instagram par kisi ne block kar diya to khud ko unblock kaise kare। Best 3 तरीका जाने?
instagram par kisi ne block kar diya to khud ko unblock kaise kare?दोस्तो यदि किसी ने Instagram पर आपकी Id को Block कर दिया है और आप अपनी खुद को Unblock करना चाहते हैं
या आपकी Gf/bf किसी वजह से आपकी Instagram ID को block कर चुका है
तो कैसे आप Instagram पर खुद को unblock कर सकते हैं
वही हम आपको इस पोस्ट में कुछ तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आसानी से सिर्फ़ अपने ही Mobile में Instagram को खोलकर जिसने भी आपको Block कर चुका है तो उसकी id को देख सकते हैं और Message भी भेज सकते है
तो इसके लिए आपको बस इस पोस्ट को पूरा शुरू से अंत तक पढ़े तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
instagram par kisi ne block kar diya to khud ko unblock kaise kare?
दोस्तो किसी ने Instagram पर Block कर दिया है तो आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं
तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक Instagram पर ऐसे कोई Settings नही है जिससे कि आप अपनी Instagram पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं
पर फिर भी अगर आप Instagram पर खुद को Unblock करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे Best 3 Tips & तरीका बता रहा हूं
इसकी Help से आपके Block की हुई Partner/Friends की Instagram I’d की Post को फिर से देख सकते हैं और यहां तक कि आप उनकी Id पे message भी कर सकते हैं
Best 2 तरीका – instagram par khud ko unblock kaise kare?
पहला तरीका:-
दोस्तो किसी ने Instagram पर Block कर दिया है तो खुद को Unblock करने के लिए ये सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है और 100% real तरीका है
ये तरीका से आप सिर्फ अपने खास Friends/रिश्तेदार की Instagram id से खुद को Unblock कर सकते हैं
तो इसके लिए आपको बस जिसने भी आपकी Instagram I’d को Block किया है उसके मोबाइल को थोड़ी देर के मांग लेना है और नीचे बताई गई Steps को follow करके अपनी Instagram पर खुद को अनब्लॉक कर लेना है
तो इसके लिए हम कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
किसी ने Instagram पर Block कर दिया है तो खुद को Unblock करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति का mobile ले लेना है और उसके मोबाइल में Instagram खोल लेना है
Step 2 :- अपना Profile में जाए
Instagram open करने के बाद आपको अपनी Profile में जाना है
Step 3 :- उपर से 3 Line पे Click करे
Profile में आने के बाद आपको उपर मे 3 line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- अब Settings Option पे Click करे
अब आपको उपर मे ही Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां से Privacy Option में जाए
Settings में जाने के बाद आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 :- Blocked Account पे Click करे
जैसे ही Privacy पे क्लिक करेंगे तो आपको नीचे में Blocked Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करते ही जीतने भी Id को Block किया होगा वो सारी इंस्टाग्राम आईडी show हो जायेगा
फिर यहां से अपनी Instagram Account को Select कर लेना है
Step 7 :- यहां से खुद को Unblock कर ले
अपनी instagram id select करने के बाद आपको यहां से Unblock का ऑप्शन मिलेगा
उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद यहां से अपनी Instagram I’d को खुद से unblock कर लेना है
Step 8 :- इसके बाद आपका Insta I’d Unblock हो जायेगा
अपनी Instagram Id को अनब्लॉक करने के बाद आपका Instagram I’d Unblock हो जायेगा और इस तरह से आप आसानी से अपनी Instagram account को unblock कर सकते हैं
- Note : दोस्तो यदि आपको ऐसा लगता है कि इस तरीके से हम अपनी इंस्टाग्राम आईडी को उसके मोबाईल से अनब्लॉक नही कर सकते हैं यानी कि हमारा Friends/रिश्तेदार या जिसने भी आपकी Instagram Id को Block किया है वो आपको Mobile नही देता है तो आप दूसरा तरीका को follow कर सकते हैं और Instagram पर खुद को unblock कर सकते हैं ( instagram par kisi ne block kar diya to khud ko unblock kaise kare )
दूसरा तरीका :-
दोस्तो इस तरीके से भी अपनी Instagram पर Unblock कर सकते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको यहां पर कोई new फेक कोई आईडी बना लेना है
तो new id बनाने के लिए अपने Instagram profile पर Hold करके रखना है
अब यहां पर आपको add account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
और फिर यहां पर आपको Create a new account का ऑप्शन मिल जाएगा तो आपको यहां से कोई New (फेक) Instagram id बना लेना है
फेक अकाउंट बनाने के बाद आपको इसी अकाउंट से Instagram open करके Message icon में जाना है
और फिर यहां से आपको उपर में Pencil icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है
और यहां पर आपको Group बनाना है यानि कि आपको अपना पुराना इंस्टाग्राम आईडी को Add कर लेना है
फिर जिसने भी आपको Block किया है उसका Instagram id को add कर लेना है
जिसके बाद आपका एक Group बन जायेगा अब इसमें आप अपनी पुरानी अकाउंट से जिसने आपको block किया है
उसको Message भेज सकते हैं और उन्हें Unblock करने के लिए कह सकते हैं
इसे भी पढ़ें :-
यानि आप इस तरीके से Instagram Group बनाकर अपनी पुराना इंस्टाग्राम आईडी और जिसने आपकी id को block किया है वो व्यक्ति से Group में Message भेज सकते हैं
और अपना Instagram पर खुद को Unblock करने के लिए Request कर सकते हैं
या जिसकी वजह से आपकी I’d को Block कर दिया है उस गलती के लिए Message भेज सकते हैं
जिससे कि ज्यादा उम्मीद हो जाता है कि आपकी Instagram id को फिर से Unblock कर दे
और इस तरह से आप आसानी से अपनी Instagram पर खुद को Unblock कर सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी instagram par kisi ne block kar diya to khud ko unblock kaise kare अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt/समस्या होती है तो हमे Comment में बताना ना भूलें।
Thanks 👍😊 brooo..
Thankyou so much for comment
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
👍