Instagram (इंस्टाग्राम)

Reels Video पर Likes कैसे बढ़ाए – Instagram पर Likes बढ़ाने के 5 तरीका

ऐसीदोस्तो अगर आप भी अपने Instagram पर Reels Video बनाते है और आपके Video पर ज्यादा Likes नही आ रहा है

यानि Video पे 50-100 likes आने के बाद Video पे Likes आना बंद हो जा रहा है

तो हम इस पोस्ट मे कुछ ऐसे Tips बताने वाले है जिसकी Help से आपके Reels Video पर लाखो में likes आयेंगे

और इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि लोग Instagram पर Daily Video अपलोड करने के बावजूद भी वीडियो पे ज्यादा Likes नही मिल रहा है

तो वो कौन सी गलती है जिसकी वजह से Likes नही मिल रहा है और वो गलती को कैसे सुधारेंगे ये सब कुछ हम इसी पोस्ट मे जानेंगे

इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को End 🔚 तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे

Reels Video पर Like कैसे बढ़ाएं ?

Instagram Reels video पर Likes बढ़ाने के लिए हम यहां 5 तरीके जानेंगे जिसकी मदद से आपके Video पर 1 घंटे में लाखों Likes पा सकते है

1. Quality Content Video बनाए

सबसे पहले आपको Instagram पर अच्छा Video बनाना है जिससे लोग आपकी वीडियो को Like करे

और इसके अलावा जब आप Video बनाएंगे तो आपको अच्छा Camera से वीडियो Shoot कर लेना है

और अगर आपके Mobile के Camera उतना अच्छा नही है तो आप 2 तरीके से HD Quality Video बना सकते है 

पहला तरीका है कि आप जब भी Reels Video बनाएंगे तो ध्यान रखना है कि अपने Camera को अच्छे से थोड़ा पानी से साफ कर लेना है

जिससे आपकी Video पे अगर कोई गंदगी है तो वो हट जाए

और दूसरा की आप जब Reels Video बना लेंगे तो आपको Video मे कुछ Filter का use कर लेना है जिससे आपका Face Glow दिखने लगे

जब आप Instagram पर अच्छा Video डालते है तो इससे लोग आपकी Video की तरफ ज्यादा Attract होंगे

और वो आपकी Video को बिना Like करे जायेंगे नही।

2. Best Song पर Video बनाए

जब आप Trending/Popular Songs पर Video बनाते है तो इससे बहुत से लोगो के पास आपके Video पहुंचता है

और इससे आपकी Video पे Likes आने के ज्यादा Chance है

क्योंकि बहुत से लोग Video को इसलिए भी Like करते है जब उस Video Song उनको पसंद आ जाता है।

और वो उस Song को बाद में सुनना चाहते है इसलिए वो Video को Like करके रखते है

या फिर जब उस Song पर Video बनाना है तब भी वो Video को Like करके रखते है।

इसलिए आपको Best Song पर Video बनाना है जिससे लोग आपकी Video को ज्यादा से ज्यादा Like करे।

3. Tutorial/Tips & Tricks वाली Video बनाए

अगर आप Knowledgable Type का Video बनाएंगे जिससे लोगो को कुछ जानकारी मिले तो इस Type के Video पर भी बहुत ज्यादा Likes मिलते है

क्योंकि बहुत से लोगो को आपकी जानकारी जब अच्छी लगती है तो वो आपकी Video को जरूर लाइक करेंगे क्योंकि वो Video बाद में भी काम आएगा।

इसलिए आप चाहे तो Instagram reels पर कुछ Tips & Tricks वाली वीडियो बनाए।

जैसे कि आपको कुछ Video editing, Photo Editing, Instagram Tips & Trick या Mobile Settings से Related Video बना लेना है

इससे लोग कि लोग आपकी वीडियो को Like करता है क्योंकि लोगो को कुछ सिखाने वाले Video बनाते है

तो लोग लोग आपकी वीडियो को Save करने के लिए Video Likes करके रखते हैं 

4. Unique Video बनाए

Reels Video बनाते समय ध्यान देना है कि आपको हमेशा Unique Video बनाना है 

यानि जब भी आप Video बनाएंगे तो अपनी वीडियो किसी और की Video से कुछ हटके होना चाहिए 

क्योंकि जब भी लोग Reels Video मे कुछ नया  Content Video देखते है तो उस Video को Like  कर देते है 

इसलिए आपको भी अपनी वीडियो में सबसे हटके Acting या कुछ वीडियो में कुछ Change करके Upload कर देना है

इसके बाद आपकी Video पर लाखो मिल जायेंगे 

इसे भी पढ़े :- Reels Video से पैसे कैसे कमाए – Instagram Reels से पैसे कमाने 5 तरीका

5. Trending Hashtag Use करे 

Reels Video पर Likes बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि आपको अपने Video मे Trending Hashtag लगाना है

यानि जब आप Instagram पर Reels Video डालते है तो आपको सबसे पहले ध्यान रखना है कि आपको वीडियो Upload करने से पहले Caption मे Trending hashtag Use करना है 

Hashtag आपको अपनी Video के हिसाब से ही लगाना है 

यानि आप जिस Type का  Video बनाए है जैसे : Comedy video, slowmo Video, Transition video etc. 

तो उसी Type के कुछ Trending Hashtag Use करना है इससे आपका Video जल्द ही Viral होता है

इसके अलावा आपको Caption में भी अच्छा सा Line लिखना है जिससे लोग आपकी Video को Like करे

और जैसे ही Video Viral होगा उसके बाद वीडियो पर अपने आप ही Likes बढ़ना Start हो जाएंगे

तो जब आप इस Tips को अपनी Video मे Use करेंगे तो आपके Video पे Genuine तरीके से लाखो में Likes आने लगेंगे

दोस्तो आपको ये जानकारी कैसा लगा आप हमे कॉमेंट मे जरूर बताए

और इससे संबंधित जो भी Doubt है Comment मे बताना ना भूले

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “Reels Video पर Likes कैसे बढ़ाए – Instagram पर Likes बढ़ाने के 5 तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: