Instagram (इंस्टाग्राम)

instagram story par views kaise badhaye 2023 । जानें Views बढ़ाने के तरीके ?

instagram story par views kaise badhaye । दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram की Story पर ज्यादा Views बढ़ाना चाहते हैं तो कैसे बढ़ा सकते है

वही हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप अपना Instagram Story पर लाखों Views बढ़ा सकते है

तो इसके लिए सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पायेंगे

instagram story पर Views कैसे बढ़ाए ?

अगर आपके Instagram Story पर ज्यादा Views नही आते है

यानि आपके Instagram Story पर हर Post/Video पे 30-40 Views आते है

और आप चाहते हैं कि अपनी Instagram Story पे रोज का 500 से 1000 तक या उससे भी अधिक Views आए

इसके अलावा अगर आप सोच रहे कि Instagram पर ज्यादा Followers नही है तो फिर कैसे ज्यादा Followers बढ़ा सकते है

तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले अपने Instagram app में कुछ System को On करना होगा

तभी आपके Instagram Story पर ज्यादा Views आ पाएंगे

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram App Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल में जाके 3 Dot पर Click कर लेना है

अब आपको यहां पर आपको उपर में Settings में जाना है

और यहा पर Privacy का Option दिखेगा उसपे Click करके नीचे में Story Option पर Click कर लेना है

फिर यहां पर आपको सबसे नीचे में Share your Story to Facebook को On कर लेना है

इसको On करने से आप जब भी Instagram पर Story लगाएंगे वो सभी Story आपके Facebook Id पर भी चले जाएंगे

अब यहां पर हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं जिसको Follow करके आप अपने Instagram story पर पहले से ज्यादा Views ला सकते है 

Instagram par story views badhane ke 2 तरीका 

1. Instagram story में Polls लगाए 

दोस्तो Instagram Story पे ज्यादा Views लाना चाहते हैं आपको अपना Story में Poll लगाना है

Note – “अपना Instagram Story पे Views पाने का बेहतर तरीका है – Polls”

कि आप अपना Instagram Story के अंदर कोई Question ( हां/नही) लगाएं।

इससे लोग आपकी Story की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं

क्योंकि जब आप Instagram Story के अंदर कोई Poll का Use करते हैं

तो इससे आपकी Story पे बहुत कम समय में ज्यादा Views पा सकते है

और आप Instagram की Story में कोई भी General Question हा या ना में पूछते है

तो लोग उनका जवाब देने के लिए आपकी स्टोरी पर Visit करके हा या ना पर Click कर देते हैं

और इसके अलावा बहुत से लोग आपकी Story में लगी Poll का Answer जानने के लिए हा या ना के जवाब जानने के लिए आपके Story पर आते है और Percentage देखते हैं

इससे लोगो के मन में ज्यादा Exited होते हैं कि कौन कौन से लोग आपके सवाल का जवाब हां में दिया है

और कौन कौन से लोग आपकी सवाल का जवाब गलत दिए हैं

इसलिए अगर आप भी अपना Instagram Story में जायदा Views पाना चाहते हैं तो आप polls का Use कर सकते है

Poll लगाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram Open करके Camera Icon पर जाके Story Option पर Click कर लेना है

फिर यहां पर आपको जो भी Question लिखना चाहते हैं उस Question को लिखकर और नीचे में हा/ना लिखकर Post कर देना है

फिर इसके बाद जो भी लोग आपके Story को देखेंगे

तो वो सभी लोग हा/ना का जवाब देने के लिए उसपे Click कर देंगे

और इस तरह से आप आसानी से Instagram पर Poll लगा सकते है

2. Website के Help से 

दूसरा तरीका है कि अगर आपके स्टोरी पर अपना Photo/Video पे ज्यादा views नही आ रहे हैं तो आप कुछ Website का उपयोग कर सकते है

जिसकी Through आप चुटकियों में Instagram story पर अधिक Views पा सकते है

क्योकी जब कभी आप Instagram पर अपना कोई Photo/Video Upload करते हैं

तब आपके Story में 40 से 50 ही Views देखने को मिलती है

इसलिए अगर इस Situation में यदि आपके लाखों में Views नही आ रहे हैं

तो आप एक Website का use करके आसानी से Views पा सकते है

और इस website का नाम है – » IGTOOL Story Views « ( instagram par views kaise badhaye )

अब यहां पर आपको अपने Google Chrome Open करके IGTOOL Story Views Search कर लेना है

फिर यहां से अपको सबसे पहले वाला Website पर Click कर लेना है

जैसे ही 1st Website पर Click करेंगे तो आपको Username डालने लिए कहा जाएगा

इसलिए आपको अपना Username डाल कर Next पर Click कर लेना है

Instagram story Views Kaise badhaye

यहां से आपको जितने Views Increase करना चाहते हैं उसपे Click करके अपना Views Select कर लेना है और Next पर Click करके Post कर देना है 

इसके बाद आपकी Instagram Story पर पहले के मुकाबले लाखों Views आने लगेंगे 

और इस तरह से आप चुटकियों में Instagram Story में Views Increase कर सकते है 

इसे भी पढ़ें :- Instagram से पैसे कैसे कमाए । Reels Video से पैसे कमाने 5 तरीके ?

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई ( instagram story par views kaise badhaye ) जानकारी अच्छा लगा होगा

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

19 thoughts on “instagram story par views kaise badhaye 2023 । जानें Views बढ़ाने के तरीके ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: