instagram par gift message kaise bheje। Step By Step जाने?

instagram par gift message kaise bheje। दोस्तो किसी को भी Instagram पर Message करते होंगे तो आप सिर्फ Simple सा message भेज देते होंगे पर Instagram पर एक New Features आया है जिसमें आप अपनी Message को Gift में भेज सकते हैं और इस Features के जरिए आप किसी को भी Birthday Wishes भी कुछ अलग तरीके से लिखकर भेज सकते हैं या अगर आप अपनी Girlfriend के साथ chatting करेंगे तो आपको यहां पर Love 💕 वाली Message भेज सकते हैं

तो अगर आप भी Instagram पर अपने Girfriend/ boyfriend से Chating करते है और आप Gift वाली message भेजना चाहते तो कैसे भेज सकते हैं वही हम आपको इस Post में बताने वाले है इसके अलावा हम ये भी बताने वाले है कि अगर आपके Instagram मे Gift वाली message नही show हो रहा है तो कैसे आप Gift message भेजने वाली ऑप्शन ला सकते हैं

तो इसके लिए बस आपको इस Post को पूरा अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे

instagram par gift message kaise bheje?

instagram par gift message kaise bheje

दोस्तो Instagram पर Gift वाली message को भेजने से पहले आपको अपनी Instagram I’d को Update कर लेना है

जिससे कि आपके Instagram account में Gift वाली message option आ जाए

तो Instagram पर gift message भेजने के लिए हम आपको कुछ Steps की Help से जानेंगे 

instagram gift message kaise bheje

Step 1 :- Instagram Open करे

instagram पर gift message भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Instagram Open कर लेना है 

instagram par gift message kaise bheje

Step 2 :- Message icon में जाए

इसके बाद आपके Instagram Home page पे Message icon का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

instagram par gift message kaise bheje

Step 3 :- कोई भी Chat Select करे

अब यहां से कोई भी Chat को Select कर लेना है 

instagram gift message kaise bheje

Step 4 :- message type करके Search पे Click करे

Chat Select करने के बाद आपको यहां पर जो भी Message भेजना चाहते हैं

वो Message को सिर्फ लिख लेना है पर Send नही करना है

क्योंकि हमे तो Gift में message भेजना है तो आपको Left side में Search icon का ऑप्शन मिलेगा उसपर Click कर लेना है 

instagram par gift message kaise bheje

Step 5 :- यहां से Gift वाली Message पर Click कर दे

और जैसे ही आप Search icon पे Click करेंगे तो आपको Gift message Show हो जायेगा

इस Gift पे जैसे ही Click करेंगे तो आपका Message gift में भेजा जाएगा 

Instagram par gift message kaise bheje

Step 6 :- इस तरीके से Gift message भेज सकते हैं

यानी कि आप जो भी message भेजना चाहते हैं वो Message type करके Search पे क्लिक करते है

ऊपर में Gift type का Show होगा उसपे क्लिक करके आप Instagram पर Gift message भेज सकते हैं 

और इस तरीके से आप आसानी से Instagram पर Gift message भेज सकते हैं 

instagram पर Gift message नही Show हो रहा है क्या करे?

instagram gift message enable kaise kare

दोस्तो यदि आपके भी Instagram में Gift message नही Show हो रहा है यानि कि Gift वाली Option नही मिला है

तो Instagram पर Gift message वाली ऑप्शन लाने के लिए हम आपको ऐसे 2 तरीका बता रहा हूं

जिससे कि आपके Instagram पर Gift message आ जायेंगें

तो सबसे पहला तरीका है कि आपको अपनी Instagram पर Gift message वाली option लाने के लिए आपको बस अपनी Instagram App को Update कर लेना है

और फिर भी आपको Gift message भेजने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है

तो इसके लिए सबसे पहले अपनी Instagram App Open कर लेना है

इसके बाद आपको अपनी Profile में जाके 3 dot का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

Instagram gift message enable kare

अब यहां पर आपको Settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है 

instagram gift message

जिसके बाद आपको नीचे में Help का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके Report a problem पे Click कर लेना है 

Instagram gift message bheje

जैसे ही Report a problem पर Click करेंगे तो आपको Report problem without shaking का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर लेना है और यहां से आपको Don’t include and continue पे Click कर देना है 

अब यहां पर आपको Gift message वाली Option नही मिला है इसके लिए आपको कुछ Line लिख लेना है और Report कर देना है 

 

जैसे कि आपको Report s problem में सबसे पहले 

Dear Instagram team,

Gift message Otpion not showing my Instagram account

So please solve this problem लिखकर नीचे  Screenshot पे क्लिक करके Chatting में जाके एक Screenshot ले लेना है और ऊपर Send पे क्लिक कर लेना है 

instagram gift message kaise bheje

जिसके बाद आपको 48 घंटे तक Wait कर लेना है फिर इसके बाद Instagram App को Update कर देना है

इसके बाद आपके Instagram app में Gift वाली message Option मिल जायेगा  

इसे भी पढ़े :- 

तो जैसे कि हमने लिखे है वैसे ही आप भी इस Line को Copy करके लिख सकते है

और Instagram team को Report कर सकते हैं इससे Instagram की team जल्द से जल्द आपके

Instagram पर।Gift message भेजने वाली ऑप्शन दे देंगे

और इस तरह से आप आसानी से Instagram पर Gift message वाली ऑप्शन लाकर अपने gf/bf से Chatting करके इंप्रेस कर सकते हैं

और जब आप इस तरीके से Gift वाली मैसेज को भेज सकते हैं 

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी

और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूलें।

Ashish

Hello Friends, मेरा नाम Ashish है मैं इस Blog पर लोगो को कुछ नया सिखाना चाहता हु | मैं यहाँ पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करना चाहता हु जो लोगो के काम आये, आपके सभी प्रॉब्लम आसानी से Solve हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: