इंस्टाग्राम में लाइव कैसे आये? लाइव चलाने का तरीका जाने
इंस्टाग्राम में लाइव कैसे आये? instagram par live kaise aaye। दोस्तो हम इस post मे बात करने वाले है कि Instagram पर Live कैसे आते है
और Live video को download भी करना चाहते है तो आप कैसे करेंगे ( instagram par live kaise aaye)
किसी और के video को Live देखना चाहे तो हम कैसे देखेंगे वही इस post मे जानेंगे।
अगर आप पुराने user या नए user है तो ये post आपके लिए बहुत ही काम आयेगी instagram par live kaise aaye –
इसमे हम Instagram पर अपनी Live video को save/download करना हो हम कैसे कर सकते है इसके पूरी जानकारी इसी post मे जानेंग
इंस्टाग्राम में लाइव कैसे आये। instagram par live kaise aaye?
इसके लिए हम step by Step जानेंगे
Step 1 :- Instagram App open करे
सबसे पहले आपको instagram app में आ जाना है।
Step 2 :- Camera मे जाए
इसके बाद Instagram Camera में आ जाना है
Step 3 :- Live Option पर Click करे
अब यहां पर आपको Live का Option मिलेगा उस पर आपको Click कर लेना है
Step 4 :- Live start करे
Live Start करने से पहले आपको Title देना है जिससे लोग Attract होकर आपका Live Join करे।
इसलिए आपको Title अच्छा सा देना है। आप जो भी Title देंगे वो Title आपके सभी Followers को दिखेगा।
Title देने के बाद आपको Live Start कर देना है फिर इसके बाद आपके सभी Followers के पास Notification चल जाएगा।
फिर जिनको भी आपका Live Join करना है वो कर सकते है।
अब आप अपने Live Video में चाहे तो Effects भी Add कर सकते है।
इसके अलावा यहां पर आपको कुछ और भी Option मिल जायेगा जैसे :-
- Camera Switch – Fornt/Back Camera
- Video Camera OFF
- Voice Mute 🔕
- Comments
- Questions
- Invite to Join Live
- Go live in a room
इसी के साथ आप जब 3 dot पर Click करेंगे तो यहां से आप कुछ Main Settings कर सकते है जैसे :-
Turn off Commenting :
इस पर Click करके आप Comment को OFF कर सकते है जिससे कोई भी आपके Live Video में Comment नही कर पाएगा
फिर दुबारा इस पर Click करने के बाद Comment ON हो जायेगा।
Turn off Request to go Live :
इससे कोई भी Personally, Live के लिए Request नही कर सकता।
Turn off Questions :
इसको OFF करने से कोई भी Questions नही कर पाएगा
Instagram Live बंद कैसे करे ?
इसके लिए आपको सबसे उपर ❌(Cross) का Option मिल जाएगा उस पर Click करके End Video पर Click करना है।
फिर Live Video खत्म हो जाएगा
अब आपको यहां 3 Option मिल जायेगा
Share to IGTV – इस पर Click करके अपना Live Video, IGTV पर Post कर सकते है।
Download Video – इस पे Click करके आप अपना Live Video Download कर सकते हैं।
Discard Media – इस पर Click करके आप Exit हो जाएंगे लेकिन आपका Live Video कही पर भी Save नही होगा।
आपका Live Video Archive मे चले जायेगा 30 दिनों के लिए जिससे आप अपना Live Video Archive में जाकर देख सकते है।
Archive में जानें के लिए आपको अपने Profile में जाकर 3 Line पर Click करते ही Archive का Option मिल जाएगा वहां से आप अपनी Live Video देख सकते है।
फिर 30 दिन बाद आपका Live Video, Archive से हट जाएगा।
इसे भी पढ़े : Instagram की Delete Chat कैसे निकाले?
Instagram में किसी का भी Live Video कैसे देखे?
Instagram पर किसी का भी live video देखने के सबसे आसान 2 तरीका है
पहला तरीका
सबसे पहले तो आप जिसको भी Follow किए है अगर वो Instagram पर Live आते है
तो आपको Instagram Story के साथ में ही आपको उनका Live Video दिख जायेगा या फिर Notification मिल जायेगा।
दूसरा तरीका – IGTV
इस तरीके से आप जिनको Follow भी नही किए है उनका Live Video भी आसानी से देख सकते है।
Step 1 : IGTV Search करे
सबसे पहले आपको Search/Explore में जाकर IGTV पे Click करना है।
अगर IGTV का Option यहां पर नहीं आता है तो फिर आपको IGTV लिखकर Search करना है।
Step 2 : #igtv पर Click करे
इसके बाद आपको #igtv पर Click करना है।
यहां पर आपको बहुत सारे IGTV Video मिल जाएंगे किसी एक IGTV Video पर Click करना है।
Step 3 : Watch IGTV Video पर Click करे
फिर Watch IGTV Video पर Click करके आपको Browse IGTV पर Click करे।
Step 4 : यहां से Live Video देखे
इसके बाद यहां से आपको सभी Live Video मिल जाएंगे जो भी Person अभी Instagram पर Live है।
See All पे Click करके सभी Live Video यहां पर आपको मिल जायेगा।
आप किसी भी Live Video को Join कर सकते है चाहे आपने उस Follow किए हो या नही इससे फर्क नही पड़ता।
आप किसी का भी Live Video यहां से Join करके Chat कर सकते है।
दोस्तो आपको यह जानकारी ( इंस्टाग्राम में लाइव कैसे आये? instagram par live kaise aaye ) कैसा लगा आप मुझे Comment कर के बताए
और इससे Related कोई भी Problem है तो आप Comment करना ना भूले।