Instagram पर Like की हुई Video कैसे देखे ?
दोस्तो अगर आप भी Instagram पर Like की हुई Photo/Video देखना चाहते हैं तो कैसे देख सकते है
वही हम इस Post में बताने वाले है जिसकी सहायता से आपने अभी तक Instagram पर जितनी भी Like की हुई Post (Reels Video/Photo) होंगे वो आप आसानी से देख पाएंगे
तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है
Instagram पर Like की हुई Video कैसे देखें ?
Guys Instagram पर Like की हुई Reels Video, Photo को दोबारा देखना चाहते हैं
यानि आप जानना चाहते हैं कि आपने अभी तक जितने भी Post को Like किए है
उसे दोबारा देखना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाले है
जिससे आप आसानी से पता कर सकते है कि आपने अभी तक किन किन लोगो को Like किए हुए है
पहला तरीका :-
इंस्टाग्राम में Like की हुई Post को देखने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की Help से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram Account Open कर लेना है
Step 2 :- अपना Profile में जाए
इसके बाद आपको अपने Profile icon पर Click कर लेना है
Step 3 :- 3 Line पर Click करे
अब यहां पर ऊपर में आपको 3 लाइन का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 4 :- Your Activity में जाए
फिर यहां पर Your Activity का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 5 :- Instructions पर Click करे
Your activity में जानें के बाद आपको Third Number पर Instractions का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 :- Likes Option पर Click करे
जैसे ही Instructions पे Click करेंगे तो आपको यहां पर 3 Option मिलेगा
इसमें से आपको Likes पर Click कर लेना है
Step 7 :- यहां से Like की हुई Post देख सकते है
यहां पर आपको जितने भी Like की हुई Photo/Video होंगे वो सारी Post हो जाएगा
और इस तरह से आप भी यहां से Like की हुई Photo, Video को देख सकते है
दूसरा तरीका :-
Instagram पर Like की हुई Photo और Video देखने के लिए ये तरीका सबसे Best और अच्छा तरीका है
क्योंकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account Open कर लेना है
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके 3 Line पर Click कर लेना है
अब यहां पर Settings का Option मिलेगा उसपे Click कर लेना है
फिर आपको सबसे ऊपर में Search का Option मिलेगा उसमें आपको Like लिखकर Search कर लेना है
यहां पर आपको Manage likes का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click करके Like की हुई जितनी भी Photo/Video होंगे वो यहां पर Show हो जाएगा
और यहां से आप आसानी से जो भी Likes की हुई Reels Video को देखना चाहते हैं देख सकते है
Instagram पर Post Unlike कैसे करें ?
अगर आप Instagram पर कोई Post को Unlike करना चाहते हैं
यानि आपने जितने भी like की हुई Reels Video या Photo है उसमे से कुछ Photo/Video को unlike करना चाहते हैं
तो इसके लिए आप Same Steps को Follow करके भी Like की हुई Video में से कुछ Video को Unlike कर सकते है
या आप चाहे तो सबसे पहले अपने Instagram Open करके Profile में चले जाना है
अब यहां पर आपको 3 Dot का Option मिलेगा उसपे Click करके Settings में चले जाना है
फिर यहां पर आप Seaech Icon में Like लिखकर Manage likes का ऑप्शन मिलेगा उसपे Click कर लेना है
जिसके बाद आपको यहां पर आपने जितने भी Like की Photo/Video होंगे वो सारी Like की हुई Post दिख जायेगा
इसमें से जो भी Like कि हुई Post को Dislike करना चाहते हैं तो आप Simple से उस Video/Photo के उपर Select का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक Click कर लेना है
फिर आपको यहां से जो भी photo/Video को Unlike करना चाहते हैं उसे Select करके करके Unlike कर सकते है
Read More Article :-
Instagram पर Chat कैसे छिपाए। Instagram Chat Hide कैसे करें ?
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में जरूर बताएं ।