Instagram पर Photo Post कैसे करे – Multiple फोटो Instagram पर कैसे डाले
दोस्तो दुनिया मे बहुत से लोग famous होने के लिए या Entertainment के लिए Instagram पर Photo Post करते रहते है
और अगर आप भी Instagram पर फोटो Upload करना है तो कैसे कर सकते है
इसके अलावा अगर आप Instagram पर Multiple फोटो अपलोड करना चाहते है
यानि Instagram पर एक से ज्यादा Pictures पोस्ट करना चाहते है तो कैसे कर सकते है ?
वही हम इस पोस्ट मे जानेंगे इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram पर Photo Post कैसे करे ?
इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- Plus Icon पर Click करे
इसके बाद आपको Instagram Home page के ऊपर मे Plus का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Post पर Click करे
जैसे ही Plus Option पर Click करेंगे तो आपको सबसे उपर मे ही Post का Option मिलेगा उसपे Click कर कर लेना है
Step 4 :- Photo Select करे
अब आपको जो भी फोटो को Upload करना है उसे यहां से Select कर लेना है
Step 5 :- Tick पर Click करके फोटो Post करे
Photo select करने के बाद आपको 2 बार next पर Click करके यहां पर आपको कुछ Caption लिख लेना है और अगर फोटो को Edit करना चाहते है
तो फोटो के नीचे मे Edit का Option मिल जायेगा उसपे क्लिक करके फोटो को Edit कर लेना है
यानि आपको अपने photo मे कुछ Effect डालना चाहते है तो डाल सकते हैं वरना Tick(✔️) का option पर Click कर लेना है
इसके बाद आपका फोटो इंस्टाग्राम पर Upload हो जायेगा और अगर आप देखना चाहते है तो अपने Instagram Profile मे जाके Check कर सकते है
Instagram पर Multiple Photo कैसे Upload करे ?
अगर आप Instagram पर एक से ज्यादा फोटो एक साथ मे post करना है
तो कैसे Upload कर सकते है वही हम जानेंगे इसके लिए हम कुछ Steps को follow करके जानेंगे कि कैसे आप भी Instagram पर एक से ज्यादा फोटो डाल सकते है
Step 1 :- Instagram Open करके Plus पर Click करे
सबसे पहले आपको Instagram Open करके Instagram Home page के उपर Plus Option पर Click कर लेना है
Step 2 :- box icon पर Click करे
इसके बाद आपको Post के Option कर लेना है और अब आपको Box icon का option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 3 :- Photos Select करे
अब आपको यहां से जितने भी Photo को Upload करना चाहते है वो सभी फोटो को Select कर लेना है
Step 4 :- Caption लिखकर फोटो Post कर ले
फोटो select करने के बाद आपको दो बार next पर Click करके यहां पर Caption लिख लेना है
और अगर फोटो में कुछ Edit करना चाहते हैं तो Edit पर Click करके कर सकते है
नही तो Direct आपको Tick पर Click कर लेना है
इसके बाद आपका Multiple फोटो Instagram पर Upload हो जायेगा
इसे भी पढ़े :- Instagram पर Photo को Draft मे Save कैसे करे ?
आप चाहे तो अपने profile मे जाके जितनी भी फोटो एक साथ पोस्ट किए हैं वो सभी Photos को यहां पर दिख जायेगा
तो इस तरीके से आप Instagram पर फोटो को Upload कर सकते है
दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी पसंद आया होगा
और अगर इससे जुड़ी कोई भी Problem है तो हमे Comment मे बताना ना भूले ।