Computer या Laptop मे Facebook Download कैसे करें
Laptop में Facebook App Download कैसे करें । दोस्तो आपने बहुत बार अपने मोबाइल📲 फोन मे Facebook Download किए होंगे और Delete भी किए होंगे
लेकिन अगर आपको Laptop💻 या Computer🖥️ में Facebook install करके चलाना चाहते है तो कैसे चला सकते है
वही हम इस पोस्ट मे बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Facebook को Download करके चला सकते है
इसके लिए आप सिर्फ इस 👉पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे तो चलिए जानते हैं
Computer या Laptop में Facebook Download कैसे करें ?
Laptop या कंप्यूटर में Facebook Download करने के लिए आपको कोई भी app install करने की जरूरत नही होगा
आप Free में अपने लैपटॉप के Desktop पे Facebook app को ला सकते है
और इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Laptop/Computer Open करे
सबसे पहले आपके पास जो भी हो कंप्यूटर या लैपटॉप उसे Open कर लेना है
Step 2 :- Google Chrome Open करे
इसके बाद अपने laptop के Google Chrome को Open कर लेना है
Step 3 :- Search करे – Facebook
इसके बाद Facebook Search करके पहला Website पे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Facebook Id Login करे
यहां पर आपको Facebook id Login कर लेना है अगर आपके पास पहले से Facebook बनी हुई है
तो यहा पर Facebook की id और Password डाल कर Login कर लेना है
Step 5 :- 3 dot पर Click करे
अब आपको facebook page Open हो जायेगा और यहां पर आपको 3 Dot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- More Tools पर Click करे
इसके बाद आपको More tools का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Create Shortcut पे Click करे
More tools पे क्लिक करने के बाद आपको अंदर मे Create shortcut का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है
और जैसे ही Create shortcut पे Click करेंगे आपके facebook page पे create shortcut में 20+ Facebook लिखा होगा
यहां पर आपको 20+ हटाकर only Facebook लिखा रहने देना है
अब आपको नीचे मे Open as window पे tick ✔️ लगाकर Create पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- Facebook App Open हो जायेगा
Create पर Click करने के बाद आपको अपने laptop को एक बार Refresh कर लेना है
इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के Desktop मे Facebook App दिख जायेगा और यहां पर Click करके चला भी सकते हैं
तो इस तरीके से आप बिना Facebook Downlaod किए ही लैपटॉप मे Install करके चला सकते है
इसके अलावा आप “Blue sticks” से भी आप Facebook App Install कर सकते है
लेकिन इससे पहले हम जानते है कि Blue Stacks क्या है तो चलिए जानते है
Blue Stacks क्या है ?
Blue stacks एक Software है जहां पर आपको बहुत से Apps मिल जाते है यहां से आप कोई भी App को Install कर सकते हैं
और जानकारी के लिए बता दे कि Blue Stacks बिल्कुल Play Store के जैसा होता है
जहा पर आप कोई भी app जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp etc.
जैसे बड़े बड़े app को अपने Laptop या कंप्यूटर में Install कर सकते हैं
Laptop में Facebook Install कैसे करें – Bluestacks से ?
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- laptop के Google मे जाए
सबसे पहले आपको अपने Laptop को Open करके Google Chrome मे आ जाना है
Step 2 :- Bluestacks Search कर ले
Google Open करने के बाद आपको Bluestacks Search कर लेना है
Step 3 :- Download पर Click करे
अब आपको सबसे उपर मे Blue stacks के Website पे Download का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Gmail id से Login कर लेना है
Downlaod होने के बाद अपने Gmail id से पहले Login कर लेना है तब आप ब्लू स्टॉक्स चला सकते हैं
Step 5 :- Google play Open करे
जब आप Blue stacks Open करेंगे तो आपको यहां Google play App मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Facebook App Download कर लेना है
अब आपको Google play मे जाके Facebook Search करके Download कर सकते है
तो इस तरीके आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Facebook app install कर सकते है
और जानकारी के लिए बता दे कि जब आप Blue Stacks को Download करते है तो आपको काफी समय लगता है
इसलिए इस तरीके से सबसे Best तरीका है उपर वाला ही है क्योंकि आपको उसमे 1 मिनट में facebook Install कर सकते है
दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे इस पोस्ट के जरिए बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
औरअगर इससे संबंधित कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले।
it is very useful,yes i like it