Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram se Lead Generation kaise kare ? { Best 5 Tips In Hindi }

Instagram Se Lead Generation kaise kare । दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram पर lead Generate करना चाहते हैं

तो कैसे Instagram से lead Generate करके अपना बिजनेस को जल्दी से जल्दी Grow कर सके

वो सारी Details हम Post में जानने वाले है तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को अच्छे से समझना है

तभी आप Instagram से Lead Generate करके लाखो Viewers को अपने Profile पे आकर्षित कर सकते हैं

तो Instagram पे lead Generate करने से पहले हम जानेंगे कि Instagram lead Generate क्या है ?

Lead Generation क्या है ?

Lead Generation का मतलब होता है ऐसे व्यक्ति या लोगो को आकर्षित करना जिन्हें आपके Product और Service में रुचि ( Interest ) हो

उनके Contact Details लेकर उनके साथ Intraction करना Lead Generation कहलाता है

यानि हम कह सकते हैं कि Instagram पर Lead Generation करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Audience/Viewers की जरूरत पड़ती है

इसलिए आपको ऐसे अपने Customer को ऐसे प्रोडक्ट Service Provide करना है

जिससे Customer आपकी प्रोडक्ट के बारे में ओर भी रुचि रखे

तो अगर आपके पास ज्यादा Customer नही है तो आपको सबसे पहले अपना Customer बनाना है

और Customer बनाने के लिए आप दोनो के बीच Intraction होना जरुरी है

और Lead Generation में अपनी Product Service करने के लिए आप उससे कुछ Details ले सकते हैं

जैसे कि उसका name, Email I’d Etc. और उसके बदले में उन Product पे कुछ Discount Coupon या Free product Provide कर सकते हैं

इससे Customer आपकी Product से और भी जुड़ेंगे

इसके अलावा आप भी अपनी Customer/Audience को अपने Product की ओर आकर्षित करने के लिए अपनी Product की कुछ Details के बारे में बता सकते हैं

जैसे कि Product का Quality, Manufacturing, Product की Brand etc.

क्योंकि Lead Generation का मतलब ही होता है आप दोनो के बीच Intraction करना, और इसे Lead Generation Process कहते हैं

Instagram पर Lead Generation के लिए क्या करे ?

Instagram Se Lead Generation करने के कई सारे तरीके हो सकते हैं

परंतु हम आपको ऐसे कुछ Point बताने वाला हू जिससे आप Lead Generate करने के तरीके सीख पाएंगे

फिर इसके बाद हम आपको Instagram से Lead Generate कैसे करते है वो जानेंगे

  • Potential Customers के साथ Intraction करें
  • अपनी Product के बारे में Educate करे
  • Multiple Channel पर Consistent Message करे
  • Lead पाने के लिए Product की Full Details बताएं
  • Lead पाने के लिए Video बनाए 
  • Customers को Product के बारे में समझाए 

जब आप इन Points को अच्छे से कर लेते है तो आप आसानी से Instagram से Lead Generate कर सकते हैं

तो चलिए अब हम जानते हैं कि कैसे Instagram से Lead Generate कर सकते हैं 

Instagram se Lead Generation kaise kare ?

Instagram se Lead Generate kaise kare

दोस्तो Instagram से Lead Generate करना काफ़ी आसान है

तो इसके लिए हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाले है

जिससे आप बहुत ही आसानी से Instagram पर Lead Generate कर सकते हैं

Best 5 तरीके – 

  1. Reels Video बनाकर
  2. Direct Audience को Message करके
  3. Ads Run करके
  4. Location & Hashtags के जरिए 
  5. Instagram Page Promotion से

तो चलिए अब हम इन तरीके को पुरे Details में जानते है –

1. Reels Video बनाकर

Instagram पर Lead Generate करने के सबसे बढ़िया और आसान तरीका है कि आप Reels Video बनाकर आसानी से रोज का 1000 से अधिक Lead Generate कर सकते हैं

इसमें आपको बस अपनी Business के Information के बारे में Video बनाकर Instagram पर Upload करना है

इससे अगर लोगो को आपकी Product या कोई Business में रुचि होगा

तो आपकी Reels Video के जरिए कई सारे Audience & Viewers आपके Instagram I’d से जुड़ेगे

और आपके Video के जरिए उस Product के बारे में जान पाएंगे

इससे आपकी Business Grow होने का Chance बढ़ता है और जल्दी से जल्दी Lead Generate होने का Chance होता है

इसके अलावा Instagram से Lead Generate karne के लिए आप चाहे तो अपनी Product या Business के बारे में एक Photo बनाकर उसमें अपनी Product के बारे में अच्छे से बता सकते हैं

इससे आपकी Instagram पर Lead Generate होने का Chance होता है

और इस प्रकार से आप बहुत सारे Video बनाकर अपने  Instagram I’d पे Upload कर सकते हैं

2. DM Message से

Instagram से Lead Generate करने के ये भी तरीका सबसे Best है

इसमें आपको Direct लोगो को Message करके लोगो को जागरूकता करना होता है अपनी Product के बारे में।

यानि अगर आपकी Instagram I’d पर Audience & Viewers नही आ रहा है

तो लोगो को अपनी Product के बारे में बताने के लिए आपको Direct उसके Instagram I’d पे Message करना है इसे ही Direct Marketing Message कहते हैं

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि Instagram पर ज्यादा Followers & views नही है तो इससे हमारी Product के बारे में ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पाती है

