Instagram (इंस्टाग्राम)

Khud ka instagram password kaise pata kare ?

Khud ka instagram password kaise pata kare । दोस्तो जब भी हम Instagram पर Account बनाते हैं तो उस समय एक New Password Create कर लेते हैं

पर Instagram Login करने के बाद यदि हमे कभी दूसरो के Mobile में Instagram Account Login करना करना हों तो हमे Instagram Password पता होना चाहिए

लेकिन Instagram का पासवर्ड न पता होने के कारण इस Situation में हम अपना Instagram का Password Forgot कर लेते हैं

पर फिर भी अगर आप अपना पुराना Instagram का Password जानना चाहते हैं तो कैसे पता कर सकते हैं

वही हम इस Post में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से Instagram पर ख़ुद का Password पता कर पायेंगे।

तो इसके लिए आप इस Post को पूरा पढ़ना है तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा

Khud ka instagram password kaise pata kare ?

दोस्तो यदि आप Instagram का Password भूल गए हैं या किसी अन्य कारण से अपना Instagram का पासवर्ड जानना चाहते हैं

तो हम आपको ऐसे 3 तरीके बताने वाले हैं जिसकी Help से आप अपना Khud ka instagram password जान पाएंगे

पहला तरीकाEmail I’d के जरिए

Instagram पर My Password पता करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 : Gmail Open करे

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Mobile से Gmail Account में जाना है

Step 2 : Profile Icon में जाए

इसके बाद आपको Gmail I’d के Home Page पर Profile का icon मिलेगा उसपे Click कर लेना है

Step 3 : Google Account पर Click करे

अब आपको यहां पर Manage Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Step 4 : Security Option पर Click करे

फिर आपको अपर से थोड़ा सा Scroll करके Security का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click कर लेना है

Step 5 : Password Manager पर Click करे

जैसे ही Security पे क्लिक करेंगे तो आपको Password Manager का ऑप्शन मिलेगा इसपे Click कर लेना है

Step 6 : Instagram.com पर Click करे

Password Manager में आने के बाद आपको Instagram.com के नाम से Option Show होगा आपको सिर्फ इस ऑप्शन पर Click कर देना है

Step 7 : यहां पर अपना Password Show हो जाएगा

जब आप Instagram पर जायेंगें तो आपने इस Email I’d से जितने भी Instagram Login किए होगें उन सभी Instagram का Password Show हो जाएगा

और दोस्तो आपको बता दे कि आपके Gmail I’d में Instagram का Password तभी show होगा

जब आपने Instagram Account Google से sign In किए होगें नही तो ऐसे आपके Gmail पे नही Show होगा

दूसरा तरीकाChrome के जरिए

यदि आप अपना खुद का पुराना Instagram का Password जानना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open कर लेना है

इसके बाद आपको 3 Dot पर Click करके Settings में जाना है

अब यहां पर आपको Passwords का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

फिर नीचे में आपको Instagram का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर देना है जिसके बाद आपको Instagram का Username और Password Show हो जाएगा

और इस तरह से आप आसानी से अपना Instagram का Password देख सकते हैं

और आप चाहे तो अपना Username & Password डालकर कोई भी Mobile में Instagram Login कर सकते हैं

तीसरा तरीकाInstagram से

अगर आपको Instagram का Current password याद नही है तो आप इस तरीके को Follow कर सकते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है

अगर आपने पहले से कोई Id Login किए हुए हैं तो सबसे पहले आपको अपना Id को Logout कर देना है

Logout करने के लिए अपना Instagram Open करके Profile में जाना है

इसके बाद आपको 3 Line पे Click करके Settings में चले जाना है

अब यहां पर आपको सबसे नीचे में Log Out का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे Click करके अपना Instagram I’d को Log Out कर देना है

फिर आपको Switch Accounts का ऑप्शन मिल जायेगा आपको बस इसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Blue Colour में Get Help Logging in का ऑप्शन दिख जायेगा

जैसे ही इस आप्शन पर Click करेंगे तो आपको Find Your Accout का ऑप्शन मिल जायेगा

आपकों यहां पर अपना Username डालकर Next पर Click कर लेना है

फिर अब यहां से आपको send an email पे Click कर देना है और आपको Direct अपने ईमेल आईडी में जाके आपको Instagram की Message मिलेगा

जैसे ही अपना Email में जाके इंस्टाग्राम को खोलेंगे तो आपको Reset Your Password का ऑप्शन दिख जायेगा उसपे Click कर लेना है 

इसके बाद आपको यहां से अपना New Password Create कर लेना है 

और इस प्रकार से आप इस तरीके से अपना New Password Generate करके दुसरो भी Mobile में Login कर सकते हैं 

इसे भी पढ़ें : 👇 

Instagram Grow कैसे करें?

करता हूं इस Post में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “Khud ka instagram password kaise pata kare ?

  • B.N. korgaonker

    How to find instagram app.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d