kisi bhi app ko hide kaise kare। किसी भी ऐप को छुपाने 2 तरीका जाने ?

kisi bhi app ko hide kaise kare? दोस्तो बहुत से लोग अपने फोन में app hide करके रखना चाहते हैं ताकि उनके कोई जरुरी App को कोई अंजान व्यक्ति देख न पाए

तो अगर आप किसी भी app को Hide करना चाहते हैं यानि कि कोई भी app को अपने फोन में छुपाना चाहते हैं

चाहे कोई भी मोबाइल हो Vivo, Oppo, Realme, Samsung , MI, किसी भी Android phone में app को hide करना चाहते हैं

तो कैसे कर सकते है वही हम आपको इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप चुटकियो में किसी भी app को hide कर सकते है

तो इसके लिए आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

kisi bhi app ko hide kaise kare?

kisi bhi app ko hide kaise kare

किसी भी ऐप को हाइड करने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया तरीका है – मोबाइल सेटिंग्स में दी गई Hide App Option। इससे आप बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए आप आसानी से अपनी फोन में ऐप को छुपा सकते है 

तो जैसे कि हम सभी जानते है कि किसी भी App को hide करने के लिए हर phone में अलग अलग Settings होता है

जिसके कारण अधिकतर लोगो अपने फोन में App को hide करने के थोड़ी समस्या होती है

क्योंकी हर Android Phone के अलग अलग Features होते है

जिसके कारण app Hide करने का अलग अलग तरीका होता है

इसलिए हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले है जो सभी एंड्रॉयड फोन में काम आ सकता है

चाहे आपके पास Vivo, Oppo, Realme, Samsung, Xiaomi, oneplus या कोई भी हो इस तरीके से आप आसानी से अपनी फोन में kisi bhi app को हाइड कर सकते है

तो इसके लिए हम आपको ऐसे तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी ऐप को Hide कर सकते है

kisi bhi app ko hide kaise kare

पहला तरीका :- Mobile Settings के जरिए

दोस्तो जैसे कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी App को हाइड करने का हर Phone की अपनी अलग तरीका होती है क्योंकी हर फोन कम्पनी की Features अलग होता है

जिसके कारण App hide करने के लिए Mobile की Settings भी अलग अलग तरह से होती है

इसलिए अपने मोबाइल सेटिंग्स के अनुसार ही App hide करे

पर फिर भी मैं आपको जो मोबाइल की सेटिंग्स बताने वाले है वो कोई भी android phone भी same होता है और इस तरीके से आप भी अपने Android फोन में किसी भी ऐप को हाइड कर सकते है

तो इसके लिए हम आपको कुछ Steps की Help से बताने वाले है

Step 1 :- अपना Mobile Settings खोले

किसी भी App को Hide करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile की Settings में जाना है

kisi bhi app ko hide kaise kare

Step 2 :- Security/Privacy ऑप्शन में जाए

अब यहां पर समझना है कि जैसे ही आप Mobile settings में जायेंगे

तो आपको हर फोन की Settings में आपको Security & Privacy का ऑप्शन मिलेगा

और किसी किसी के Phone में App Option में Hide App मिल जाता है

तो आपको अपने फोन Settinge को अपने Phone के अनुसार देख लेना है कि आपको Hide App किन Settings में मिला है

और जानकारी के लिए बता दूं कि आपको अपनी फोन में App Hide करने के लिए बस 3 ही Settings में ये Option दिखने को मिलेगा 1. Security, 2. Privacy, 3. App Option

तो अपने android phone के अनुसार देख लेना है कि आपको किन Option में App Hide ऑप्शन दिया गया है 

किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें?

Step 3 :- Hide app पे Click करे

जैसे ही आप Security/Privacy/App Option में Hide App के नाम से ये ऑप्शन मिल जाता है तो आपको सिम्पल से यहां से Hide App पर Click कर लेना है 

किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें?

Step 4 :- यहां पर कोई Password/Pin Set करे

Hide App में जाने के बाद आपको यहां पर कोई भी Password/Pin Set कर लेना है ताकि आप हाइड App को इस Password के जरिए खोलना हो तो आप आसानी से खोल सके 

Step 5 :- जो भी App Hide करना चाहते हैं वो Select कर ले

अब यहां पर आपको जो भी App Hide करना चाहते हैं जैसे कि Instagram, Facebook, Telegram, WhatsApp, Messenger etc. यानि कि कोई भी App को Hide करना चाहते हैं वो ऐप को Select कर लेना है या Enable कर दे 

किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें?

