Instagram (इंस्टाग्राम)

instagram par kitne followers par paise milte hai

instagram par kitne followers par paise milte hai दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते हैं तो हम आपको पहले ही जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के लिए कोई पैसे नही देता हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर अगर आपकी अच्छी खासी followers है यानी कि 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स है तो आप कुछ तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है जैसे कि Sponsorship, Affiliate Marketing, Brand Promotion, Instagram Monetization आदि तरीको से पैसे कमाए जा सकते है इसके अलावा और भी कई से तरीके है 

तो वही हम इस Post में इन सारी तरीके को अच्छे से विस्तार में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि Instagram पर कितने followers पर पैसे मिलते हैं ?

तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

instagram par kitne followers par paise milte hai

instagram par kitne followers par paise milte hai
instagram par kitne followers par paise milte hai

दोस्तो Instagram पर जब आपकी हजारों, लाखो में Followers होते हैं तब आप instagram पर पैसे कमा सकते हैं

पर जानकारी के लिए बता दू कि Instagram वाले कभी भी पैसे नही देते है

चाहे आपकी Instagram Milliono में Followers हो भी जायेगा तब भी आपको Instagram से पैसे नही मिलने वाले हैं

इसके लिए आपको खुद ही Instagram पर पैसे कमाने के जरिए जानना होता है

और अगर आपके पास अधिक Followers है तो आपको बहुत बड़ी बड़ी Company वाले आपसे सम्पर्क करते हैं

क्योंकि उन्हें अपनी Advertising करने के लिए अधिकतर Followers वाले Users की जरूरत पड़ता है ताकि उनका Ads को अधिक लोग देख सके।

इसलिए अगर आप किसी Company की Ads करने के लिए मान जाते हैं

तो इनके बदले में आपको उन कंपनियो के तरफ से लाखों रुपए मिल सकते हैं

इसलिए अगर आपके पास instagram पर अधिक Followers है तो आप इस तरीके से पैसे Earn कर सकते हैं

इसके अलावा जब आपके पास लाखो मिलियनो में फॉलोवर्स होंगे

तो आपको छोटे मोटे Users अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को Promote करवाने के लिए पैसे देने के तैयार होते हैं

और जब आप इन लोगों का Offer स्वीकार कर लेते हैं तो इसके बदले में आपको रोज का हजारों रुपए मिलने लगेगें

और ऐसे कर करके आप महीनो का 30000 से 50000 per/month कमा सकते हैं

तो अगर आपके पास भी 15 से 20 लाख से अधिक Followers है तो आप भी इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं

Instagram 1 million followers income India in hindi ?

यदि आप जानना चाहते हैं कि हमारे Instagram पर 1 million followers है

और india में इतने Followers पर कितना income Earn कर सकते हैं

Instagram 1 Million Followers income in india

तो हम आपको बता दें कि Instagram 1 million followers income india in hindi – ₹1.2 Lakh/Per post या 51590₹ Per pos

यानि जब instagram पर आपकी 1 million followers हो जाते हैं

तो आप instagram पर 1.2 लाख हर एक Post पर पैसे कमा सकते हैं

और कभी कभी Instagram पर 1 million Followers पर $670 per post पर मिलते हैं

और inda में $670 का 51590 रूपये हर Post पर मिलेंगे

इसके अलावा जब आपकी Instagram पर 100,000 followers है

तो आपको India में 1500₹ Per Post पर Income कर सकते हैं

या अगर आपके Instagram पर 10,000 भी Followers है तो भी income earn कर सकते हैं

क्योंकि India में इंस्टाग्राम पर 10k followers पर आपको कम से कम 5000 से 6000₹ Per Post मिलते हैं

तो अगर आपके भी Instagram पर 1 Million या हजारों लाखो में भी फॉलोवर्स है तब भी आप पैसे कमा सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी – Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते हैं – अच्छा लगा होगा 

और यदि इससे संबंधित कोई भी Doubt हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

2 thoughts on “instagram par kitne followers par paise milte hai

  • Nice Article ……‎😃💁

    aapne bahut he acha article likha hai …

    Thanks for the good information ….

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: