Jio Phone में किसी भी Number का लोकेशन कैसे पता करें
दोस्तो अगर आप Jio Phone से Number Location पता करना चाहते हैं
तो कैसे कर सकते है वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है जिसकी Help से आप मिनटों में Jio Phone से Number Location पता कर सकते है
इसके अलावा हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे बंद मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Jio Phone में किसी भी Number का लोकेशन कैसे पता करे ?
कोई भी Mobile का Location जानने का ऐसे तो कई कारण हो सकते हैं
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है कि जब आपका Mobile Number गुम हो जाता है तब आप Location जानना चाहते हैं
यानि अगर आप jio phone से किसी भी Mobile का location पता करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Jio Phone Open करे
सबसे पहले आपको अपने Jio phone Open कर लेना है
Step 2 :- अपना Browser में जाए
इसके बाद आपको अपना Jio phone से Browser Open कर लेना है
Step 3 :- Search करे – bharatiyamobile
अब यहां पर आपको bharatiyamobile.com लिखकर Search कर लेना है
या आप चाहे तो यहां से भी Direct इस वेबसाईट पर Click करके इस Website में जा सकते है
Step 4 :- उसपे Mobile पर Click करे
फिर आपको सबसे ऊपर में लिखा होगा ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- किसी का भी Mobile No. डाले
यहां पर आपको जिसका भी Mobile Number का Location पता करना चाहते हैं उसी Mobile Number को डालना है
Step 6 :- Location Show हो जाएगा
जैसे ही Mobile number डालेंगे तो जिस का भी Mobile no. होगा उसका Location Show हो जाएगा
यानि उस व्यक्ति का Mobile Number किस Country में है उसका सारी Details आपको यहां पर दिख जायेगा
और इस तरीके से आप चुटकियों में Jio Phone Number Location पता कर सकते है
Mobile Number से किसी का भी Address कैसे निकाले ?
अगर आप अपने Mobile Number से घर का पता जानना चाहते हैं या किसी का भी Mobile Number से उनके घर का पता जानना चाहते हैं
जिससे कि आपको पता चल सके कि जो आपके दोस्त या रिश्तेदार Address बताए है वो सही है या नही।
इसके अलावा जब हम किसी के Phone Number से Address जान लेते हैं तो इससे हमे उस व्यक्ति का सही Location प्राप्त हो जाता है
इसलिए अगर आप भी सिर्फ Mobile Number से किसी का भी Address पता करना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Jio phone से अपना Browser Open कर लेना है
इसके बाद आपको Truecaller की Official website में जाना है
यानि आपको अपने Browser में जाके www. truecaller.com लिखकर Search कर लेना है आप चाहें तो यहां से भी इस Website पर Visit कर सकते है
अब आपको Truecaller.com का Home page मिल जायेगा
इसमें आपको अपना Mobile Number डाल लेना है फिर इसके बाद आपके Mobile पर जितने भी Contact होंगे या Anown number होगा
उस Victum का Naam और address Show हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी सिर्फ Mobile Number के Help से उस व्यक्ति का नाम और address
या उसका Email I’d देखना चाहते हैं तो आप आसानी से उस Number पर Click करके देखकर पता कर सकते है
Jio Phone में बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
अगर आप बंद मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते हैं यानि कहने का मतलब है कि यदि आपका Mobile खो गया है
या किसी ने चोरी करने के बाद आपकी Mobile को बंद कर चुका है तो फिर आप अपने Phone को कैसे ढूंढ पाएंगे
तो इसके लिए हम यहां पर 2 तरीको से जानेंगे
पहला तरीका :- HL Number
इस तरीके में हम यहां पर एक Helpline number के बारे में जानने वाले हैं जो की भारत सरकार द्वारा जारी की गई है
और इसका इस्तेमाल Special उन लोगो के लिए किया गया है जिनका Mobile किसी ने चोरी कर लिया हो
या आपके गलती के कारण वो Mobile गुम हो चुका है
तो हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि केंद्र सरकार में Mobile चोरी या गुम होने पर Helpline number 14422 जारी किया है
इस पर आप अपना गुम हुए Phone का Complaint कर सकते है और अपना चोरी या गुम हुआ Mobile वापस पा सकते है
और ध्यान रहे कि जब आप Mobile की Complaint करा रहे हो
तो आपको उस मोबाइल का IMEI Number पता होना चाहिए और उस Mobile का Model पता होना चाहिए
जिससे Cyber Crime वाले आपकी खोई हुई Mobile को चुटकियों में ढूंढ सके।
और इस तरीके से आप भी आसानी से गुम हुए Mobile या खोई हुई Mobile का शिकायत दर्ज करवा के बंद Mobile का लोकेशन ट्रेस करके पता कर सकते है
दूसरा तरीका :- Find your phone
अगर आप चोरी हुआ मोबाइल खोजना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने Phone में browser Open कर लेना है
और यहा पर Google से Find You phone को लिखकर Search कर देना है
फिर आपको ऊपर में एक website show हो जाएगा उस पर Click कर लेना है
और यहां पर आपको अपना Mobile का Details देना है या हो सकता है की आप जो Mobile पर find your phone website open किए है उसपे आपकी वही Mobile का नाम show हो जाएगा
उसे आपको हटाकर अपना खोई हुई Mobile का Details (अपना Mobile Number, IMEI Number) भरकर Submit कर देना है
फिर इसके बाद आपकी खोई हुई Mobile की Location Show हो जाएगा
यानि आपका अभी के Time में खोई हुई Mobile कहा पर है उसकी पूरी Location show हो जाएगा
और इस तरीके से आप भी अपने खोई हुई Mobile की Location ढूंढ सकते है
«Read More Article»
Jio phone से पैसे कैसे कमाए? जियो फोन से पैसे कमाने के 5 तरीके
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे जरिए बताई गई जानकारी “Jio Phone में Number Location कैसे पता करें” अच्छा लगा होगा
पर फिर भी अगर इससे Related कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Mera Mobil laota de varma Mai police me aplikesan dal raha hu mere bhai ka phone hai