Instagram (इंस्टाग्राम)

instagram par slow motion video kaise banaye। जाने SlowMo बनाने के 2 तरीका ?

instagram par slow motion kaise banaye। दोस्तो अगर आप भी Instagram पर Slow Motion वीडियो बनाना चाहते हैं

तो कैसे बना सकते हैं वही हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है

और वो भी बिना किसी App और Website के मदद के बिना आप अपनी रील्स वीडियो को Slow Motion बना सकेंगे

इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप Instagram story में Slow Motion वीडियो बना सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

instagram par slow motion video kaise banaye ?

Instagram par slow motion video kaise banaye

Instagram Reels Video को Slow Motion या Fast करना काफ़ी आसान है

क्युकी instagram के नई Features में आपको Instagram Reels Video बनाते समय ही आप अपनी Reels Video को Slow Motion या Fast Motion बना सकते हैं

इसलिए हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले है जिससे आप आसानी से Instagram पर Slow Motion कर सकते हैं

Instagram slowmo video kaise banaye

पहला तरीका :-

Instagram पर आप बिना किसी App & Website के इस तरीके से Instagram पर Slow Motion बना सकते हैं

तो इसके लिए हम कुछ Steps की Help से जानेंगे

Step 1 :- Instagram Open करे

Instagram पर स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App Open कर लेना है

Step 2 :- Plus icon पे Click करे

इसके बाद आपको उपर में Plus icon पर Click कर लेना है

Instagram slow motion video banaye

Step 3 :- Reel Option में जाए

अब यहां पर आपको Reel Option में जाना है

Step 4 :- Speed ( 1x ) पर Click करे

जेसे ही Reel Option में जायेंगे तो आपको कोने Side में Speed ( 1x ) का ऑप्शन Show होगा उसपे क्लिक कर लेना है

Instagram slow motion video banaye

Step 5 :- यहां से .3x या .5x Set कर ले

Speed Option में आने के बाद आपको .3x, .5x, 1x, 2x का ऑप्शन मिलेगा

तो आपको बस .3x या .5x Set कर लेना है यानी अगर आपको Smooth Slow Motion करना है तो आपको .3x Speed Set कर लेना है

और अगर आपको Simple Slow Motion वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको .5x Speed Set कर लेना है 

Step 6 :- अब Slow Motion वीडियो बना लेना है

अब अपने अनुसार जिस Type की Slow Motion Video बनाना चाहते हैं उस Type की Speed Set कर लेना है

जिसके बाद आपको अपनी Reels video को बना लेना है 

इसके अलावा आप इस तरीके से Fast Motion वीडियो भी बना सकते हैं

तो इसके लिए सबसे पहले आपको उपर में बताई गई सभी Steps को अच्छे से Follow करना है फिर Speed Option में आपको 2x Set कर लेना है 

यानि Fast Motion वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करके Plus icon में जाना है 

फिर यहां से Reel में जाके Speed Option में चले जाना है

अब यहां पर आपको 2x Speed Select कर लेना है इससे आपकी Video Fast Motion हो जायेगा 

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram पर Slow Motion या Fast Motion वीडियो बना सकते हैं 

दूसरा तरीका :-

Instagram पर slow motion video बनाने का ये तरीका बढ़िया है तो इस तरीके में आपको सबसे पहले अपने Mobile में एक App Download करना है – VN App 

VN app Mobile में Download करने के बाद Open कर लेना है

इसके बाद आपको Plus icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको New Project का ऑप्शन मिलेगा उसपर Click कर लेना है

अब यहां से आपको जो भी Video को Slow Motion करना चाहते हैं उस Video को Select कर लेना है

जिसके बाद आपको यहां से जहां पर Slow Motion करना चाहते हैं उस Area को Spilt कर लेना है

यानी उस Area को Select कर लेना है फिर आपको Speed का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

insta slow motion banaye

जैसे ही Speed पर Click करेंगे तो आपको 2 Type से Slow Motion करने का ऑप्शन मिलेगा – Curve, Regular 

Curve में आपको यदि Slow Motion Video बनाना है तो आपको नीचे की ओर कर देना है

यानि आपको Slow Motion Video बनाने के लिए आपको 0.585x Speed Select कर लेना है इससे आपकी Video Smooth Slow Motion बनेगी 

How to make instagram slow motion

और यदि Curve की Direction उपर की ओर करते हैं तो आपकी वीडियो Fast Motion में बनेगा

यानि Fast Motion वीडियो बनाने के लिए आपको अपनी वीडियो की Direction उपर की Side कर देना है

जिसके बाद आपकी Instagram Video Fast Motion में बन जाएगा 

ये भी पढ़े :- Instagram Video Edit Kaise Kare? 

और इसके अलावा अगर आप Regular Type में जाते हैं

तो आपको Slow Motion Video बनाने के लिए 0.5x Speed Select करना होगा तभी आप एक अच्छा Slow Motion Video बना पायेंगे 

और यदि आप अपनी वीडियो की Speed 1x से ज्यादा करते है यानी 1.5x या 2x Speed set करते हैं तो इससे आपकी Video Fast Motion वीडियो बन जायेगा 

 

और इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Instagram पर Slow Motion Video बना सकते हैं 

इसके अलावा अगर आपको Speed करते समय Voice की दिक्कत होती है

यानि Speed Set ( Slow Motion/Fast Motion) करने के बाद आपकी Video की Voice बिल्कुल नही आता है या Voice कम आता है

तो आपको अपनी Video की Voice को Mute करके इसके बदलें में जो भी Music लगाना चाहते हैं वो Music को लगा सकता है

तो अपनी स्लो मोशन वीडियो में Music Sound लगाने के लिए आपको सबसे उपर में tap to Add music का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और यहां से जिस Type की Music लगाना है लगा सकते है  

तो इस प्रकार से आप कोई भी Music लगाके Slow Motion Video बना सकते हैं

और Slow Motion Video बनाने के बाद आप Direct अपना Instagram App Open करके Plus icon पे जाके बनाई हुई Slow Motion को Upload कर सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी (instagram par slow motion kaise banaye) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: