Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram पर Live लोगो को कैसे ढूंढे ? How to Find Live People On Instagram

दोस्तो अगर आप भी Instagram पर Live लोगो को ढूंढना चाहते हैं 

यानि अगर आप Check करना चाहते हैं कि Instagram पर कौन कौन लोग Live आता है

और आपके Friends कब और किस Time पर Live आता है तो कैसे ढूंढ सकते हैं

वहीं हम इस पोस्ट मे जानने वाले हैं जिससे आप चुटकियों में Instagram लाइव लोगो को ढूंढकर उनके Live Video को आसानी से देख सकते हैं 

तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे तरीके से समझ पाएंगे 

Instagram पर Live लोगो को कैसे ढूंढे ?

Guys। इंस्टाग्राम पर Live Logo लोगो को ढूंढने के लिए आपके पास 2 Account होना बहुत ही जरूरी है 

और यदि आपको Instagram पर 2 Account बनाना नही आता है

तो आप नीचे के Link पर Click करके आसानी से  Instagram पर 2 Account I’d बना सकते है 

ये भी पढ़ेInstagram पर 2 Account कैसे बनाएं ?

जब आप Instagram पर दूसरी Account Create कर लेंगे तो फिर इसके बाद आपको सबसे पहले अपना दूसरी Account को Open कर लेना है 

इसके बाद आपको Instagram के Home Page के ऊपर में Plus Icon का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

अब यहां पर आपको Live का Option दिखेगा उसपे Click कर लेना है 

फिर इसके बाद आपको यहां पर Live Button के Right Side में Share का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके अपने पहले वाले Account पर Send कर देना है 

जिसके बाद आपको Direct अपने पहले वाले इंस्टाग्राम Account पर Click कर लेना है 

और यहां से अपने Message Icon पर Click करके दुसरे Account के जो Live Video भेजे थे वो यहां पर Show हो जायेगा 

फिर इसके बाद आपको नीचे में Watch Live Video का Option मिल जायेगा 

जैसे ही इस पर Click करेंगे तो आपको यहां पर बहुत सारी लोगों की Live Video Show हो जाएगा 

यानि जो जो लोग Instagram पर Live होंगे वो सारी live Video मिल जायेगा 

और यहां से Instagram पर किसी का भी Live Video देख सकते हैं 

और इस तरह से आप इस Trick को बेहतर तरीके से समझे होंगे

तो आप भी Instagram पर किसी का Live Video को ढूंढकर Live आ सकते हैं 

Instagram पर Live Video कैसे बनाएं ?

यदि आप Instagram पर खुद का Live Video बनाना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram App को Open कर लेना है 

इसके बाद आपको अपने Profile पर Click करके ऊपर में Plus icon का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर लेना है 

अब यहां पर सबसे नीचे में LIVE का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है 

और यहां से अपना Live पर Tab करके Live Video बना लेना है 

और Live Video बनाने के बाद आपको अपना Live Video को Save कर लेना है 

जिससे कि आपके Live Video Start ही रहेगा

और जानकारी के बता दे कि Instagram पर आप 1 मिनट तक का Live Video आसानी से बना सकते हैं 

और इस तरह से आप आसानी से Live Video बनाकर Save कर सकते हैं 

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले ।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: