कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स

Laptop मे Screenshot कैसे ले – Shortcutkey Window 7 &10

दोस्तो अपने मोबाइल मे Screnshot कैसे लेते है ये तो पता होता है लेकिन अगर आपको Laptop/Pc 🖥️ मे Screenshot लेना हो तो कैसे लेंगे ?

तो दोस्तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम इस पोस्ट मे ऐसे Shortcut key बताने वाले है

जिससे आप किसी भी Company का 💻 Laptop हो example – Lenovo, Hp, Dell etc. ये सभी में आप आसानी से Screenshot ले सकते है

और Laptop मे windows 7,8 या 10 मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको कोई भी App Install करने की जरूरत नही है

इसके लिए आप Keyboard ⌨️ के Help से ही स्क्रीनशॉट ले सकते है

Laptop मे Screenshot कैसे ले ?

Screenshot लेने का सबसे Best तरीका है keyboard मे उपस्थित Shortcut key के जरिए स्क्रीनशॉट ले सकते है

और Laptop/pc में Screenshot लेने के लिए 2 तरीका से लिया जाता है पहला तो आप Laptop में Full size के Screenshot लेने चाहते है

यानि💻 लैपटॉप की Display का पूरा हिस्सा का स्क्रीनशॉट लेना है तो कैसे लेंगे

लेकिन अगर आपको अपने हिसाब से Selected Area का स्क्रीनशॉट लेना है

यानि Laptop की display के किसी भी भाग को Select करके screenshot लेना चाहते है तो कैसे लेंगे ?

पहला तरीका :-

सबसे पहले आपको अपने Laptop/Computer Open कर लेना है इसके बाद हमे keyboard⌨️ के Shortcut बटन का इस्तेमाल करना है

आपको Window + Prt Sc को एक साथ दबाना है

Laptop me screenshot kaise le

इसको Press करने से आपका Laptop/Computer मे Screenshot Save हो जायेगा

Laptop me screenshot kaise le

दूसरा तरीका :- Snipping Tool से

Snipping Tool के जरिए भी आप Screenshot ले सकते है

और इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको Keyboard का Use करने की जरूरत नही है

Snipping tool से screenshot लेने से पहले हम जानते है कि Snipping Tool क्या है ?

Snipping tool windows का एक Software हैं जो windows 7,8 & 10 के अंदर पहले से Install होता है

और अगर आपने Laptop💻 मे जो भी window हो वो चाहे Window 7, 8 &10 Install है

तो आप Snipping tool से ⏱️Time Select करके भी Screenshot ले सकते है

Snipping tool से screenshot लेने के लिए हम कुछ Steps को follow करके जानेंगे

Step 1 :- Laptop/Computer Open करे

इसके लिए आपको सबसे अपने Laptop/Computer Open कर लेना है

Step 2 :- Window + R  press करे

इसके बाद आपको keyboard के Shortcut बटन Window + R दबाकर Box के अंदर Snippingtool Type करके Enter दबाए 

Step 3 :- New Option मे जाए 

Snipping tool open हो जाने के बाद आपको New पर Click कर लेना है 

Step 4 :- Area Select करे 

अब आपको जिस भी हिस्से का Screenshot लेना है तो उसे अपने Mouse🖱️ के Help से Cursal के ज़रिए उतना हिस्से को खींच लेना है 

Laptop me screenshot kaise lete hai

Step 5 :- Screenshot Save करे 

जैसे ही आप Cursal को छोड़ेंगे स्क्रीनशॉट आपके लैपटॉप/कंप्यूटर में Show करेगा यहां पर Save snip का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है 

और इसमें आपको जो भी नाम से Save करना चाहते है जैसे Screenshot के नाम लिखकर🖋️ Save कर लेना है

इसके बाद आपका Screenshot आपके लैपटाप 💻 या कंप्यूटर 🖥️ में save हो जायेगा 

Shortcut Key के ज़रिए Screenshot कैसे ले 

अगर आपको जितनी भी Selected भाग का Screenshot लेना चाहते है और वो भी Keyboard के मदद से तो ये तरीका का Use कर सकते है

इसके लिए आपको सबसे पहले आपके पास जो भी है Laptop या Computer वो Open कर लेना है

इसके बाद आपको Keyboard मे उपस्थित shortcut key (Window + shift + S) को दबाना है

अब आपको अपने 🖱️Mouse  के जरिए जितनी भी Area का Screenshot लेना है उतनी Area को Select करे और आपको Enter press कर देना है

और आपने जितनी भी area को Select किए थे उतना Screenshot आपके Laptop/Computer में Save हो जायेगा

Laptop/Pc मे Screenshot लेने के बाद कैसे देखे ?

Laptop/pc मे Screenshot लेने के बाद आपको अपने File मे जाना है

इसके बाद आपको Screenshot का Folder मिल जायेगा

उस पर Click करके जितनी भी Screenshot खींचे है वो सभी यहां से देख सकते है

तो इस तरीके से आप भी अपने Laptop/Computer मे Screenshot ले सकते है 

दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी अच्छा लगा होगा

और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment करके जरूर बताए 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: