instagram par page kaise banaye। जाने Page बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
instagram par page kaise banaye। दोस्तो अगर आप भी अपने Instagram पर page बनाना चाहते हैं तो कैसे बना सकते हैं
वहीं हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है जिससे आप आसानी से 1 मिनिट में Instagram पर Professionsl Page Create कर सकते हैं
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि कैसे आप Instagram पर page बनाकर पैसे कमा सकते हैं
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे।
instagram par page kaise banaye ?
दोस्तो Instagram पर page बनाना काफी आसान है बस इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताई गई Steps को अच्छे से Follow करना है ( instagram par page kaise banaye )
तो Instagram पर Page बनाने के लिए हम Step By Step जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
Instagram पर page बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Open करना है
Step 2 :- अपनी Profile में जाए
इसके बाद आपको अपनी Instagram Profile में जाना है
Step 3 :- उपर में 3 Line पे क्लिक करे
अब यहां पर आपको उपर में 3 Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 4 :- Settings में चले जाए
फिर यहां पर आपको उपर में ही Settings का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Account Option पर Click करे
Settings में जाने के बाद आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Step 6 :- Switch to professional account पे Tab करे
Account में Click करने के बाद आपको उपर सबसे नीचे में Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Switch to professional account पर जैसे ही Click करेंगे तो आपको Continue पे Click करके आपको एक Catogary Select कर लेना है
जैसे कि हमने Blogger Catogary Select कर लेंगे तो आपको Next पर Click कर देना है
जिसके बाद आपको Creator या Business में से कोई एक Option चुनकर Next पर Click कर लेना है
जैसे कि हमने Creator Option पर tick लगाकर Next पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको अपना प्रोफाइल Complete करने के लिए कहा जाएगा तो आपको अपना Profile को अच्छे से Complete कर लेना है
और ध्यान से अपना Profile Complete करते समय अपना Email I’d या Mobile Number जरूर डालना है
Step 7 :- अब आपका Page बन जाएगा
जब आप अपनी Profile Page Complete कर लेंगे तो इसके बाद आपका Instagram Page बन जाएगा
और इस प्रकार से आप। चुटकियों में Instagram Page बना सकते हैं
तो अब Instagram page बनाने के बाद कैसे Instagram page बनाकर पैसे कमा सकते हैं वो जानते हैं
Instagram page बनाकर पैसे कैसे कमाएं ?
जब आप Instagram पर page बना लेते हैं तो इससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
तो इसलिए हम आपको ऐसे 4 तरीका बताने वाले है
जिससे आप रोज का ₹1500 से ₹2000 रूपये तक कमा सकते हैं
1. Monetization के जरिए
Instagram से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आपको सबसे पहले अपना Instagram I’d को Monetize करना है
क्योंकि आपके Instagram I’d बिना Monetization के Instagram के तरफ से कोई भी पैसा मिलता है
इसलिए आपको अपना Instagram Monetize कर लेना है
Instagram Monetize करने के बाद यदी आप Check करना चाहते हैं कि आपकी Instagram I’d Monetize हुआ है या नहीं।
तो इसके लिए सबसे पहले अपना Instagram Open करके अपने।Profile में जाना है
इसके बाद आपको उपर में 3Line का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
जिसके बाद आपको अपना Settings option पर Click कर लेना है
Settings में आने के बाद आपको एक Creator का Icon Show होगा उसपे Click कर लेना है
जैसे ही Creator पर Click करेंगे तो आपको नीचे में Monetization Status का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है
Monetization Status पे क्लिक करने के बाद यदी आपको You’re Elegible for Monetization का लिखा Show हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Instagram I’d Monetize हो जायेगा
अब Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Reels Video Upload करना है यानि आपको अपनी खुद की बनाई हुई Reels Video ही Upload करना है
क्योंकि आपकी Instagram reels video पे जितना ज्यादा Views आयेंगे उतने ही ज्यादा Earning कर सकते हैं
इसलिए आपको अपनी बनाई हुई Video की Quality Content को अच्छा रखना है ताकि लोगो को आपकी वीडियो अच्छी लगे
ये भी पढ़े :- Instagram Monetization कैसे करें?