Step 6 :- इसके बाद App Hide हो जायेगा

ऐप हाइड करने के लिए जो ऐप Select कर लिए है तो इसके बाद Done पे Click करेंगे तो इसके बाद वो सारी ऐप हाइड हो जायेगा जो आपने Select किए होंगे 

और इस तरीके से आप आसानी से अपनी कोई भी ऐप को हाइड कर सकते है

और यदि आप इस Hide App को देखना चाहते हैं तो आपको बस अपनी Call dial में जाके जो भी Password/Pin Select किए थे ऐप Hide करते वक्त

वो Password/Pin को जैसे ही अपनी Call Dial में डालेंगे तो यहां पर आपको वो सारी ऐप Show हो जायेगा जो आपने हाइड किए होंगे 

और इस तरह से आप अपनी Hide ऐप को देख भी सकते है 

दूसरा तरीका :- App की Help से 

दोस्तो कई लोगो को Mobile settings के जरिए अपने फोन में app को hide करने के problem होता है

इसलिए हम आपको ऐसे एक ऐप बता रहा हूं जिसको आप अपने फोन में Download करके आसानी से अपना Phone में ऐप हाइड कर सकते है

और ये तरीका आप किसी भी कंपनी के फोन में Use कर सकते है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन में play store Open करके Hide U App लिखकर Search करना है

फिर इसके बाद आपको “ Hide U: Calculator Lock ” के नाम से एक ऐप Show होगा इसे डाउनलोड कर लेना है 

app ko hide kaise kare

और जैसे ही इस एप्प को Open करेंगे

तो आपको कुछ Terms & Condition मिलेगा उसे Agree and continue पे क्लिक कर लेना है

अब यहां पर आपको कोई भी 4 Digit का Password Set करना होगा

और फिर से Same password Repeat करके डाल देना है

इसके बाद आपको set your security Question मिलेगा

तो आप कोई भी Question Select कर सकते हैं

क्योंकि अगर आप इस 4 Digit का password भूल जाते है

तो आप इस Security question के जरिए भी आप अपना हाइड ऐप को खोल सकते है

Security Question Set करने के बाद आपको Hide Apps का Option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और यहां से जो भी ऐप को Hide करना चाहते हैं उस ऐप को Select कर लेना है

जिसके बाद वो ऐप hide हो जायेगा

और इस तरह से आप आसानी से अपना किसी भी ऐप को Hide कर सकते है  

इसे भी पढ़ें:- 

इसके अलावा दूसरा जो Application है – App Hider

{ इस ऐप की  Ratings & Review 4.1 है और अभी तक इस ऐप को 10M+ से अधिक लोगो ने डाउनलोड कर चुके है }

इस ऐप के जरिए भी आप अपनी ऐप को छुपा सकते है बल्कि आप अपनी Photos को छुपा सकते है

यानी कि अगर आपके Phone में कोई प्राईवेट फोटोज & विडियोज है

तो इस ऐप की Help से आप आसानी से किसी भी ऐप & फोटोज को हाइड कर सकते है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile से Play Store open करना है और Search करना है – App Hider

इसके बाद आपको App Hider – Hide App and Photos तो इस ऐप को Download कर लेना है

kisi bhi app ko hide kaise kare

डाउनलोड करने के बाद जैसे ही इस ऐप को Open करेंगे

तो आपको Agree का ऑप्शन मिलेगा उसे Open कर देना है

फिर आपको Plus icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है

जिसके बाद आपको यहां से किसी भी ऐप को हाइड करना चाहते हैं

तो इस ऐप पर tab करके रखे और उसे Hide App में डाल देना है 

इससे आपका जो ऐप होगा वो हाइड हो जायेगा 

इसे भी पढ़ें :- 

Ad बंद कैसे करे। मोबाइल में आने वाली Ads कैसे हटाएं?

और इस तरह से आप आसानी से इस ऐप के जरिए भी आप अपना ऐप हाइड कर सकते है

और ठीक इसी तरीके से आप अपना फोटो को भी हाइड कर सकते है

इसके लिए आपको बस इस ऐप open करके gallery ऑप्शन में जाना है

और यहां से जो भी फोटो को छुपाना चाहते हैं उस फोटो को सिलेक्ट उसपे Tab करके रखना है

इसके बाद वो फोटो हाइड हो जायेगा

और इस तरह से आप आसानी से अपनी ऐप और फोटो को छुपा सकते है 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( किसी भी ऐप को हाइड कैसे करे/ किसी भी ऐप को कैसे छुपाए/ ऐप को कैसे छुपाए/ऐप को छुपाने वाला ऐप कौन सा है?/ Calculator mein app kaise chupaye )  अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें। 

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: