Whatsapp (व्हाट्सप्प)कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स

बिना Mobile छुए Computer में Whatsapp कैसे चलाये – 2 तरीके से व्हाट्सअप चलाना सीखे

Computer/laptop में Whatsapp कैसे चलाये ? whatsapp

दोस्तों जब हमें अपने मोबाइल में whatsapp चलाना हो तो हम बहुत ही आसानी से play store से app को download करके whatsapp use करना start कर देते है

लेकिन जब हमे अपने Computer/laptop में whatsapp चलाने की बात आती है तो हम सोचने लग जाते है कि बिना mobile के whatsapp कैसे चलाये ?

तो दोस्तों आपको ज्यादा टेंशन अब नही लेना है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Computer/Laptop में whatsapp चलाने के 2 तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से whatsapp चला सकते है

ट्रिक 1 : Whatsapp Web – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

सबसे पहला जो तरीका है वो है Whatsapp Web , ये सबसे आसान तरीका है whatsapp चलाने का

लेकिन इसके लिए हमे कुछ स्टेप (Steps) को Follow करना है

Step 1 : Search on google “Whatsapp Web”

सबसे पहले हमे अपने Laptop/computer में किसी भी browser (Google) को Open करना है

उसके बाद गूगल (Google) पर “Whatsapp Web” सर्च (Search) करना है

 

search करने के बाद हमे सबसे पहला जो लिंक मिलेगा “Whatsapp Web” का उस पर हमे click करना है

whatsapp web

Whatsapp Web पर click करने के बाद हमारे सामने एक QR Code आएगा

laptop में whatsapp

Step 2 : Open Whatsapp on your phone

अब हमें अपने फ़ोन (Phone) में Whatsapp खोलना है जिस नंबर (Number) से whatsapp use करना है laptop में

Laptop में whatsapp

Step 3 : Click on 3 dot (⋮) and go to Whatsapp Web

अब हमे whatsapp में 3 dot (⋮) पर click करना है

whatsapp

जैसे Whatsapp settings में जाने के लिए 3 dot (⋮) पे हम click करते है वैसे ही आपको 3 dot पर Click करना है

उसके बाद Whatsapp Web का एक Option मिलेगा उस पर हमे click करना है

Step 4 : Scan QR Code (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

अब हमे अपने फ़ोन से QR Code Scan (स्कैन) करना है

तो उसके लिए हमें अपने मोबाइल को laptop/Computer के Screen पर ले जाना है जहाँ पर हम whatsapp web को Open किये थे शुरू में

उसके बाद हमे अपने फ़ोन को QR Code के पास ले जाकर Scan करना है

laptop में whatsapp

जैसे ही आप scan करेंगे उसके बाद Whatsapp Open हो जायेगा

और उसके बाद जैसे हम अपने फ़ोन में Whatsapp use करते है वैसे ही यहाँ पर भी आप चला सकते है

और अगर हमे कोई Photo/Video/Audio/Location/Contact/Document भेजना है

तो उसके लिए हमे Attach बटन पर click करना है और वहां से हम फोटो विडियो send कर सकते है

whatsapp

इसे भी पढ़ेMobile फ़ोन से laptop में फोटो कैसे भेजे बिना Data केबल के

ट्रिक 2 : Download Whatsapp For Window PC/Mac

इसके बाद Computer/laptop में Whatsapp चलाने का जो दूसरा तरीका है उसमे हमे Whatsapp download करना होगा

जैसे हम फ़ोन में डाउनलोड करके whatsapp चलाते है वैसे ही हमे यहाँ पर भी whatsapp download करना होगा

जब हम इसे download कर लेंगे तो उसके बाद हमे इसे बार-बार scan नही करना होगा

हमे सिर्फ एक बार इसे download करके रख लेना है उसके बाद हम जब तक चाहे इसे use कर सकते है

तो इसके लिए भी कुछ स्टेप (Steps) को Follow करना होगा

Step 1 : Search on Google “Download Whatsapp”

