Instagram Private Account पर message कैसे करे
दोस्तो अगर आपको Instagram पर किसी को Message करना है जिसने अपना Instagram अकाउंट Private किया हो
तो आप कैसे उनसे बात कर सकते है वही हम इस Post में जानेंगे।
इसके लिए आपको उन्हे Follow करने की जरूरत नही पड़ेगी।
आप उन्हें बिना Follow किए भी Message कर सकते है और ये Message उनके पास चला भी जायेगा
दोस्तो हम instagram पर हमेशा देखते हैं ज्यादतार लोग अपने account को private कर के रखते है और इसके कई कारण हो सकते है ?
पर कई लोगो को इसके बारे मे पता नही होता है कि वो किस तरह Instagram private account पर message कर सकते है
इसके लिए बस आपको इस Post को ध्यान से पढ़ना है।
Instagram Private Account पर message कैसे करे ?
इसके लिए हम नीचे मे कुछ Steps को follow करके समझेंगे ।
Step 1 :- Open Instagram
सबसे पहले आपको Instagram app install करके Open कर लेना है
Step 2 :- Click On any Private account
Instagram open करने के बाद आपको जिससे भी बात करने है उस user के Account पर Click कर लेना है
अभी फिलहाल ये Account Private है जिसकी वजह से हम इनका Photo/Video नही देख सकते।
जब आप इनको Follow करेंगे और वो उधर से Follow Request Accept करेंगे तो फिर आप उनकी सभी Post देख सकते है।
यहां पर आप चाहे तो उन्हे बिना Follow किए भी उनसे अगर कुछ बात करना चाहते है तो यहां से आप कर सकते है।
Private Account मे जाने के बाद अब आपको Message करने के लिए सबसे पहले आपको उपर मे 3 Dot का option मिलेगा उसपे आपको Click कर लेना है
Step 4 :- Click On Send Message –
इसके बाद आपको नीचे में Send Message का option मिलेगा उस पर Click करके
आप जो भी message send करना चाहते हैं वो आप यहां पर आसानी से कर सकते है
Instagram Message Delete कैसे करें ?
Message करते वक्त अगर आपसे कोई Message गलती से चला जाता है तो यहां पर आप उस Message को Delete कर सकते है।
- सबसे पहले आपको जिस Message को डिलीट करना है उस पर आपको Hold करके रखना है।
- इसके बाद आपको Unsend पर Click करना है।
- अब आपका वो Message आपके Phone से और साथ में उसके Phone से भी वो Message हट जायेगा।
दोस्तो instagram account Private करना बहुत ही आसान है अगर आपको भी अपना instagram account को प्राइवेट करना हो
तो आप भी अपना Instagram पर Private Account आसानी से कर सकते है
पर इसके लिए आपको इसका सही तरीका पता होना बहुत ही जरूरी है तभी आप अपने Account को private कर सकते है
इसे जरूर पढे :- Instagram Account Private कैसे करे
Instagram Account को Private करने के फायदे और नुक्सान।
Instagram पर Account private करने के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान होते है।
जिसके कारण बहुत से लोग अपने Account को private करके रखते है
हमेशा सभी लोग अलग अलग कारणों से अपने account को Public और Private करते हैं और इसके कारण Instagram account के बहुत सारे Features भी बदल जाते है जैसे :-
1 :- Instagram account को private करने के बाद आप किसको follow किए है
या आपको कोन-कोन follow करता है ये सब कुछ अन्य लोग नही देख सकते सिर्फ आपके followers ही देख सकते है
2 :- इसके बाद आपके account private करने से आपका Photo और video को अन्य लोग नही देख सकते है इसको भी सिर्फ आपके followers ही देख पायेंगे
अधिकांश लोग personal account का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अपने account को private कर लेते है
अगर आप चाहते है की आपके फोटो और वीडियो को अपलोड करने के बाद दूसरे अनजान लोग ना देखे
तो ऐसी situation मे आप account को private कर सकते है
लेकिन आप चाहते है famous होना तो ऐसे मे अगर आप account को प्राइवेट करते है
तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है क्योंकि इससे आपके followers नही बढ़ेंगे
इसलिए आप अगरअपने मन से नही चाहते है कि आपका अपने Account को पब्लिक रहे
तो ऐसे में आप अपने Account को Private ही रहने दे।
दोस्तो आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताए।
और instagram से सम्बन्धित जितनी भी quation हो हमे comment मे पूछना ना भूले।
sir aapne bahut hi achchi janakri share ki hai
Thank you for this informative article. It helped me comprehend the subject better. Nice!