Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram Video एडिट ( EDIT ) कैसे करे – Top 5 Editing App In Hindi

Instagram Video एडिट कैसे करे । दोस्तो आपको भी Reels Video Editing करना है तो इसके लिए आपको Best App चाहिए जिससे आप कमाल का Editing कर सकते है

Top 5 Video Editing Apps कौन सा है वही हम इस Post में जानेंगे।

Top 5 Reels Video Editing App ? { Instagram Video एडिट कैसे करें }

1 :-  VN App से Instagram Video एडिट करे 

Reels video editing

VN एक Best Video Editing App है जिससे आप कमाल की Video Edit कर सकते है।

Vn App में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है जैसे :-

  • Filter – यहां पर आपको बहुत सारे Filter मिल जाते है जिसे आप अपनी Video में लगा सकते है।

इसके अलावा यहां से आप Adjust पर Click करके Colour Grading कर सकते है।

  • Speed – यहां से आप Slow-Fast Motion Video बना सकते है।
  • Effects (FX) – यहां से आप Video में Shake effect लगा सकते है।
  • Transition EffectsVideo में Transition Effect लगाने के लिए सबसे पहले आपको Layer में Cut/Split करके फिर आप (+) पर Click करके Effect लगा सकते है।
  • Reverse – इस App से आप Reverse Video भी बना सकते है।
  • Chroma KeyVideo में Green Screen लगाने लिए Chroma Key Use कर सकते है।
  • BlendingBlack Screen Video Edit करने के लिए आप Blending Use कर सकते है।
  • Key Frame/Animation – Animation देने के लिए आप Layer पर Click करके Kay Frame Use कर सकते है।

इस App से Video Edit करने के बाद आपको इसमें Watermark भी नही आयेगा।

2 :- Capcut App

Capcut App भी एक Best Video Editor है जिससे आप गज़ब का Video बना सकते है।

ये App आपको Play Store पे नहीं मिलेगा। इस App को आप Google से Download कर सकते है।

Reels video edit

इस App में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है जिससे आप जबरदस्त Video Edit कर सकते है।

  • Remove Background – Capcut App का सबसे Main Feature यही है जहां से आप Video के Background को 1 Click में ही Remove कर सकते हैं।
  • Audio – यहां से आप अपने File से Song Select कर सकते हैं।
  • Overlay – अगर आपको अपनी Video के उपर कोई Video लगाना है तो यहां से आप लगा सकते है।
  • Effects – इस पर Click करके आप अपनी Video में Effects लगा सकते है। यहां पर आपको बहुत सारे Effects मिल जायेंगे।
  • Filter – यहां से आप अपनी Video में Filter लगा सकते है।
  • Adjust – इस पर Click करके आप Video में Colour Grading कर सकते है
  • Splice – ये Blending वाला Option ही है जहां से आप कोई Black Screen Video लगा सकते है।
  • Chroma Key – इससे आप Green Screen Video लगा सकते हैं।

3 :- Kinemaster app

Kinemaster video edit

Kinemaster App से भी आप हर तरह के Video को Edit कर सकते हैं।

इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जायेंगे जिससे आप अपनी Video को आसानी से Edit कर सकते है।

  • Chroma Key
  • Blending
  • Filters
  • Colour Adjustment
  • Transition Effects
  • Draw/Shapes
  • Media
  • Slow – Fast Motion

इस App को जब आप Play Store से Download करेंगे तो आपके Video में Watermark आयेगा और इसको हटाने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते है

लेकिन यहां पर आप चाहे तो इस App को Google से Free में Download कर सकते है।

Google पर Search करे – Kinemaster App mod apk

और First Website पर Click करके App Download कर सकते हैं।

4 :- VITA

Vita app वीडियो editing

Vita App से भी आप Video Editing अच्छे तरीके से कर सकते है।

इस App में आपको Vita App का Logo/Watermark नही आयेगा

Vita App में आपको बहुत सारे Features मिल जायेंगे जहां से आप Video को Super तरीके से Edit कर सकते हैं।

इस App में आपको अलग अलग तरीके से बहुत सारे Effects मिल जायेंगे जिसको आप अपनी Video में Use कर सकते हैं।

जैसे : Particle Effects, Neon/Light Effects, Fire/Rain/Love Effects etc.

5 :- Alight Motion App

Video editing app

Alight Motion Status Video Edit करने के लिए सबसे Best App है।

और इसके अलावा आप अपनी Reels Video को भी Edit कर सकते हैं।

यहां पर आपको Cloth/Shirt Colour Change करने का सबसे आसान तरीका मिल जाता है।

इसके अलावा Background Colour Editing भी इससे कर सकते है।

इसमें आप Chroma Key को अच्छे से Use कर सकते है।

और भी बहुत सारे Features मिल जाते है जिससे आप कमाल की Video Edit कर सकते हैं।

Read More Article

Instagram Reels Video Editing कैसे करें । Full Tutorial जाने

तो दोस्तो आपको इन सभी Apps में से सबसे Best App कौन सा लगा आप Comment में जरूर बताए

और इससे Related जो भी Doubt हो तो आप Comment में बता सकते है।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “Instagram Video एडिट ( EDIT ) कैसे करे – Top 5 Editing App In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: