Reels Video Boost Kaise Kare । इंस्टाग्राम वीडियो बूस्ट कैसे करें ?
Reels Video Boost Kaise Kare ? दोस्तो अगर आप भी अपना Instagram की Reels Video को Boost करना चाहते हैं
ताकि आपकी Reels Video अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच जाए
तो हम आपको ऐसे कुछ तरीका बताने वाले हैं
जिसकी Through आप Direct अपनी reels video को boost करके Achieve, Reach & followers आसानी से increase कर सकेंगे
इसके अलावा हम आपको जानकारी के लिए बता दें अब से आप Direct अपनी कोई भी Reels Video को Boost कर सकते है
इसके लिए आपको कोई भी Promotion की जरूरत नही पड़ेगी
क्योंकि Instagram ने एक New Features Update की है जिसमें आप Direct अपनी Reels Select करके boost कर सकते है
तो इसके लिए आपको इस Post को शुरु से आखिरी तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Reels Video Boost करने से पहले हम जानते हैं कि इसके क्या क्या फायदे है
Reels Video Boost करने के फायदे ?
दोस्तो Reels Video Boost करने के कई फायदे हो सकते है जैसे कि Video को Boost करने से आपका Followers बहुत जल्दी बढ़ जाते हैं
इसके अलावा आपका आपके fan followers increase होने का काफ़ी ज्यादा Chance हो जाता है जिससे आप Famous भी हो जाते हैं
और यहां तक कि अपनी वीडियो को Boost करने से आपके Views में बढ़ोतरी होती है जिससे कि आपको इससे अच्छे खासे Earning भी Start हो जाती है
इसलिए हर कोई लोग अपनी वीडियो को Boost करना चाहते हैं
Reels Video Boost Kaise Kare ?
दोस्तो अगर आप भी Instagram reels video को viral करना चाहते हैं
यानि अपनी वीडियो की Reach Growth बढ़ाना चाहते हैं
तो इसके लिए आप Reels Boost कर सकते है इससे आपकी Video अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच पाएगा
तो Boost Reel करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 : Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपना Instagram Open कर लेना है
Step 2 : अपनी Profile में जाए
इसके बाद आपको अपनी Profile में जाना है
Step 3 : कोई भी Reels Video Select करे
अब यहां से आपको जो भी Reels Video को Boost करना चाहते हैं उस Reels Video को Select कर लेना है
Step 4 : 3 Dot icon पर Click करे
फिर इसके बाद आपको Select की हुई Reels Video के ऊपर या नहीं में 3 Dot का Icon Show हो रहा होगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 5 : Boost reel पे Click कर ले
अब यहां पर आपको उपर में ही Boost reel का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click कर लेना है
Step 6 : अब आपका Reel Boost हो जायेगा
जैसे ही Boost reel पर Click करेंगे तो आपको Select a goal का ऑप्शन मिलेगा
इसमें more profile visits पर tick लगाकर Next पर क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको Select Target audience में Autometically Select करके next पे Click कर देना है
फिर अब आपको Budger & Duration का ऑप्शन मिलता है
यानी आप कितने Budget और Duration में अपनी Reels video को boost करना चाहते हैं
तो मेरे अनुसार से तो ये आपके उपर depends करता है कि आप कितनी Budget में Boost reel करना चाहते है
और 1 दिन में कम से कम 40,000 Budget तक का Boost कर सकते है
पर आप जीतना ज्यादा Budget लगाएंगे उतने ही ज्यादा Reach मिलेंगे तो अपने हिसाब से Budget & Duration Select करके Next पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको अपना Amount pay करना है आप यहां पर Debit or credit card, UPI, paytm, net banking के जरीए Pay कर सकते है
इसके बाद आपको नीचे में Add Founds का ऑप्शन दिखेगा इसपर Click कर लेना है
इसके बाद Video Boost हो जायेगा और इसका परिणाम आपको 24 घंटा में मिल जायेगा
तो इस तरीके से आप भी अपना Instagram Reels Video को Boost कर सकते है
Boost Reels का Option Show नही हो रहा है क्या करे ?
Guys अगर आपका भी reels video Boost नही हो पा रहा है
यानी जब भी आप किसी Reels Video को Boost करना चाह रहे हैं
तो जैसे ही Reel Boost पे Click करते हैं
तो यहां पर “ This reels video can’t be boosted ” का ऐसा लिखा Show हो रहा है । तो इसका मतलब है कि आपका ये reels video boost नही हो पायेगा
और ये Problem तभी Show हो रहा है क्योंकि आपका Reel video Facebook से Link है
यानी इस Reels Video को आपने Facebook पर भी Upload किए हुए है तभी ये Problem Show हो रहा है
इस Problem का समाधान के लिए आप एक ही काम कर सकते है वो है कि आपको ऐसा Reel Video Select करना है जो Facebook से Link ना हो तभी आपका Reels Boost हो पायेगा
तो इस प्रकार से आप अपनी boost reel Problem का समाधान कर सकते है
Instagram पर Boost reel का Option नही आ रहा है क्या करें ?
दोस्तो कई लोगो को तो Instagram पर Boost reel का ऑप्शन नही आ रहा है
यानि Instagram Profile में जाके अपनी reels video को ऊपर 3 dot पर Click करने के बाद भी Boost Reel का ऑप्शन नही Show हो रहा है
तो अगर आपकी भी Instagram में Boost reel का ऑप्शन नही आ रहा है
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Play Store में जाना है और यहां से अपनी Instagram App को Update करके Open करना है
इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके Check कर लेना है
कि आपकी video के 3 dot icon करने के बाद भी boost reel का ऑप्शन आया है या नही ।
और यदि फिर भी Boost reel का ऑप्शन नही आ रहा है तो आपको फिर से Play Store में जाके Instagram Search करना है
इसके बाद आपको यहां पर Instagram की team वालो को Review में Reels Boost का ऑप्शन भेजने का रिक्वेस्ट करना है
जिसके बाद Instagram की Team वाले 24 घण्टे के अंडर ही आपके आईडी पर Reels Boost का ऑप्शन भेज देंगे
इसके अलावा आप Instagram की Team वाले को Email I’d के जरीए भी अपनी Problem को भेज सकते है
और इस प्रकार से आपकी भी Instagram पर Boost reel का ऑप्शन मिल जायेगा
और आप भी boost reel से अपनी Video को viral कर सकते है
जब आपकी वीडियो viral हो जायेंगें तो खुद ही खुद likes, followers और views बढ़ने लगेंगे
Read More Article:-
Instagram Followers Boost कैसे करें ?
Instagram Like Boost कैसे करें ?
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये ( Reels Boost Kaise Kare ) जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें।