क्या YouTube से पैसे कमाना आसान है? और हम कैसे कमा सकते है ?
क्या YouTube से पैसे कमाना आसान है? दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या YouTube से पैसे कमाना आसान है या मुश्किल है और कैसे ?
तो वही हम आपको इस Post के माध्यम से बताने वाले हैं जिससे कि आप भी जान पाएंगे
इसके अलावा हम इस Post में जानने वाले है कि यदि YouTube से पैसे कमाना आसान है तो हम भी कैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप भी अच्छे खासे कमाई कर सकेंगे
क्या YouTube से पैसे कमाना आसान है ?
दोस्तो YouTube से पैसे कमाना आसान है या मुश्किल है ये आपके उपर Depend करता है ।
यानि आप एक बार भी YouTube से पैसे कमाने के लिए थान लेते है तो आपके लिए YouTube से पैसा कमाना काफ़ी आसान है
पर अगर आपको लगता है कि आप YouTube पर Video Shoot नही कर पा सकेंगे या Video नही कर सकते है
तो फिर YouTube से पैसा कमाना आपके मुश्किल हो सकता है
इसलिए अगर आपको YouTube से पैसा कमाना है तो आपको YouTube पर थोड़ा सा तो मेहनत जरूर करना है तभी YouTube से पैसे कमाना आपके लिए आसान हो सकता है।
और जानकारी के लिए बता दें कि YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Video की Reach & Grow को Increase करना होगा
तभी आपकी Video Viral हो पाएंगें और जब आपकी वीडियो Viral हो जायेंगें तो खुद ही खुद आपकी Reels की Likes, Views & Subscribes बढ़ पायेंगे
हम YouTube से पैसे कैसे कमा सकते है ?
Guys YouTube से पैसा कमाना काफ़ी आसान है पर आपको अपना Channel Monetize करना होता है
और जब आपकी Channel Monetize होने के लिए Google Adsense Approved हो जाता हैं तो आपको YouTube से पैसे मिलना शुरु हो जाता है
तो अगर आपको भी YouTube से पैसे Earn करना है तो आपको अपनी Channel को Monetize करना है
और YouTube Channel Monetize करने के लिए 1000 subscribe एवम् 4000 घंटे का Watchtime होना चाहिए तभी आपका Monetize हो पायेंगे
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है तभी आप भी YouTube से पैसे Earning कर सकते है
तो YouTube से पैसे कमाने के हम यहां पर कुछ तरीका जानेंगे
1. Per/Day 1 Video Upload
Guys YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको रोजाना Video Upload करना है इससे जल्दी से जल्दी Reach बढ़ने का Chance होता है
और आपको कम से कम Daily 2 – 3 Video जरूर Upload करना है
तभी आपकी Video Viral हो पायेंगे और तभी Views लाखो में मिल सकेंगे
और आपको बता दे कि Daily Video Upload करने का ये मतलब नहीं है कि आप कुछ भी यानी जैसा चाह वैसा वीडियो अपलोड कर दू
आपको अपनी वीडियो की Content Quality पर भी ध्यान रखना है तभी आपकी वीडियो लोगो को पसन्द आ पायेंगे
और जानकारी के लिए बता दें कि जितना ज्यादा Views होंगे उतना ही पैसा मिल पायेंगे
2. Video Upload करने का सही Time Fix करे
अब यहां पर आपको अपनी YouTube पर विडियो Upload करने का सही टाइम Fix कर लेना है
ताकि आप जब भी कोई वीडियो Upload करेंगे तो आपको जितनी भी Audience और Subscriber होंगे
आपकी Video देखने के लिए इस समय तात्पर्य हों जायेंगे
इससे कि आपकी Video कम समय में वायरल होने का Chance होता है
इसलिए आपको ऐसा Time पर Video Upload करना है
जिस Time पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी जैसी Topic पर विडियो देखते हैं
और अगर आपको पता नही है कि किस समय हमे Video Upload करना चाहिए
ताकि हमारी वीडियो पे कम समय में ज्यादा Views आ सके
तो इसको check करने के लिए आप Ytstudio App में जाके देख सकते है
इसके लिए आपको Ytstudio open करना है और analytics में जाके Audience में जाके Check कर सकते है
यहां से हमे पता चल जायेगा कि हमे किस समय Video Upload करना है
इसके बाद आप भी Video Upload करके Views increase कर सकते है
इससे आप भी YouTube से पैसा काम सकते है
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें
Aapne bahut easy tarike se bataya hai ,jisme Maine instagram buisness account ko aasani se private kar liya,thanks .
Thanks