Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram पर Photo Draft मे Save कैसे करे – Draft फोटो को Upload कैसे करे

दोस्तो अगर आप भी Instagram पर अपनी Photo को Draft मे Save करना चाहते है

जिससे बाद मे अपनी photo को अच्छे से Edit करके Upload कर सके

तो हम इस पोस्ट मे यही बताने वाले है कि कैसे आप इंस्टाग्राम पर Photo को Draft में save कर सकते है

इसके अलावा अगर आप Draft photo को Delete करना चाहते है या Draft फोटो को Upload करना चाहते है तो कैसे कर सकते है ?

इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े तभी आप सब कुछ अच्छे से समझ पायेंगे

Instagram पर Photo Draft मे Save कैसे करे ?

अगर Instagram पर Photo को Edit करने के बाद आप चाहते है कि अपने फोटो को बाद मे post करू

तो इस Situation में आप Instagram पर फोटो को Draft में रख सकते है

जिससे कि बाद में जब भी आपके पास Time मिले तो उस समय अपने फोटो अपलोड कर सके

इसके लिए हम कुछ Steps को Follow करके जानेंगे 

Step 1 :- Instagram Open करे 

सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है 

Step 2 :- Plus (➕) पर Click करे 

इसके बाद आपको Instagram Home page के उपर में Plus(+) का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है

Instagram draft photo

Step 3 :- Photo Select करे 

अब यहां से आपको जो भी फोटो को Draft मे Save करना चाहते है उस Photo को Select कर लेना है 

Step 4 :- Caption जरूर लिख ले 

Photo Select करने के बाद आपको tick पर Click कर लेना है

इसके बाद आपको यहां पर Caption मे कुछ भी लिख लेना है

क्योंकि बिना Caption लिखे Draft का Option नही आयेगा इसलिए आपको अपने Video से Related Caption लिख लेना है 

Instagram par photo draft

Step 5 :- Draft मे Save करे

Caption लिखने के बाद आपको 2 बार back up आ जाना है 

इसके बाद आपको Draft का Option मिल जायेगा उस पर Click करके फोटो को Draft मे Save कर सकते है 

Instagram photo draft

Instagram Draft Photo कैसे देखे ?

अपने Photo को Draft मे save करने के बाद अगर आप चाहते है कि Draft मे Save की हुई फोटो कहां है ?

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open करके Plus Option पर Click कर लेना है

और यहां पर आपको Draft का Option दिख रहा होगा उस पर Click करके आप जितने भी Photo को Draft मे Save किए होंगे वो सभी फोटो आपको मिल जाएंगे

Instagram draft photo

और इस तरह आप Draft मे Save की हुई जितनी भी फोटो है वो यहां से देख सकते है

Instagram पर Draft Photo Delete कैसे करे ?

अगर आप Instagram पर Draft मे Save की हुई Photo को Delete करना चाहते है

तो इसके लिए आपको सबसे पहले  Instagram Open करके Plus Icon पर Click कर लेना है 

अब आपको Draft का Option मिल जायेगा उस Click कर लेना है 

Instagram draft photo save kare

फिर यहां से Manage का Option पर Click कर लेना है 

Draft photo delete

इसके बाद आपको Pencil Icon पर Click करके जिस भी फोटो को Delete करना है उस फोटो को Select कर लेना है।

Select करने के बाद आपको Tick पर Click करके यहां Discard का Option मिल जायेगा

Instagram photo draft me save kre

Discard पर Click करके Draft फोटो को Delete कर सकते है।

इसे भी पढ़े :- Instagram Reels Video Draft मे Save कैसे करे ?

Instagram Draft फोटो अपलोड कैसे करे ?

अगर आपको Instagram पर ड्राफ्ट में Save कि हुई फोटो को Upload करना चाहते है 

तो इसके लिए आपको उपर मे बताए गए कुछ Steps को follow करके Draft Option पर आ जाना है

Instagram draft photo save kare

Draft ऑप्शन में आने के बाद आपको जो भी फोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है 

अब Tick पर Click करके आप चाहे तो अपने फोटो मे कुछ भी Edit करना चाहते हैं Edit पर Click करके अपने फोटो को edit कर कर सकते है

 

नही तो इसके बाद Tick पर Click करने के बाद फोटो अपलोड हो जायेगा

Instagram Delete हुई Draft Photo वापस कैसे लाए ?

अगर Instagram पर गलती से Draft मे Save की हुई Photo आपसे Delete हो गया है

और अगर आप उस Photo को वापस लाना चाहते है

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक Instagram पर ऐसे कोई भी Option नही है जिससे आपकी Delete हुई Draft फोटो वापस आ जाए।

यानि अगर Instagram पर Draft मे save हुई फोटो को गलती से भी Delete हो जाता है तो आप उसे दोबारा Recover नही कर सकते है।

Note :- अगर आप Instagram App को अपने Phone से Uninstall कर देते है या फिर Instagram App का Cache/Data Clear कर देते है

तो इससे आपके Draft Photo Automatic Delete हो जाता है।

दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको अच्छा लगा हो 

और आपको ये Post कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बताए और इससे संबंधित जो भी Doubt हो हमे Comment मे बताना ना भूले।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: