Youtube

क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं । दोस्तो अगर आप भी YouTube पर Shorts Video बनाते हैं

तो आपके भी मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

तो वही हम आपको इस Post में जिक्र करने वाले है जिससे आप भी जान पाएंगें कि क्या Youtube Shorts से पैसे कमाए जा सकते है

इसके अलावा हम इस पोस्ट में बताने वाले है YouTube Shorts से कमाने के क्या क्या तरीके हो सकते है

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

जी हां YouTube Shorts से पैसे कमा सकते है जैसे हर यूट्यूबर, यूट्यूब के Through पैसे कमाते हैं वैसे ही आप YouTube Shorts से पैसे मिलते हैं

पर अधिकतर लोगो को ये नही पता होता है कि YouTube Shorts से भी हजारों – लाखो रुपए कैसे कमाए जाते हैं

तो अगर आप सही में YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले Daily/Regular Video Upload करना है

इससे आपकी Video Viral होने का ज्यादा Chance होता है

इसके अलावा अपनी Video की Quality Content पर ध्यान रखना है

यानि आप किस प्रकार की Video Quality Use करते हैं

और ज्यादातर Focus अपनी Video की Volume पर भी ध्यान रखना है

जब आपकी बोलने और समझाने के तरीका बेहतर होगा और आपकी Video की Volume High होगा तो खुद ही खुद। आपकी Video को ज्यादातर पसन्द करने लगेंगे

और इससे आपकी Youtube पर Subscribe Gain तो होंगे साथ ही आपके Video पर ज्यादा Views आने लगेंगे

और इस तरह से जब आपकी Channel Monetize हो जायेंगे

इसके बाद आपको Google Adsense मिल जाएंगे तो आपको YouTube Shorts से पैसे आना शुरू हो जायेगा

जानकारी के लिए बता दूं आपको अपनी YouTube Shorts Video को Monetize करने के लिए 1000 Subscribers एवम् 4000 घंटे का Watchtime (365 दिन के अंदर)  होना चाहिए

जब आप YouTube की ये दोनो Process को Complete कर देते हैं तो आपको आसानी से Google Adsense मिल जाती है

और जैसे ही Google Adsense Approved हो जाता हैं तो आपको YouTube Shorts से पैसे मिलना शुरु हो जाता हैं

और इस प्रकार से यूट्यूबर्स YouTube Shorts से पैसे कमाते है ।

हम YouTube Shorts से पैसे कैसे कमा सकते है ?

YouTube Shorts ,YouTube का ही एक Features है जिसमे हमे 30 – 60 Seconds का Video बनाकर अपलोड करना होता है

तो अगर आप भी Youtube पर Shorts Video बनाते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे 4 तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आप Easy तरीके से पैसे Earn कर सकेंगे ।

1. कोई एक Topic चुनकर Video Post करे

YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि

आपको कोई एक Topic चुनना है और उसी Topic से जुड़ी रोजाना कम से कम 1 वीडियो जरूर Post करना है

क्योंकि इससे आपकी Video पर Views आने का Chance ज्यादा बढ़ जाता हैं

इसके अलावा लोगो को पता चलता है कि आप YouTube पर ज्यादा Active रहते हैं

और इससे जितनी भी छोटे Youtuber होंगे वो अपनी Problem की Solution के लिए आपसे Contact करेंगे

और जब आप उनके Problem का Solution बता देते हैं तो इससे कई यूट्यूबर आपको इसके बदले में कुछ रुपए देते हैं

इस तरह से भी आप आसानी से कमा सकते है

2. Video की Title और Description पर ध्यान दे

यदि आपको अपनी Video Viral करना चाहते हैं तो आपको अपनी Video की Title और Description पर ध्यान देना है

क्योंकि जब आपकी Video Viral हो जाता हैं तो खुद ही खुद आपकी Video पे Views & Watchtime भी बढने लगते हैं 

और जब आपकी Video पर अच्छे खासे Views आने लगेंगे

तो खुद ही खुद Youtube के Through Ads Promote करके पैसे कमा सकते है 

इसलिए अपनी Video की Title को ज्यादा बड़ा लिखना है

जिससे कि आपकी Video #Rank हो जाय और जिससे की आपको पैसे आना शूरु हो जाए 

3. Topic के हिसाब से Thumbnail बनाए

यदि आप YouTube Shorts Video बनाते हैं तो आपकी Thumbnail बहुत ही अच्छा भूमिका निभाती है 

क्योंकि अधिकतर लोग Video की Thumbnail को देखकर ही Video Play करते हैं 

इसलिए आपको अपनी Thumbnail को आकर्षित बनाना है ताकि लोग सबसे पहले आपकी Video को देख सकें। 

और इसके अलावा आपको अपनी Topic के हिसाब से Thumbnail बनाना है

क्योंकि अगर जिस Topic पर विडीयो बना रहे हैं उसी के अनुसार Thumbnail बनाएंगे तो आपकी वीडियो बहुत कम समय में Viral हो सकते है 

इसलिए अपनी Topic के हिसाब से Video बनाना है इससे आपकी वीडियो Viral होने का ज्यादा Chance होता है 

और जब आपकी Video Viral होंगे तो खुद ही खुद आपको Youtube से पैसे आना शुरू हो जायेंगे 

4. Shorts Video Post करने का Time Fix करे

YouTube Shorts से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है कि आपको अपनी Shorts Video Post करने का एक Time Fix कर लेना है 

यानि आपको ऐसी time पर Video Upload करना है जिस Time पर अधिक से अधिक लोग Youtube पर Active रहते हैं 

इसलिए अगर आप भी नही जानते हैं कि किस समय पर ज्यादा ऐक्ट Active रहते हैं

तो हम आपको बता दें कि यदि आप सुबह में 9 Am से 11:59 Am के Post करना है 

और अगर आप दोपहर में शॉर्ट्स वीडियो Upload करते हैं तो आपको 1 बजे से 3 बजे के बीच विडियो Upload करना है 

और शाम को आप Shorts Video Upload करना चाहते हैं

तो आपको 5 Pm से 7 बजे के बीच Upload कर लेना है 

इसके अलावा यदि आप रात के समाय में Video Upload करना चाहतेे है 

तो आपको 8 PM से 10:30 PM के बीच विडियो Post करना है 

इससे आपकी Video पे Views Increase हो सकते है

और जब आपकी वीडियो पे ज्यादा Views आने लगेंगे तो खुद ही खुद आपको पैसे मिलता शुरु हो जायेंगे 

और इस प्रकार से हम YouTube Shorts से पैसे कमा सकते है 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें। 

जाने : ( ऐसी जानकारी के लिए हमारी Home Page पर जाके पढ़ सकते हैं )

धन्यवाद, 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: