Instagram पर खुद को Unblock कैसे करे ?
दोस्तो अगर आपको किसी ने Instagram पर Block कर दिया है तो कैसे खुद को Unblock कर सकते है
वैसे तो Block करने के बहुत से कारण हो सकते है
लेकिन ज्यादातर लोग आपको Block इसलिए करते है कि आपके उनके Id पर गलत Message भेज देते है
या उन्हे ज्यादा परेशान करते है तब वो आपके इंस्टाग्राम Id को Block कर देता है
फिर आप सोचते हैं कि कैसे खुद को Unblock करे तो अब से आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है
क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसी तरीका बताने वाले है
जिसकी मदद से अगर किसी ने Block भी कर देता है तो आप 1 मिनट में खुद को Unblock कर सकते है
इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना है ताकि आप अच्छे से समझ पाए
Instagram पर खुद को Unblock कैसे करे ?
अगर आप Instagram पर खुद को Unblock करना चाहते हैं
तो इसके लिए हम कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram app open कर लेना है
Step 2 :- Profile पर Hold करके रखे
इसके बाद profile मे जाके अपने Profile पर Hold करके रखना है
Step 3 :- Add Account पर Click करे
Profile पे Hold करके रखने के बाद आपको नीचे में Add Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 4 :- नया Account बना ले
यहां तक आपको एक नया अकाउंट बना लेना है यानि आपको किसी भी नाम से दूसरी id Create कर लेना है
Step 5 :- Instagram Home page मे जाए
अब आपको अपने Instagram के Home page में जाना है
Step 6 :- Message पर Click करे
जैसे ही Insta Home page में जायेंगें आपको उपर मे Message का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 7 :- Pencil icon 📝 पर Click करे
Message में आने के बाद आपको फिर से उपर मे pencil 📝 Type का एक Option दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 8 :- Block की हुई Account Search करे
अब आपको यहां पर उस id को Search कर लेना है जिसने आपके id को Block किया है
Step 9 :- Block Id पर Chat कर लेना है
यहां पर आपको एक trick अपनाना है आपको बस दोनो id को add कर देना है
यानि आपके जो भी account को Block किया था उस id को और जिसने आपकी Id को Block किया है
उन दोनो का और अपना id का एक Chat Group बना लेना है
फिर इसके बाद अपना पुराना वाला Id को Open करके अपना Message icon में आ जाना है फिर यहां पर जो भी Group Create किए हैं
वो Show हो जायेगा उसमे आपको Request का Message भेज कर Send कर देना है
फिर इसके बाद अगर आपके Request Message को स्वीकार कर लेता है
तो समझ लीजिए आपका Id Unblock कर दिया गया है
इसे भी पढ़े :- Instagram Ads Run कैसे करें?
और इस तरह से आपको भी किसी ने Block कर दिया हो तो आसानी खुद को Unblock कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं हमारे इस पोस्ट के जरिए बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी
इससे संबंधित अगर कोई भी सवाल हो हमे Comment में बताना ना भूले।
Sakshi_8288 is my Instagram id is blocked me to my account is unblock me
My Instagram id name is
Mr_Ankit_jangid_85606