जिससे Instagram पर Lead Generate नही हो पाता है

इसलिए Instagram पर Lead Generate करने के लिए हमे Direct Marketing Message करना पड़ता है

तो Direct Marketing Message करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसा Business I’D को ढूंढना है

जो आपकी जैसी ही Business करता हो या आपके जैसा Product बेचता हो।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी Instagram Account Open कर लेना है

इसके बाद आपको Search icon में जाके अपनी जैसी Business की I’d Search कर लेना है

जैसे की अगर आप Real State का Business करते हैं तो आपको Real State लिखकर सर्च कर लेना है

फिर इसके बाद आपको यहां पर कई सारे I’d Real State से Related मिल जाएंगे

अब यहां पर किसी भी Instagram id को Open कर लेना है और इसके बाद आपको Follow और Following में चले जाना है

जिसके बाद आपको कई सारे Instagram I’d मिल जाएंगे जो आपकी Product को लेने में रुचि रखते होंगे

तो आपको यहां से किसी भी Instagram account पर Click करके Direct Message कर सकते हैं।

इससे आपकी Instagram पर Lead Generate भी बढ़ जायेंगें

तो इस प्रकार से भी आप Instagram पे Lead Generate कर सकते हैं

3. Ads Run करके

यहां पर Instagram से Lead Generate करने के लिए आप Ads Run कर सकते हैं

तो Instagram पर Ads Run करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको अपनी Profile icon में जाके उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

फिर यहां से Instagram Settings Open कर ले अब यहां पर आपको Ads का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको Ads Run करने के Steps को Follow करके Ads run करवा सकते हैं

इसके अलावा अगर आप अपनी Reels Video या Photo पे लाखों करोड़ों Audience & Viewers लाना चाहते हैं

तो आपको अपनी instagram Profile में जाके यहां से कोई भी Reels Video/Photo को Select कर लेना है

जिसके बाद आपको Boost Reels का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

और ध्यान रखना है कि आपको Reels Boost करने के लिए या Ads Run करने के लिए कुछ पैसे।Paid करना होता है

इसलिए अगर आप Ads Run करना चाहते हैं या Reels Video को Boost करना चाहते हैं तो आपको कुछ Amount Paid करने पड़ते हैं

तभी आपकी Instagram पे लाखों करोड़ों Viewers & Audience आ पायेंगे

क्योंकि Instagram पे Lead Generation करने के लिए हमे अच्छे खासे Viewers & Audience की जरूरत पड़ती है

तो अगर आप instagram se lead Generation करना है तो इस तरीके से आप आसानी से कर सकते हैं

4. Location & Hashtags के जरिए 

Instagram से Lead Generation करने के लिए आप Location की Help से भी कर सकते हैं 

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको Search icon में जाके यहां पर जो भी Business करते हैं उसे Search कर लेना है

फिर अब यहां पर आपको सबसे Last Icon मे Location का ऑप्शन मिल जाएंगे और Second last में #Hashtags का ऑप्शन मिल जायेगा 

यहां से आपको सबसे पहले Location Option में जाके अपनी आसपास के Area की Location की I’d Show होगा 

उसमे में कोई भी Instagram I’d पे Click कर लेना है जिसके बाद React Icon में जाना है

और यहां से जितनी भी Photo/Video दिखेंगे उसके I’d में जाके उसके Contact Details या Email के Through message करके अपनी प्रोडेक्ट या बिज़नेस के बारे में बता सकते हैं

जिससे आपकी Instagram से अच्छी खासी Lead Generate हो सकते हैं 

Read More Article:- 

Instagram पर Business कैसे करें ? 

Instagram पर Ads Run कैसे करें 

इसके अलावा Hashtags की बात करे तो आपको Hashtags में जाने के लिए आपको Same Process को Follow करना है

यानि सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है

इसके बाद आपको Search icon में जो भी Business करते हैं उसकी उसी Business से Related Search कर लेना है

फिर अब यहां पर आपको Hashtags का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है

जिसके बाद आपको यहां पर कई सारे Hashtags मिल जाएंगे 

जिसको आप अपनी Product की Video या Photo में लगा कर अधिक लोगो तक अपनी Product को पहुंचा सकते हैं

इससे आपकी Product लेने के लिए कई सारे Customer आपके id पे Visit करेंगे और Contact करके आपकी Product के बारे में जानने की कोशिश करेंगे 

जिससे कि Instagram पर अच्छी खासी Lead Generate हो जायेंगे 

5. Instagram Page Promotion से 

अब यहां पर Lead Generate करने के लिए आप अपनी Instagram की Page Promotion भी करा सकते हैं 

यानि अगर आप Instagram से Lead Generation करना चाहते हैं

तो आपको सबसे पहले अपना Instagram।Page Promotion करना है

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है।

इसके बाद आपको यहां से बड़े बड़े Businessmen की I’d को Follow करके उसकी I’d पे अपनी Instagram page promotion के लिए Contact & Mail के Through बात करना है 

जिसके बाद Page Promotion के लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे तभी आपकी Instagram page को Promotion करेंगे  

आप चाहे तो दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्किंग मार्केटिंग के ( Help ) मदद से भी अपनी Instagram Page Promotion कर सकते हैं

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram page promotion कर सकते हैं 

इसके अलावा हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि Instagram Page Promotion करने से आपकी जल्दी से जल्दी Instagram से Lead Generation होने का Chance बढ़ जाता है 

और इस प्रकार से आप आसानी से Instagram से Lead Generation कर सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( Instagram se Lead Generation Kaise Kare) अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: