Instagram पर Promotion कैसे करें – Photo और Video को Promote कैसे करे
दोस्तो अगर आप भी Instagram पर Promotion करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Instagram पर प्रमोशन करना सीख जायेंगे
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे तरह से समझ सके।
Instagram पर Promotion कैसे करे ?
यदि आप अपने Instagram Account को Promtion करना चाहते है
यानि आप अपने इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो को Promote करना चाहते है
तो सबसे पहले आपको अपने Instagram पर Promotion का Option लाना होगा
अगर आपके Instagram Personal account है
तो आपको सबसे पहले अपना Account को Professional बना लेना है
यानि आपको Personal Account ➡️ Professional Account कर लेना है
तभी आपके Instagram पर Promotion का ऑप्शन आयेगा
Promotion Option लाने के लिए सबसे पहले आपको Profile पे जाके 3 Dot पर Click करके Settings में जाना है
इसके बाद आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उसपे Click करके नीचे मे switch to professional account का ऑप्शन मिल जायेगा
उस पर Click करके अपना Instagram I’d को Professional Account में Change कर देना है
अब आपको Instagram पर Promotion का ऑप्शन मिल जायेगा
अब हम जानते है कि Instagram पर Photo और Video को Promote कैसे करेंगे
Instagram Post को Promote कैसे करे
अगर आपको Instagram पर अपने Photo और Videos को Promote करना चाहते है
तो हम इसके लिए यहां से कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Profile पर Click करे
सबसे पहले आपको Instagram Open करके अपना प्रोफाइल में जाना है
Step 2 :- Ad Tools/Promotion पर Click करे
इसके बाद आपको यहां पर Ad Tools/Promotion का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Post Select करे
अब आपको यहां से जो भी Photo और Reels Video को Promote करना चाहते हैं तो उस Post को Select कर लेना है
Step 4 :- Select a Goal
सबसे पहले आपको एक Goal Select करना है यानि आपको अपनी Post को क्यों Promote करना है वो यहां से Select करना है।
More Profile Visits – अगर आपको लोगो को अपने Instagram Profile पर बुलवाना है जिससे वो आपको Follow कर सके या आपके और भी Videos को देख सके
तो इसके लिए आपको ये Option Select करना है।
More Website Visits – अगर आपको लोगो को अपने Website पर बुलवाना है तो यहां से ये Option Select करना है।
इससे लोग आपके Website पर ज्यादा से ज्यादा आएंगे
और इससे आपकी Website Viral भी हो सकता है।
More Messages – अगर आपको किसी और काम के लिए अपने Post को Promote करना है तो इसके लिए आपको More Message पर Click करके अपना Message देना है।
Step 5 :- Select Target Audience
अब आपको अपना Audience Select करना है यानि आपको किस Type के लोग अपने Profile पर चाहते है।
तो यहां पर आप उसी Type के Viewers को बुला सकते है।
Special Ad Category – यहां से आपको कुछ Special Type के Category मिल जाते है जैसे :- Real State, Employment etc.
इस Type के अगर Audience चाहिए तो ये Category Select कर सकते है
Automatic – जब आप Automatic वाला Option Select करेंगे तो यहां पर आपके पुराने Followers के हिसाब से नए नए Audience आएंगे
यानि आप जिस Type के Video बनाते है उसी Type के Viewers मिलेंगे
तो ये Option Best है आपको यहीं वाला Select करना है।
Create Your Own – इसके आलावा आप Manually भी Audience Select कर सकते है।
जैसे अगर खुद के अनुसार Gender/Age को Select करके Audience को Target कर सकते हैं।
Step 6 :- Budget & Duration
अब आपको अपना Budget Select करना है यानि यहां पर दिन/पैसे के हिसाब से Audience आपको मिलेंगे
यानि आप जितने ज्यादा पैसा लगाएंगे उतने ही ज्यादा Viewers आपको मिलेंगे
यहां पर अगर 1 day के लिए अपने Post को Promote करेगें तो कम पैसा लगेगा
और वहीं अगर आप 1 day से ज्यादा के लिए Post को Promote करेंगे तो आपको उसी के हिसाब से पैसा बढ़ जायेगा
Step 7 :- Review Your Ad
अब आपको Payment करने से पहले यहां पर आपको अच्छे से Check कर लेना है।
यानि आपका Post लोगो के सामने कैसा दिखेगा ?
ये सब कुछ आप यहां से देख सकते है।
Step 8 :- Payment कर लेना है
अब आपको Payment करना होगा जितना Budget आपने Select किया है
Payement करने से पहले Add Payment Method पर Click करके
Payment Method (Debit Card/Credit Card/Net Banking) Select करना है।
फिर इसके बाद Non Discrimination Policy Accept कर लेना है
इसके बाद आपको अपना Location & Currency Select करना है।
फिर आपको Payment कर देना है।
इसके बाद आपका Post Review में जायेगा और फिर Promotion के लिए आगे बढ़ जायेगा।
तो इस तरीके से आप अपने Instagram Account को Grow कर सकते हैं।
Promote करने के बाद आपके Instagram Account पर Audience बहुत ही जल्दी आने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें :- Instagram पर Famous कैसे हो ? – New Tricks
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस Post के जरिए बताई गई जानकारी “ Instagram पर Promotion कैसे करे ” अच्छी तरह से समझ गए होंगे
और यदि इससे संबंधित कोई भी प्रोब्लम हो हमे Comment करके जरूर बताएं।