Instagram (इंस्टाग्राम)

Instagram par kitne followers hone par paise dete hai in hindi

Instagram par kitne followers hone par paise dete hai। दोस्तो instagram पर कितने followers होने पर पैसे मिलते है

तो इसे बताने से हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नही देता है।

लेकिन आपने कई लोगो को कहते हुए सुना होगा की आपके पास इंस्टाग्राम पर 10000 या इस से अधिक फॉलोअर होने चाहिए तभी आप पैसे कमा सकते हैं

तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये जरुरी नहीं कि आपके पास ज्यादा फोलोअर्स होंगे

तभी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं

अगर आप के पास यदि 500 फॉलोअर भी है तब भी अप पैसे कमा सकते हैं वो कैसे कमा सकते हैं

वही हम आपको इस Post के माध्यम से बताने वाले है

तो इसके लिए बस आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अपनी सवालो का जवाब जान पाएंगे

Instagram par kitne followers hone par paise dete hai

instagram par kitne followers hone
instagram par kitne followers hone par paise milte hai

दोस्तो जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि Instagram आपको कभी पैसा नहीं देता।

अगर आपके Instagram पर Followers अधिक हैं तो आपसे Brands वाले संपर्क करेंगे।

वे अपने Brand के प्रमोशन के लिए आपको Pay करंगे जिसके बदले में आपको उनके ब्रांड से जुडी कोई वीडियो या इमेज(जैसे ब्रांड वाले कहेंगे) बना कर

अपने प्रोफाइल पर लगा कर अपने Bio में उसका लिंक देना होता है।

जिससे कि आपको बड़े बड़े कम्पनी आपके कॉन्टेक्ट करके अपनी ब्रांड को आपसे promote करवा कर इसके बदले में आपको पैसे दिए जाते है

और इस तरह से लोग instagram के through अच्छी खासी पैसे भी कमाते है 

और जब आपके पास बहुत ज्यादा फोलोवेर हो जाते है तो आपको कहीं जाने कि जरूरत नहीं होती है

कंपनिया आपको खुद पैसे देती है पोस्ट करवाने के.जैसा कि मैं बता दूँ इन्स्टाग्राम आपको कोई पैसा नहीं देती है

अगर आपके कम फोलोवर है मतबा 1000 के लगभग तो आप किसी से वेबसाइट से इन्फुलान्सर ज्वाइन कर सकते हैं

मतलब किसी स्पोंसर वाले वेबसाइट से स्पोंसरशिप ले सकते हैं. 

( इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं? )

इसके अलावा जब आपके instagram पर 1000 followers होते है तो आपको कम से कम 10k से 15k तक पैसे मिलते है 

इंस्टाग्राम पर 1k, 10k, 100k या 1M followers पर कितने पैसा देता है ?

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि Instagram पर जितना ज्यादा Followers होंगे उतने अधिक पैसे मिलते हैं

जैसे कि अगर आपकी Instagram पर 1k से 10k Followers है

तो आपको इसी के अनुसार Ads, Promotion के लिए, दूसरों का Account promote करने के बदलें में आपको कम से कम 10,000 से 15,000 रूपये  मिलते हैं

और अगर आपकी Followers 10k से 50k के बीच है

तो आपको इन सभी कम्पनी के तरफ से ₹30 से ₹40 हजार तक मिल जाते है

और यदि आपकी Instagram पर 50k से अधिक Followers है

तो आपको कम से कम ₹50 से ₹70 हजार रूपए मिलते हैं

अब यदि आपकी Instagram पे 100k + followers है तो आपको बहुत ही बड़े बड़े कंपनियों

जैसे Amazon, Flipkart, Meesho, Shopee, Vivo Mobile, Realme, Adidas, Puma और

इसके अलावा ओर भी कई सारे Company अपनी Brnad या ads को Promote करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे

वे अपने Brand के Promotion के लिए आपको लाखो रुपए देने के तैयार होते हैं

जिसके बदलें में आपको बस उनके Brand से जुड़े कोई वीडियो या इमेज को अपनी Instagram I’d की Profile पर लगा देना

और अपनी Description/Bio में उन Product का लिंक डान लेना है

और इस तरह से आप रोजाना कम से कम 1 Company का भी promote करते हैं

तो भी आप रोजाना Instagram से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये ( Instagram par kitne followers hone par paise dete hai in hindi ) जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे कॉमेंट में बताना ना भूलें

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

One thought on “Instagram par kitne followers hone par paise dete hai in hindi

  • Its_saruk_king_up_7x

    Its_saruk_king

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: