Landmark का मतलब क्या होता है ? Example के साथ लैंडमार्क का Meaning जानें
दोस्तो अगर आप भी Landmark ka matlab kya hota hai।
यानि हिंदी में Landmark का मतलब क्या है पता करना चाहते हैं तो कैसे पता कर सकते है
वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियों में Landmark ka matlab जान सकते है
और Landmark का Meaning जानने से पहले हम ये जानेंगे कि Landmark क्या है
Landmark क्या है ?
Landmark एक सीमा चिन्ह, निशान, सरहद, ऐतिहासिक अस्थल, थल चिन्ह और जमीन पर ऐसी जगह जो लोगो का राह दिखाने में काम दे
यानि ऐसे जगह जो बहुत ही Famous हो और लोगो का रास्ता दिखाते हो उसे Landmark कहते हैं
Landmark meaning in Hindi with example
अब हम कुछ Example के साथ Landmark का meaning in Hindi में जानते हैं
लैंडमार्क का हिंदी मीनिंग है कि Land का हिन्दी Meaning होता है – जगह और Mark का हिन्दी Meaning – दर्शाना
Landmark – जगहदर्शाना यानि ऐसी जगह (Place) जो लोगो के मन में पहले से ही दर्शाया गया हो
ताकि जब लोग उस जगह का नाम सुने तो उसे ढूंढने में आसानी हो
Example के लिए :- ऐसी जगह जो काफी Famous हो और लोगो को उस जगह का अनुमान हो जैसे – स्कूल, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, फेमस जगह, मंदिर इत्यादि।
Landmark का मतलब क्या होता है ?
लैंडमार्क का मतलब होता है एक ऐसी जगह जो आपके घर या ऑफिस के नजदीक हो
यानि अपने आस पास के ऐसे कुछ जगह जो लोगो में ज्यादा ही प्रसिद्ध हो
और उस इलाके में रहने वाले सभी लोग को उस जगह के बारे जानते हो।
जैसे कि मान लेते हैं हम अभी दिल्ली में रहते हैं और जहा पर हम रहते है उसका नाम करोल बाग़ ।
और अगर हम कोई ऑनलाइन सामान खरीदारी करते हैं तब हमसे Landmark पूछा जाता है
यानि आप जहा रहते हैं उसके आस पास के ऐसे Location जो काफी प्रसिद्ध हो और वहा पर रहने वाले जितने भी लोग है उन्हे उस जगह के बारे में अच्छे से मालूम हो
जैसे कि करोल बाग में Pc Jewellers काफी प्रसिद्ध है तो इसे Landmark में लिख देना है
तो इस Example के Help से आप अच्छे से समझ गए होंगे आखिर Landmark का मतलब क्या होता है
Landmark का इस्तेमाल कहा कहा करते हैं ?
Landmark का इस्तेमाल किसी भी Interview, सरकारी Form, Office, या Online Shopping में किया जाता है
जैसे कि अगर आप कोई Online product मंगवाते है तो उस समय आपको Landmark के Optional मिलता है
जिसमे आपको अपने Product को किस Area में पहुंचाने चाहते हैं उसका Address or Landmark लिखना है
Landmark लिखने से आपके Product को आपके घर तक पहुंचाने में आसानी होता है
और Online Service करने वाले को इससे कई फायदे होता है
जैसे आपका कोई भी सामान बहुत कम समय में पहुंचाने में Help मदद मिलती है
और इससे आप किसी खोई हुई लोगो को आसानी से ढूंढ सकते है
इसके अलावा आप Landmark का इस्तेमाल से आसानी से अगल बगल के घर को ढूंढ पाएंगे
और इसलिए लोग अपने Landmark का Area पता करके जरूर रखते हैं
« Read more Post »
Mobile से शादी के लिए Biodata कैसे बनाए ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी « Area landmark meaning in Hindi » अच्छे से समझ गए होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे कॉमेंट में ज़रूर बताए।