद आपको Download पे Click करना है।

Facebook Video Download kare

Download पे Click करने के बाद आपको जिस Quality में अपनी Video Download करनी हैं वो यहां से कर सकते है।

Facebook Video Download

दूसरा तरीकाfbdown.net

इसके हम step by step इस पोस्ट में जानते है

Step 1 :- Facebook Video का Link Copy करे

जिस तरीके से हमने उपर Video का Link Copy किए थे

उसी तरह यहां पर भी आपको 3 dot या Share पर Click करके वीडियो का Link Copy कर लेना है।

Facebook Video link

Step 2 :- Google पर search करे “Fbdown.net”

अब आपको laptop/pc से Google पर fbdown.net website को open करना है।

Step 3 :- Video Download करे

Website Open करने के बाद जिस Video का link Copy किए थे उसको यहां Paste करना है।

Fbdown

फिर Download पे Click करके आपको जिस Quality (Normal या High Quality) में Video Download करना है वो यहां से कर सकते है।

Facebook Video Download

तीसरा तरीकाSavefrom.net

यह तरीका सबसे Best है क्योंकि यहां से आप Facebook के अलावा Youtube/Instagram की Video भी अगर आपको Download करना है तो वो भी आप इसी Website से कर सकते है।

इसके लिए भी हम यहां पर Step by step जानेंगे

Step 1 :- Video का Link Copy करे

सबसे पहले आपको जिस Video को Download करना है चाहे वो Facebook/Instagram या Youtube का वीडियो हो उसका Link आपको Copy करना है।

इसके लिए आपको Share पर Click करके Video का Link Copy कर सकते है

Facebook Video link Copy

Step 2 :- laptop/mobile से google पर search करे “Savefrom.net”

इसके बाद आपको अपने लैपटॉप/मोबाइल से अपने chrome browser में जाके savefrom.net सर्च करे

Step 3 :- Video Download करे

अब आपने जिस Video का Link Copy किए हैं उसको यहां पर Paste करना है।

Link Paste करने के बाद आपको Download पर Click करना है

Savefrom net

फिर यहां से Quality Select करके Video Download कर लेना है।

Facebook Video Download

आप ये 3 step की सहायता से बिना किसी app को install किए बिना ही बहुत आसानी से लैपटॉप या मोबाइल में facebook video download कर सकते है।

दोस्तो आपको यह Post कैसा लगा आप मुझे Comment करके बताए।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: