Instagram पर Follow Request कैसे भेजे ।
दोस्तो अगर आप भी Instagram पर Follow Request भेजना चाहते हैं तो कैसे भेज सकते है
वही हम इस पोस्ट में बताने वाले है जिससे आप 1 मिनट में Instagram पर किसी को भी Follow Request भेज सकते है
इसके अलावा हम ये भी जानेंगे कि जितने भी Follow Request भेजे होंगे उस में से किस किस ने Follow Request accept किया है
और किन लोगो ने Friends Request accept नही किया है
तो इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़ना है तभी आप अच्छे से समझ पायेंगे
Instagram पर Follow Request कैसे भेजे ?
अगर आप Instagram पर किसी को Follow/Friend Request भेजना चाहते हैं
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
इसके बाद आप जिसको भी Friend Request भेजना चाहते हैं उस I’d में जाए
और जानकारी के लिए बता दें कि जिसको भी आप Friend Request भेज रहे हैं उसका Instagram Account Private है फिर भी आप उसपे भी Friends Request भेज सकते है
इसलिए जिसको भी Friends Request भेजना चाहते हैं उसके I’d में जाके नीचे में Follow का Option मिल जायेगा उस पर Click करके Follow कर लेना है
फिर यहां से उस I’d पर Follow Request चला जायेगा
और इस तरीके से आप भी 1 मिनट में किसी को भी Friend Request भेज सकते है
Instagram पर Request accept कैसे करे ?
यदि Instagram पर किसी ने आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजता हैं और उस Request को Accept करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Open कर लेना है
इसके बाद आपको Instagram Home page के Right side में Heart Icon❤️ का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
फिर यहां पर आपको सभी Follow Request का Notification मिल जायेगा
और यहां से जिसका भी Follow Request accept करना चाहते हैं उसपे Click करके उन लोगो का Friend Request accept कर लेना है
इस तरह से आप आसानी से किसी को भी Friend Request accept कर सकते है
How to see sent Request List on Instagram ?
अगर आप अपना Follow Request देखना चाहते हैं यानि आपने अभी तक किन किन लोगो को Friend Request भेजे होंगे
और यदि आप जानना चाहते हैं अभी तक जिस जिस को Friend Request भेजे है उस में से किन लोगो ने Accept किया है
तो इस सभी को पता करने के लिए हम यहां पर कुछ Steps की सहायता से जानेंगे
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आपको अपने Instagram App Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाके 3 Line पर Click करे
इसके बाद आपको अपने Profile में जाके उपर में 3 Line पर Click कर लेना है
Step 3 :- Settings में जाए
अब यहां पर आपको Settings का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 4 :- Security Option पे Click करे
Settings में आने के बाद Security Option दिख जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
Step 5 :- Access Data पर Click करे
फिर यहां पर नीचे मे Access Data का Opion मिलेगा उसपे Click कर लेना है
Step 6 :- Current Follow Request पे Click करे
जैसे ही Access Data पर Click करेंगे तो आपको यहां पर बहुत सारे Option दिखेगा
अब थोड़ा सा Scroll करके Current Follow Request का Option मिल जायेगा उस पर Click कर लेना है
Step 7 :- यहां से Request List Check कर ले
Current Follow Request पर Click करने के बाद यहां पर वो सभी Instagram की I’d show हो जाएगा जो आपने कभी न कभी Follow Request भेजे होंगे
इन में से जिसका भी I’d को देखना चाहते हैं कि उसने आपको Follow Request accept किया है या नही।
तो आप उन सभी Instagram account में से किसी पर भी Click करके देख सकते है क्या Friends Accept किया है
«Read More Article»
Instagram Call History Delete कैसे करे ?
इस तरीके से आप भी चुटकियों में Friends Request लिस्ट पता कर सकते है
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छा लगा होगा
और यदि इससे संबंधित कोई भी Problem हो हमे Comment में बताना ना भूले।