इसके अलावा आपको अपनी वीडियो में Trending #Hashtags का Use ज़रूर करना है
और ध्यान रखना है कि आपको अपने Video की Content के हिसाब से Hashtags लगाना है
यानि जिस Topic पे विडीयो बनाते है उसी प्रकार की Hashtags Use करना है जिससे कि आपकी Video उन लोगो तक भी पहुंच सके जो अपनी जैसे Video देखना पसंद करते है
इससे आपकी Video जल्दी वायरल होने का Chance होता है।
और जब आपकी वीडियो वायरल होंगे तो खुद ही खुद Likes, Followers और Views बढ़ने लगेंगे
और इस प्रकार से आप Monetize से पैसे कमा सकते हैं
2. Sponsorship/Ads से
Instagram से पैसे कमाने का ये भी तरीका best है इसमें आपको किसी Company की Sponosrship/Ads करना होता है
जिसके बदले में आपको उन कंपनियों के तरफ से लाखों रुपए तक मिल सकते हैं
पर आपको जानकारी के लिए बता दूं कि बड़े बड़े कम्पनी अपने Ads या किसी Sponsorship के लिए बड़े बड़े Creator को ही Offer देते हैं
या अगर आपके Instagram पर 50k हजार से अधिक Followers है
तो आपको खुद ही कई सारे Sponsorship या Ads करने का ऑफर आने लगेंगे जिससे आप रोज का Instagram से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
बस इसके लिए आपको अपने Instagram Profile की Bio में अपना Email I’d या Mobile Number डाल देना है
जिससे कि छोटे Creator या बड़े बड़े कम्पनी अपने Ads, Sponsorship के लिए आपसे Contact कर सके
इसके अलावा अगर आप खुद से Instagram पर किसी Company की Ads, स्पॉन्सरशिप करना चाहते हैं
तो आपको अपनी Instagram Open करके Search Icon Show हो रहा होगा उसपे क्लिक करके जिस Company की Ads स्पॉन्सरशिप करना चाहते हैं उसकी I’d को Search कर ले
और यहां पर आपको उसकी Bio में Contact Details मिल जाएंगे
जिससे आप खुद से Deal करके यानि दूसरे लोगो से कुछ कम पैसे में Ads, sponsored के लिए ऑफर दे सकते हैं
जिससे उन कंपनियों वाला आपसे Ads, स्पॉन्सरशिप करने के लिए मान जायेंगे
ये भी पढ़े :- Instagram पर Engagement कैसे बढ़ाएं?
और आसानी से इस तरह से भी पैसे कमा सकते हैं
परंतु इसके लिए आपकी अपनी रील वीडियो पे अच्छी खासी Views होना चाहिए और हजारों में फॉलोअर्स होना चाहिए
तभी कोई Company वाले आपसे Contact करेंगे और Ads, स्पॉन्सरशिप करवाएंगे
और इसके अलावा आप बड़े बड़े कम्पनी की Product को अपने Video के माध्यम से भी Sponsorship कर सकते हैं
जिससे कि आपको उन कंपनियों के तरफ से एक स्पॉन्सरशिप के कम से कम लाखों रुपए तक मिल सकते हैं
और इस तरह से आप बहुत ही Easly तरीके से Ads, Sponsorship के जरिए Instagram से पैसे कमा सकते हैं
3. Participate के जरिए
Instagram से पैसे कमाने के लिए आप कुछ Contest में participate में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं
इसमें आपको बस कुछ Contest में Participate join होना है और इनाम के तौर पर आपको बहुत सारे पैसे मिलते हैं
तो Instagram पर Participate लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना Google Chrome Open करना है
इसके बाद आपको Search करना है – Born on Instagram
फिर यहां पर सबसे पहले Website पर Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर सबसे पहले तो आपको Sign in कर लेना है और अब यहां पर आप 2 type से Participate कर सकते हैं
पहला तरीका है कि आपको सबसे उपर में ही एक Participate मिल जाएंगे
जिसमे महीने में आपको Winner Announcement मिलेंगे यानि अगर आप इसपर जीतेंगे तो आपको कम से कम 1,00,000 रूपये तक जीत सकते हैं
इसके अलावा आपको Born on Instagram Website के सबसे नीचे में एक Participate मिलेंगे जो हर Weeked चलते रहता है
इसमें आपको हर Weeked ( सप्ताह ) में जीत सकते हैं
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप अपने Catogary के हिसाब से Participate में हिस्सा ले सकते हैं
और हर Catogary के अपनी अलग अलग Prize है इसमें Participate लेकर आप ₹10000 से अधिक रूपये तक कमा सकते हैं
और इसमें Participate लेने के लिए आपको बस इस Website पर Reels Video बनाना है
यदि आपका Video सबसे उपर में Trend करेगा या आपकी वीडियो पे अच्छी खासी Views आते हैं तो आप इस Contest मे Winner हो जायेंगे
और जिससे कि आप हजारों लाखो रुपए तक कमा सकते हैं
तो इस तरह से आप आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते हैं
4. Affiliate Marketing से
Instagram Page बनाकर पैसे कमाने का affiliate marketing जरिए से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
तो Affilaite Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको बस अपनी Video में उन कंपनियों के Product की Link Paste कर देना है
जिससे कि लोग जैसे ही आपकी Link के जरिए कोई सामान लेंगे
तो इसके बदलें में आपको उन कंपनियों के तरफ से कुछ Commision मिल जाएंगे जिससे कि आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
और इस प्रकार से आप आसानी से Affiliate marketing के जरिए अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी ( instagram par page kaise banaye ) अच्छी लगी होगी
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।