Instagram पर से एक्शन ब्लॉक कैसे हटाएं ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Instagram पर से एक्शन ब्लॉक कैसे हटाएं? दोस्तो Instagram पर एक्शन ब्लॉक Problem आने के कई कारण हो सकते है
यदि आपके भी Instagram पर एक्शन ब्लॉक Problem आता है
उसे कैसे Instagram पर से हटा सकते है वही हम इस पोस्ट में जानने वाले है
जिसकी सहायता से आप 1 मिनट में Instagram से एक्शन ब्लॉक को हटा सकते हैं
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे ऐसे कौन कौन कौन से कारण है जिसके वजह से Instagram पर एक्शन ब्लॉकed का Problem आता है
इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अच्छे से समझ में पाए
Instagram पर एक्शन ब्लॉक problem को Solve करने से पहले हम ये जानते है कि Instagram एक्शन ब्लॉक आने के क्या क्या कारण हो सकते है
तो चलिए विस्तार से जानते हैं –
Instagram पर एक्शन ब्लॉक आने के कारण ?
Instagram पर एक्शन ब्लॉक आने के ऐसे तो कई कारण हो सकते है लेकिन हम यहां पर ऐसे 4 कारण जानते हैं
1. Fake Followers –
Instagram पर ज्यादातर एक्शन ब्लॉकed प्रोब्लम आने के सबसे बड़ा कारण Fake Followers का Use करना ।
यानि कहने का मतलब है कि यदि आप Instagram पर ज्यादा Followers पाने के लिए
किसी दूसरे Application की Help से ज्यादा Followers या likes बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तब ये Problem आपके Instagram पर आते है
और इसलिए आपको अब से ध्यान रखना है कि Followers या likes बढ़ाने के लिए आपको अलग से कोई भी App का इस्तेमाल नही करना है
2. Follow and Unfollow –
यदि आप ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए लगाकर किसी को Follow करके Unfollow करते हैं
तो तब आपके Instagram पर एक्शन एक्शन ब्लॉकed की Problem आता है
और इसका Solution है कि अगर इंस्टाग्राम पर किसी को follow करके unfollow करते हैं
तो आपको इसका इस्तेमाल थोड़ी थोड़ी देर रुक रुक कर करना है
3. More Hashtag –
अगर आप अपने फोटो या वीडियो में ज्यादा Hashtag लगाते हैं
यानि आप अपने एक फोटो और वीडियो में 10 से 15 Hashtag का Use करते हैं
तो इस कारण भी आपके Instagram पर एक्शन ब्लॉक आता है
और इसलिए आपको अपने Post में कम से कम 1 post में 5 hashtag का ही इस्तेमाल करना है
4. Upload Copied Video –
यदि आप अपने Instagram id पर किसी दूसरे की Photo/Video को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Upload करते हैं
यानि अगर आप किसी का भी Photo और Video को ज्यादा बार अपने Instagram id पर Upload करते हैं
तो फिर आपके इंस्टाग्राम के Team आपके Id पर Copyright मारकर आपके Id को एक्शन ब्लॉकed कर देते है
तो यही सब कारण से ही आपके इंस्टाग्राम पर एक्शन ब्लॉकed के Problem आता है
Instagram पर एक्शन ब्लॉक कैसे हटाएं ?
यदि आप Instagram पर से एक्शन ब्लॉक को हटाना चाहते है
तो इसके लिए हम यहां पर ऐसे 2 तरीके जानेंगे जिससे कि आपके Instagram पर से एक्शन ब्लॉक हट जायेगा
पहला तरीका :-
इसके लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाके 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके उपर मे 3 line का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 3 :- Settings Option में जाए
अब आपको सबसे उपर मे ही Settings का Option मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Help पर Click करे
Settings में जाने के बाद Help का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- यहां पर Problem लिखकर Send कर दे
Help Option के अंदर में Report a problem का option मिल जाएगा उस पर क्लिक पर लेना है
फिर यहां पर आपको अपनी प्रोब्लम लिख लेना है और Submit पर Click कर लेना है
फिर जैसे ही Submit कर देंगे तो Instagram वाले आपके Instagram id को एक्शन ब्लॉक से हटा देंगे
और इस तरीके आप भी Instagram पर से एक्शन ब्लॉक को हटा सकते हैं
दूसरा तरीका :-
यदि आपने Instagram पर से एक्शन ब्लॉकed को हटाना के लिए Problem लिखकर Send करने के बाद भी अगर एक्शन ब्लॉकed हटा नही है
तो इस situation में आपको दूसरे App की link को Instagram से Add करना पड़ेगा
Instagram पर link लगाने के लिए आपको सबसे अपने इंस्टाग्राम app Open करके Profile में जाना है
इसके बाद यहा पर आपको 3 line का ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग्स में आ जाना है
अब आपको Accounts का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है
और sharing to another app पर Click कर लेना है
जैसे ही इस sharing to another app पर क्लिक करेंगे
तो आपको यहां पर बहुत से app का link मिल जायेगा उस पर क्लिक करके Instagram id से दूसरी App की link जोड़ लेना है
इसके अलावा अगर फिर भी आपके इंस्टाग्राम पर से एक्शन ब्लॉकed नही हटेगा
तो आपको सिर्फ Instagram id का Password Change कर लेना है
जैसे ही Instagram id की Password चेंज करेंगे तो आपका Instagram पर से एक्शन ब्लॉकed हट जायेगा
इसे भी पढ़े :- Instagram I’d Login कैसे करें?
और इस तरीके से आप भी अपने Instagram पर एक्शन ब्लॉक हटा सकते हैं
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
और अगर इससे संबंधित कोई भी doubt हो हमे Comment मे जरूर बताए।