किसी का Instagram Account बंद कैसे करे ? {New Tricks 2022}
दोस्तो Instagram पर किसी का भी Id बंद या Delete करने के कई कारण हो सकते है
जैसे कि अगर कोई अंजान व्यक्ति आपको गलत Comment करता है तो आप उसे Block या Delete कर सकते है
तो हम इस पोस्ट में यही बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में किसी का भी Instagram account बंद कैसे कर सकते है
या उसकी Instagram id को Delete कैसे कर सकते है
तो चलिए जानते है इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके।
किसी का Instagram Account बंद कैसे करे ?
Instagram पर अगर कोई व्यक्ति आपको गलत मैसेज कर करता है तो आप उसे Block कर देते है
लेकिन अगर आपको इसके Id को हमेशा के लिए बंद या Delete करना चाहते है
तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- किसी का Instagram Id Select करे
इसके बाद आपको जिसका भी इंस्टाग्राम Id को बंद या Delete करना चाहते है उस Account को Select कर लेना है
Step 3 :- 3 Dot पर Click करे
यहां पर आपको उसके Profile के उपर 3 Dot का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Report Option पर Click करे
अब आपको सबसे उपर मे ही Report का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां से Id को बंद कर लेना है
जैसे ही Report पर Click करेंगे तो आपको यहां पर 2 Option मिल जायेगा
लेकिन आपको दूसरा [Report Account] के Option पर Click कर लेना है
फिर Report account पर Click करने के बाद यहां पर आपको 3 Option मिलेगा
1. its posting Content that should be instagram –
इसका मतलब है कि अगर Instagram पर किसी ने गलत पोस्ट डाल रखा है
या गलत वीडियो अपलोड किया है तो उसको आप Report करना चाहते हैं तो इस पर Click करके Report कर लेना है
इसके बाद यहां पर आपको बहुत से Option मिलेगा आपको उस में से जो भी कारण से उसका Account को बंद करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके Report कर देना है
फिर Instagram के Team इस Id को Report के हिसाब से सही होगा
तो उसका instagram id को हमेशा के लिए बंद कर देगा
2. Its pretending to be someone else –
इस Option पर उसी लोगो को Report कर सकते है जो आपकी पहचान लेकर Id बनाया हुआ है
यानि कहने का मतलब है कि अगर किसी ने आपकी नाम के Fake id बनाया है तो आप उसके Id को Report कर सकते है
या आपकी Video/Photo को Copy करके अपने Id में डाला है
तो आप चाहे उन लोगो को भी आसानी से उसकी id बंद कर सकते है
3. It may be under the age of 13 –
यदि अगर किसी का age 13 से नीचे है और वो अपनी Instagram id बनाया हुआ है
तो वैसे लोगो को आप इस पर Click करके Report कर सकते है
इन तीनो Option में से जो भी प्रोब्लम है इनमें से उस प्रोब्लम पर Click करके आप आसानी से रिपोर्ट कर सकते है
Report करते समय ध्यान रखना है कि जिस id को बंद करना चाहते है
उस अकाउंट का Username पता कर लेना है ताकि आपको Report करते समय कोई समस्या न हो
और जब भी Instagram के Team वाले आपको Report को देख लेंगे
तो आप जिसका भी इंस्टाग्राम id को बंद करना चाहते है उसका Id बंद हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- दूसरे का Instagram Message कैसे पढ़े अपने Mobile मे ?
इस तरीके से आप किसी का Instagram Account बंद कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के जरिए बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
यदि इससे संबंधित कोई सवाल हो हमे Comment मे बताना ना भूले।