Instagram Reels पर like वाली वीडियो कैसे देखे
दोस्तो instagram पर हम बहुत सी वीडियो या फोटो लाइक करते है
लेकिन अगर कभी हमे अपनी Like की हुई Video/Photo देखना हो
तो हम कैसे अपनी लाइक वाली Reels Video को instagram पर देख सकते है
वही हम इस पोस्ट में Step by Step जानेंगे
Step 1 : Open Instagram App
सबसे पहले हमे अपने instagram app को open करना हैै
Step 2 : Instagram Settings में जाए
इसके बाद हमे अपने instagram settings में जाना होगा जिसके लिए सबसे पहले Profile में जाकर 3 line पे Click करना है
और यहां पर Settings का Option मिल जायेगा उस पर हमे Click करना है
Step 3 : Account पर Click करे
Settings में जाने के बाद आपको Account का Option मिल जायेगा उस पर हमे Click करना है
Step 4 : Posts you’ve Liked पर Click कर लेना है
Account में जाने के बाद वहां पर हमे नीचे Posts you’ve Liked का Option मिलेगा उस पर click करना है
अब यहां पर आपने जितनी भी Video/Photo को लाइक किए होंगे वो सब यहां से देख सकते है।
यहां पर आपको सभी Like वाली पोस्ट मिल जायेंगे
यहां से आप Reels वाली लाइक वीडियो को भी देख सकते है जिस वीडियो को भी आपने लाइक किया है।
और आप चाहे तो उस वीडियो पे क्लिक करके उस song के साथ video बना सकते है
क्योंकि बहुत से लोग Reels Video को इसलिए भी like करते है ताकि बाद में उस Song के साथ Video बना सके।
और अगर आपको यहां से कोई भी लाइक वाली फोटो/विडियो को हटाना है
तो यहां से आपको उस photo/video को Unlike कर देना है
Unlike करने के बाद वो लाइक video यहां से हट जायेगा।
Note :-👇
दोस्तो Instagram की Settings Change होने के कारण Instagram पर Like की हुई Video देखने के लिए उपर वाली Steps में कुछ बदलाओ हुआ है
यानि अब से Instagram पर Like की हुई Photo/Video देखने के लिए हमने यहां पर नीचे में एक New Post Share की हुई है
जिसपे आप जिसपर आप Click करके आप आसानी से New Tricks के साथ Instagram पर Like की हुई Video देख सकते है
इसे भी पढ़ें – Instagram पे Like की हुई Video कैसे देखे ?
तो दोस्तो इसी तरीके से आप Instagram पर Liked वाली Video या Photo देख सकते है
इसके अलावा अगर आपको इससे Related कोई भी Problem होता है तो आप नीचे Comment कर सकते है