बिना Watermark Josh video download कैसे करे ? 2 तरीका
दोस्तो अगर आपको Josh video download करना है वो भी बिना Watermark/Logo के
तो आप कैसे कर सकते है वही हम इस Post में जानेंगे।
दोस्तो एक ऐसी website है जिसकी मदद से आप आसानी सेे Josh video को download कर सकते है
इसके लिए बस आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े।
यहां पर इस पोस्ट में हम 2 तरीको से जानेंगे
Josh Video Download बिना watermark के कैसे करे ?
पहला तरीका
इसके लिए हम Step by Step जानेंगे
Step 1 :- Josh App open करे
सबसे पहले आपको josh App को Install करके Open कर लेना है
Step 2 :- कोई भी Video Select करे
इसके बाद आपको कोई भी वीडियो को Select कर लेना है जो आपको Download करना है
Step 3 :- 3 Dot पर Click करे
Video Select करने के बाद आपको 3 dot पर क्लिक कर लेना है
और इसके बाद आपको Share का option मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Message पर Click करे
अब यहां पर आपको Video का Link Copy करना है लेकिन उसका Option यहां पर आपको नही मिलेगा
इसलिए Video का Link Copy करने के लिए सबसे पहले आपको Message/Whatsapp पर क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Video की Link को Copy करे
Message पर Click करने के बाद आप यहां से video के Link को Copy कर सकते है
Step 7 :- Google पर Search करे “Josh video downloader“
अब आपको Google Chrome मे “josh video downloader” Search कर लेना है
और First वाले website पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- Video का Link Paste करे
वेबसाइट open करने के बाद आपको Search Box मे जिस video का link Copy किए थे उसको यहां paste कर लेना है
Step 9 :- Download पर Click करे
वीडियो के Link को paste करने के बाद आपको Download पर क्लिक कर लेना है
Download पर Click करने के बाद आपको नीचे मे Download without watermark का option मिलेगा उसपे Click करते ही आपका Video download हो जाएगा।
इसके बाद आपका वीडियो gallery/file मे save हो जायेगा।
How to download Josh video without watermark?
दूसरा तरीका
दोस्तो Josh Video Download करके का एक और भी तरीका है जिसके लिए आपको Play Store से App Download करना होगा।
और उस app का नाम है – Video Downloader for Josh without watermark
इसके लिए हम कुछ steps को follow करके जानेंगे
Step 1 :- Open Josh App
सबसे पहले आपको अपने joshApp को install करके Open कर लेना है
Step 2 :- Select any Video
Josh App को Open करने के बाद आपको जिस Video को Download करना है उसको यहां से Select कर लेना है
Step 3 :- Click on 3 Dot
जो भी वीडियो को download करना है उस video के उपर 3 dot का option पर Click कर लेना है
और इसके बाद आपको Share का option मिलेगा उसपे आपको क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Click on message
Share पर क्लिक करने के बाद आपको Message पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Copy Link
Message पर क्लिक करने के बाद आपको Video के लिंक को कॉपी कर लेना है
Step 6 :- Download App from play store
अब आपको सीधे play store मे जाके एक app install करना है
और इस app का नाम है – Video downloader for josh without watermark
Step 7 :- Paste link and Download
App open करने के बाद आपको नीचे मे paste link and Download के option पर click कर लेना है
इसपे Click करने के बाद आपको अंदर एक search box में जो video की link को copy किए है वो यहां इस box मे paste कर लेना है
और इसके बाद आपको Download पर क्लिक कर लेना है
अब आपका Video download होके आपका gallery/File मे save हो जायेगा
Gallery/File मे जाके आप आसानी से download video को देख सकते है
और अपने दोस्तो को share कर सकते है वो भी बिना किसी Watermark के ।
दोस्तो आपको ये तरीका कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताए।
और इससे संबंधित जो भी समस्या हो हमे Comment मे पूछना ना भूले।