Keypad फोन मे Software कैसे डाले – किसी भी Phone में सॉफ्टवेयर चढ़ाए
दोस्तो अगर आपके Keypad Phone📲 के Software उड़ गया है या काम नही कर रहा है
तो अब से आपको चिंता करने की जरूरत नही है
क्योंकि इस पोस्ट मे एक ऐसे तरीके जानने वाले है जिसकी सहायता से आप खुद ही अपने मोबाइल फोन मे Software डाल सकते है
इसके लिए आपको इस 👉पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Keypad Phone में Software कैसे डाले ?
Mobile📲 फोन मे Software डालने के लिए आपको कुछ समान की जरूरत पड़ती हैं
जिसकी Help से आप आसानी से फोन मे सॉफ्टवेयर डाल सकते है
तो चलिए जानते है ऐसे कौन कौन सी समान है
1. Computer/Laptop
मोबाइल📲 फोन मे Software डालने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास Computer🖥️ या Laptop💻 होना जरूरी है
क्योंकि आप इसी के मदद से फोन मे सॉफ्टवेयर डाल सकते हैं
2. Model name
किसी भी Keypad📱 phone में Software डालने के लिए आपको उस फोन का Model Name पता होना चाहिए
अगर आपको जो भी Phone मे Software चढ़ाना है उसका Model name याद न हो
तो आप Google पर Search करके उस फोन के Model name या Model Number का Stock Rom firmware को Downlaod कर सकते हैं
3. USB Drive
कोई भी Phone मे Software डाल रहे हैं और जिस लैपटॉप या कंप्यूटर का Use करेंगे
उसमे आपको USB drive for android Downlaod करना है
और डाउनलोड करने के बाद उसे Install कर लेना है (Only Android phone के लिए Downlaod करे )
4. USB Cable
मोबाइल फोन मे Software डालने के लिए आपको USB Cable भी होना जरूरी है
क्योंकि USB Cable की सहायता से Laptop से मोबाइल फोन में Connect कर सकते हैं
5. Flash tools file
अब आपको अपने laptop या Computer मे Flash tools file को डाउनलोड करना है
Download करने के लिए आप Google पर Flash tools file Search करके Download कर सकते है
जब आपके पास इन सभी सामान उपलब्ध हो जायेगा तो फिर आपको लैपटॉप या कंप्यूटर से फोन मे Software डालने में सहायता मिलेगी
यानि जब आप मोबाइल फोन मे सॉफ्टवेयर डालेंगे तो उस समय ये समान काम आएगा
Laptop या Computer से Keypad Phone में Software कैसे डाले ?
लैपटॉप या कंप्यूटर से फोन मे सॉफ्टवेयर डालने के लिए हम यहां पर कुछ 👉Steps को Follow करके जानेंगे
1. USB Cable से Connect करे
सबसे पहले आपको USB Cable🔌 की सहायता से अपने कंप्यूटर🖥️ या लैपटॉप💻 को मोबाइल फोन से Connect कर लेना है
2. Flash tools Open करे
इसके बाद आपने अपने Laptop मे Flash tools Downlaod किए होंगे तो उसे Open कर ले
अब आपको Flash tools के अंदर मे Scatter का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
3. Scatter Option पर Click करे
अब आपके laptop मे Scatter Option खुल जायेगा तो आपको तुरंत ही Next पर दो बार क्लिक कर लेना है
4. Stock Rom में जाए
जैसे ही Next पर Click करेंगे तो आप Direct Stock Rom के अंदर पहुंच जायेंगे
5. Process to continue पे Click कर लेना है
अब Stock Rom Option पर पहुंचने के बाद आपको process to continue पर क्लिक कर लेना है
और इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के Screen पर Green Colour का Symbal दिखाई देगा
इसका मतलब है कि आपके मोबाइल फोन मे Software install होना Start हो चुका है
इसे भी पढ़े :- किसी का भी Mobile Lock कैसे तोड़े – बिना Data Delete किए lock तोड़ने का तरीका
और जब 100% Compelete हो जायेगा तो समझ लीजिए आपका Keypad Phone मे सॉफ्टवेयर चढ़ गया
इस तरीके से आप भी अपने Keypad फोन मे या किसी का भी Keypad या Android मोबाइल में सॉफ्टवेयर डाल सकते है
दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे इस Post के जरिए बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और अगर इससे संबंधित जो भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले