Instagram reels video & photo ko boost kaise kare ? जाने पूरी जानकारी
Instagram video photo boost? Instagram reels video & post boost kaise kare ।
दोस्तो अगर आप भी अपनी Instagram reels video या Photos पर ज्यादा से ज्यादा Likes, View & Comment पाना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट में Instagram की Post को कैसे boost कर सकते हैं
वही हम आपको इस Post के जरिए बताने वाले है
इसकी Help से आप आसानी से अपनी photos/Reel video को Boost करके लाखो views बढ़ा सकते हैं
तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram reels video & Photo ko boost kaise kare ?
Instagram पर हर लोग अपनी Reels Video और Photo पर अधिक से अधिक Likes & Views Increase करना चाहते हैं
तो अगर आप भी अपनी Reels Video & Photo पे हजारों लाखों View & Likes लाना चाहते हैं
तो हम आपको ऐसे 2 तरीका बताने वाले है जिससे कि आप अपनी Post को boost कर सकते हैं
Note : Instagram पर Photo/Reels Video को Boost करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं और कम से कम आपको 80 ₹ देने पड़ते हैं
परन्तु ये Budget & Duration के हिसाब से Amount बढ़ते और घटते रहते हैं
इससे आप कोई भी Post को Boost करके अपनी Post को Viral कर सकते हैं
पहला तरीका : Instagram की Photo Boost कैसे करें ?
अगर आप पुराने Photos पर ज्यादा Views लाना चाहते हैं तो आप Boost का इस्तेमाल करके लाखो Views ला सकते हैं
Instagram पर कोई भी Photos को boost करने के लिए आपको सबसे पहले उस Photo को Select कर लेना है जिनपे आप ज्यादा Views पाना चाहते हैं
फिर इसके बाद आपको उस Photo के उपर 3 Dot का icon मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब आपको boost post का ऑप्शन दिखेगा इसपे Click कर लेना है
और जैसे ही आप Boost post पे क्लिक करेंगे
तो आपको सबसे पहला Step में Select a goal का ऑप्शन मिलेगा आपको Profile visit पे Tick लगाकर Next पर Click कर लेना है
फिर अब आपको दुसरा Step में Audience का ऑप्शन show होगा आपको autometic पे tick लगाकर आगे बढ़ जाना है
और तीसरा Step में आपको Budget & Duration का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको अपनी Budget के हिसाब से पैसा Select करना है
और जानकारी के लिए बता दूं कि जीतना अधिक Budget होगा उतना ही आपको Duration मिलेगा और उतनी ही ज्यादा Audience मिलेगा
इसलिए आपको इन सभी बातों का ध्यान में रखकर ही अपनी Budget चुनना है
और Example के लिए मान लीजिए कि अगर हमारा budget ₹80 है
तो हमे 1 ही दिन का Duration मिलेगा और हमे कम से कम 1000-2700 तक का Audience visit होंगे
तो इस प्रकार से समझ सकते है कि जितना कम बजट होगा उतना ही कम audience मिलेगा और Duration भी।
ये भी जाने : Instagram followers boost kaise kare 2022 ?
और अगर हम जितना ज्यादा बजट Select करेंगे
तो उतने ही ज्यादा लोगो तक हमारी Post को भेजा जाएगा और इसी के अनुसार हमे Duration ( Gaping ) मिलेगा
और इस प्रकार से आप अपने हिसाब से Budget & Duration Select करके Next पर Click कर लेना है
फिर चौथा Step में Review करके Payment भेज देना है और Boost Post पर क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपका Post Boost हो जायेगा और इस तरह से आप भी अपनी Post को Boost कर सकते हैं
दूसरा तरीका : Insta Reels Video Boost कैसे करें ?
Guys ! Instagram Reels Video को Boost करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके जो भी Reels Video पे view increase करना है उस Reel video को Select कर लेना है
इसके बाद आपको उस Reel video के नीचे 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
अब यहां पर आपको Boost Reels का ऑप्शन मिलेगा उसपर Click कर लेना है
फिर जेसे ही Boost reels पर Click करेंगे तो आपको सबसे पहला Step में Select a goal का ऑप्शन मिलेगा
इसमें आपको More profile visit पर Tick लगाकर Next पर Click कर लेना है
इसके बाद आपको दुसरा Step में Audience Select करना है यानि आपको autometic पर Tick लगाकर Next पे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको तीसरा Step में Budget & Duration का ऑप्शन मिलेगा
इसमें आप कम से कम 80₹ तक का बजट Select कर सकते हैं और इस Budget में आपको कम से कम 1000 – 2700 Audience मिलेगा
और 1 – 2 दिन का Duration भी मिलता है और जानकारी के लिए बता दें कि आपका जितना ज्यादा Budget होगा उसी के हिसाब से आपको Audience मिलेगा ओर Duration मिलेगा
इसलिए आपको अपने अनुसर Budget & Duration Select करके Next पर Click कर लेना है
अब आपको चौथा Step में अपना Review देखकर Payment कर देना है
और Boost Reels पर Click कर लेना है जिसके बाद आपका reels video boost होने लगेगा
और इस तरह से आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम की Reels Video को Boost कर सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।