Whatsapp Download करने के लिए सबसे पहले हमे गूगल पर सर्च (Search) करना है “Download Whatsapp”

उसके बाद हमारे सामने Download Whatsapp का लिंक आएगा उस पर हमको click करना है

laptop में whatsapp

Step 2 : Download Whatsapp for Windows PC/Mac

अब हमारे सामने 2 option आएगा

  • Download Whatsapp For Phones
  • Download Whatsapp for Mac or Windows PC

laptop में whatsapp

हमे यहाँ पर 2nd Option पर जाना है – Download Whatsapp for Mac or Windows PC

क्योंकि हमे whatsapp को Windows PC/Mac पर चलाना है |

  • अब अगर आप Windows PC use करते है तो आपको “Download For Windows (64 BIT)” इस पर click करना है
  • लेकिन अगर आप Mac (Apple Users)  use करते है तो आपको “Download for Mac OS” इस पर click करना है

अब जैसे कि मैं Windows 10 यूज करता हु इसलिए मुझे Download For Windows (64 BIT) इस पर click करना होगा

click करने के बाद whatsapp download हो जायेगा

Step 3 : Whatsapp Setup – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

Whatsapp downlaod करने के बाद अब हमे whatsapp install करना होगा अपने laptop/Computer में

install करने के लिए हमे File Manager में जाना है उसके बाद जो whatsapp हमने अभी download किया है उस पर हमे click होगा

whatsapp

थोड़ी देर के बाद ये Open होगा

उसके बाद हमारे सामने फिर से Scan करने का option आएगा

whatsapp scan

अब हमे यहाँ अपने फ़ोन से scan करना होगा जैसे मैंने आपको ट्रिक 1 में बताया था वैसे ही यहाँ पर हमे scan करना होगा

laptop में whatsapp

जब हम Whatsapp को download करते है तो हमे सिर्फ एक बार scan करना होगा शुरू में

उसके बाद अगली बार जब Whatsapp को Open करेंगे तो उस समय हमे scan नही करना होगा

नोट (NOTE) :-

1) आप यहाँ पर Whatsapp तभी चला सकते है जब आप अपने फ़ोन में whatsapp use करेंगे

यानि अपने फ़ोन से जब आप whatsapp हटा (Uninstall) देंगे तो आपके laptop/computer से भी Log Out हो जायेगा

2) अगर बाद में कभी भी whatsapp का नंबर (Mobile Number) Change करना है

यानि अगर हमे laptop में कोई दुसरे number से whatsapp use करना है

तो हमे सबसे पहले अपने फोन से whatsapp number बदलना है

उसके बाद फिर से हमे QR Code Scan करके whatsapp use करना है |

सावधान (Cautions) – laptop में Whatsapp use करने से पहले

आपको एक बात याद रखना है कि इस तरीके से अगर आप किसी और के laptop/Computer/Phone में whatsapp use करते है

तो आपको use करने के बाद वहां से आपको लॉग आउट (Log Out) कर देना है

whatsapp

वरना वो आपके whatsapp Chat को आराम से पढ़ सकता है और जो भी फोटो विडियो आप send करेंगे वो भी वो देख सकता है

और अगर वो चाहे तो वो भी message send कर सकता है

तो इसलिए अगर आप Log Out करना भूल जाते है तो आप अपने फ़ोन से भी Log Out कर सकते है

इसके लिए हमे whatsapp Open करना है

उसके बाद हमे whatsapp web में जाना है

laptop में whatsapp

और यहाँ से आप check कर सकते है कि आपका whatsapp किस किस laptop/Computer/Phone में Log In है

अब अगर हमे किसी device से whatsapp हटाना है तो यहाँ से हम हटा सकते है

आपको उस device पर click करना है और वहां से Log Out कर देना है |

laptop में whatsapp

तो दोस्तों आप इस तरीके से अपने Computer/laptop में whatsapp चला सकते है बहुत ही ज्यादा आसानी से आपको समझाने की कोशिश की है |

तो आपको ये post कैसा लगा आप मुझे Comment करके बताये

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: